दुनिया का ये सबसे ऊंचा और लंबा कांच का पुल अजूबे से कम नहीं है!
चीन ने दुनिया के सबसे ऊंचे और लंबे कांच के पुल का उद्घाटन किया है, अपनी बेहतरीन इंजीनियरिंग के लिए चर्चा में आए इस ब्रिज पर जाने वाले पर्यटकों को ताउम्र न भूलने वाला अनुभव होता है, जानिए खासियतें.
-
Total Shares
दुनिया की सबसे लंबी और बड़ी द ग्रेट वॉल ऑफ चाइना के लिए चर्चित चीन ने एक और कारनामा कर दिखाया है. चीन ने दुनिया के सबसे ऊंचे और लंबे कांच के पुल का निर्माण किया है. चीन के इस ब्रिज को इंजीनियरिंग का अद्भुत नमूना माना जा रहा है. पूरी तरह पारदर्शी कांच के तले से बना यह अनोखा पुल 20 अगस्त को आम लोगों के लिए खोला गया है.
चीन के हुनान प्रांत के झांगजियाजी में जिन दो पहाड़ियों को जोड़ते हुए ये कांच का पुल बनाया गया है उनका नाम अवतार है. यहीं पर चर्चित हॉलीवुड फिल्म अवतार की शूटिंग हुई थी. आइए जानें इस अद्भुत पुल की खासियतें.
जानिए चीन के अद्भुत कांच के पुल की खासियतें:
चीन के इस कांच के पुल की लंबाई 1410 फीट (430 मीटर) है. यह पुल 99 ट्रिपल लेयर शीशे के पैनल से बना है और इस पुल से लोग खाई में झांक सकते हैं. इस पुल का डिजाइन तैयार किया है इजराइली आर्किटेक्ट हाइम डोटान ने.
यह भी पढ़ें: चीन का एक और धमाका, बना रहा है अपने लिए नया सूरज
चीन ने किया दुनिया के सबसे लंबे और ऊंचे कांच के पुल का उद्घाटन |
घाटी से करीब 1000 फीट (300 मीटर) की ऊंचाई पर झूलते इस पारदर्शी कांच के पुल पर खड़े होकर ऐसा लगता है कि जैसे आप हजारों फीट की ऊंचाई पर खाई के ऊपर खड़े हों. 6 मीटर (20 फीट) चौड़े इस पुल को वैसे तो पैदल यात्रा के लिए बनाया गया है लेकिन पिछले महीने इसकी सुरक्षा जांच के दौरान चीनी अधिकारियों ने इस पर लोगों से भरी एक एसयूवी भी दौड़ाई थी.
कांच के इस पुल को घाटी से 1000 फीट की ऊंचाई पर बनाया गया है |
इतना ही नहीं इस पुल की मजबूती को दर्शाने के लिए चीनी अधिकारियों ने इस पुल पर कई हथौड़ों से एक साथ वार किया लेकिन इस पर कोई असर नहीं हुआ, जोकि दिखाता है कि पुल कितना मजबूत है और इसकी सुरक्षा के प्रति यहां आने वाले पर्यटक निश्चिंत हो सकते हैं.
इस पुल की लंबाई 1410 फीट है और इसे बनाने में 22 करोड़ रुपये लगे हैं |
कांच के ब्रिज पर चलते हुए पहाड़ियों को पार करना चीन में इस समय क्रेज बन गया है और वहां जाने वाले लोगों द्वारा कांच के पुल पर ली गई सेल्फी की तस्वीरों से वहां की सोशल साइट्स भरी पड़ी हैं.
यह भी पढ़ें: अब आपके शरीर की गंध से मरेंगे मच्छर, जानिए कैसे?
इस ब्रिज की मजबूती जांचने के लिए इस पर लोगों से भरी एसयूवी दौड़ाकर इसका टेस्ट किया गया |
अब आप ये भी जान लीजिए कि इस पुल को बनाने में भारीभरकम लागत आई है. इस पुल को बनाने में 34 लाख डॉलर (22 करोड़ रुपये) खर्च हुए हैं. इस पुल पर एक दिन में 8 हजार पर्यटकों को जाने की अनुमति है.
यहां तक कि इसकी मजबूती हथौड़े से चोट करके भी चेक की गई |
तो अगर आप भी है एडवेंचर के शौकीन तो चीन के कांच के ब्रिज से अच्छी जगह आपके लिए कोई नहीं हो सकती है. इस पुल पर चलने का सफर आपके लिए हमेशा यादगार रहेगा!
इस ब्रिज पर हर दिन 8 हजार विजिटर्स को जाने की अनुमति है |
आपकी राय