शरद यादव की पुत्री ने कहा- अगर रंग साफ न हो तो नहीं मिलता अच्छा वर
संसद में इंश्योरेंस पर चल रही बहस के दौरान जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने महिलाओं की त्वचा के रंग और उनके शरीर के आकार पर टिप्पणी कर दी.
-
Total Shares
संसद में इंश्योरेंस पर चल रही बहस के दौरान जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने महिलाओं की त्वचा के रंग और उनके शरीर के आकार पर टिप्पणी कर दी. इस पर खासा विवाद खड़ा हो गया. बाद में शरद यादव ने हमारे सहयोगी चैनल हैडलाइन्स टुड़े के मैनेजिंग एडिटर राहुल कंवल से खास बातचीत में सफाई देते हुए कहा कि उनका मकसद महिलाओं की भावनाओं को ठेस पंहुचाना नहीं था. बल्कि वे अंग्रेजों की सोच और आज के युवकों की सोच के विषय में बात कर रहे थे. इसी दौरान शरद यादव की पुत्री सुहासिनी बुंदेला ने भी अपने पिता के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि अगर उनका रंग भी साफ नहीं होता तो उन्हें भी अच्छा वर मिलने में परेशानी होती. सुनिए इस वीडियो में. क्या कहा शरद यादव और उनकी पुत्री ने-
आपकी राय