New

होम -> सिनेमा

 |  3-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 24 फरवरी, 2019 11:03 AM
बिजय कुमार
बिजय कुमार
  @bijaykumar80
  • Total Shares

बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी अब हमारे बीच नहीं रहीं. आज उनकी मौत को एक साल हो चुका है. लेकिन वो अपनी फिल्मों के माध्यम से सदा लोगों के दिलों पर राज करती रहेंगी. पिछले साल उनका दुबई में निधन हो गया था. उनकी मृत्यु के वक्त उनके पति बोनी कपूर और बेटी खुशी उनके साथ थीं. उनकी मौत कार्डिएक अरेस्ट की वजह से हुई थी. बता दें कि वो परिवार के साथ दुबई में एक शादी में शामिल होने के लिए गई थीं. उनकी बड़ी बेटी जाह्नवी उनके साथ दुबई नहीं जा सकीं थीं क्योंकि वो अपनी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. पिछले साल इस खबर के फैलते ही पूरा भारत शोक में डूब गया था. 

श्रीदेवी, फिल्म, बॉलीवुड, मौत अपने शानदार अभिनय के लिए बॉलीवुड हमेशा श्रीदेवी को याद रखेगा

बात श्रीदेवी के अभिनय कि करें तो वो पहली अभिनेत्री मानी जाती हैं जिन्होंने बॉलीवुड में अपना मुकाम तबके हीरो के बराबर रखा था. अपने बेहतरीन अभिनय और चुलबुले अंदाज से वो लोगों का दिल जीत लेती थीं साथ ही नृत्य में भी वो किसी से पीछे नहीं थीं. लगभग हर तरह के किरदार में फिट बैठने वाली श्रीदेवी ने बॉलीवुड में बतौर अभिनेत्री फिल्म "सोलवा सावन" से अपना डेब्यू किया. बॉलीवुड के अपने लगभग चार दशक के कार्यकाल में वो शादी के बाद करीब 15 साल तक फिल्मों से दूर रहीं. लेकिन जब उन्होंने इंग्लिश विंग्लिश से साल 2012 में वापसी की तो वो फिल्म भी लोगों को खूब पसंद आयी. इसके लिए उन्हें पुरस्कार भी दिया गया था. श्रीदेवी को वर्ष 2013 में पदम् श्री से भी नवाजा जा चुका है.

श्रीदेवी, फिल्म, बॉलीवुड, मौतश्रीदेवी की मौत से देश का प्रत्येक नागरिक दुखी है

आईये नजर डालते है उनकी कुछ यादगार फिल्मों पर...

हिम्मतवाला (1983)

मवाली (1983)

तोहफा (1984)

मि. इंडिया (1987)

चांदनी (1989)

सदमा (1983)

नगीना (1986)

राम अवतार (1988)

चालबाज़ (1989)

लम्हे (1991)

खुदा गवाह (1992)

गुमराह (1993)

जुदाई (1997)

इंग्लिश विंग्लिश (2012)

उनकी आखिरी फिल्म मॉम (2017) है.

श्रीदेवी, फिल्म, बॉलीवुड, मौतलाखों दिलों पर राज करती थीं श्रीदेवी

श्रीदेवी पर फिल्माए गए कुछ सुपरहिट गाने...

मेरे हाथों में - फिल्म चांदनी

मोरनी बागां में - फिल्म लम्हे

मैं तेरी दुश्मन - फिल्म नगीना

हवा हवाई - फिल्म मिस्टर इंडिया

काटे नहीं कटते - फिल्म मिस्टर इंडिया

नैनों में सपना - फिल्म हिम्मतवाला

न जाने कहां से आई है - फिल्म चालबाज

हर किसी को नहीं मिलता - फिल्म जांबाज

कभी मैं कहूं - फिल्म लम्हे

लड़की अकेली तू भी अकेला - फिल्म वक़्त की आवाज़

नवराई माझी - फिल्म इंग्लिश विंग्लिश

श्रीदेवी, फिल्म, बॉलीवुड, मौतश्रीदेवी की मौत कई मायनों में बॉलीवुड के लिए बड़ी क्षति है

श्रीदेवी के कुछ मशहूर डॉयलोग्स....

गलत और बहुत गलत में से चुनना हो तो आप क्या चुनेंगे? (फिल्म- मॉम)

मर्द खाना बनाये तो कला है... औरत बनाये तो उसका फ़र्ज़ है (फिल्म- इंग्लिश विंग्लिश)

प्यार एक जज़्बात है जो किया नहीं जाता... यह इत्तेफ़ाक़ से हो जाता है (फिल्म- राम अवतार)

तुझे तो मैं आल इंडिया स्टार बनकर दिखाऊँगी  (फिल्म- चालबाज़)

जीवन के किस मोड़ पे, कब कोई मिल जाये, कौन कह सकता है ( फिल्म- चांदनी)

मैं मदिरा नहीं पीती जी (फिल्म- चालबाज़)

सवाल के जवाब में सवाल नहीं किया जाता  (फिल्म- लम्हे)

श्रीदेवी के जुड़वाँ किरदार वाली कुछ दमदार फ़िल्में....

चालबाज़ (1989)

बंजारन (1991)

लम्हे (1991)

खुदा गवाह (1992)

गुरुदेव (1993)

ये भी पढ़ें -

श्रीदेवी के निधन पर कांग्रेस पार्टी का राजनीति करना दुर्भाग्यपूर्ण

दुर्भाग्य! उनकी मृत्यु की ख़बर, अफ़वाह नहीं है

श्रीदेवी के दिल ने उन्हें क्यों नहीं संभलने दिया

लेखक

बिजय कुमार बिजय कुमार @bijaykumar80

लेखक आजतक में प्रोड्यूसर हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय