Corona से कदमताल करते हुए अक्षय ने 'Bell Bottom' को विस्तार दे दिया है!
कोरोना (Corona) के इस दौर में जब बॉलीवुड (Bollywood) बंद पड़ा हो अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का अपनी फिल्म बेल बॉटम (Bell Bottom) के लिए यूके (UK) जाना इसलिए भी अहम है क्योंकि आने वाले वक़्त में जहां एक तरफ फैंस को कुछ बेहतर देखने को मिलेगा तो वहीं इंडस्ट्री से जुड़े जो लोग बेरोजगार (Unemployment) बैठे थे उन्हें भी काम मिलेगा.
-
Total Shares
कोरोना वायरस (Coronavirus) के इस दौर में गुजरा तीन महीना जटिलताओं से भरा रहा. तमाम सेक्टर्स की तरह कोरोना ने बॉलीवुड (Bollywood) की भी कमर तोड़ दी है. महामारी के कारण जो नुकसान हुआ, उसपर इंडस्ट्री के दिग्गजों का यही कहना है कि इससे उभर पाने में बॉलीवुड को अभी लंबा वक्त लगेगा. जैसे हालात हैं इंडस्ट्री में कम ही ऐसे लोग हैं जो आगे कुछ नया करने के बारे में सोच रहे हैं. एक तरफ ये तमाम बातें हैं दूसरी तरफ़ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) हैं जिनकी 'बेल बॉटम' (Bell Bottom) को विस्तार का मौका मिला है. ख़बर है कि भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए फ़िल्म के सभी कलाकार, निर्माता और निर्देशक शूटिंग के लिए यूके (UK) जाने की तैयारी में लग गए हैं.
कोरोना के इस दौर में अपनी फिल्म बेल बॉटम के जरिये अक्षय ने फैंस के दिल की दड़कन बढ़ा दी है
फ़िल्म से जुड़े लोगों कि मानें तो अगस्त के महीने से फ़िल्म का पहला शेड्यूल शुरू होने जा रहा है. निर्माता निर्देशक द्वारा यूके जाने का फैसला यूं ही नहीं लिया गया है इसके पीछे एक मुकम्मल वजह है. बता दें कि 'बेल बॉटम' एक पीरियड ड्रामा फ़िल्म है जो जब शुरू हुई तो कास्ट और क्रू को तमाम सहूलियतें मिलीं मगर लॉकडाउन के बाद हालात बदल गए और सरकार ने दिशा निर्देश इतने ज्यादा जटिल कर दिए हैं कि फ़िल्म से जुड़े सभी लोगों को इससे खासी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है.
फ़िल्म में अक्षय कुमार, वाणी कपूर, हुमा कुरैशी और लारा दत्ता है., फ़िल्म को रंजीत एम तिवारी निर्देशित कर रहे हैं. निर्देशक के विषय में कहा जाता है कि उनका काम ऐसा है कि बोरिंग से बोरिंग सब्जेक्ट में भी वो जान फूंक देते हैं और शायद यही काबिलियत वो कारण है जिसके चलते उन्हें हम 'लखनऊ सेंट्रल' में देख चुके हैं जहां फ़िल्म की समीक्षकों ने जबरदस्त तारीफ की थी.
Looking forward to doing what we do best! Time we get back to work! #Bellbottom to go on floors next month @vashubhagnani @vaaniofficial @humasqureshi @LaraDutta @ranjit_tiwari @jackkybhagnani @honeybhagnani @monishaadvani @madhubhojwani @nikkhiladvani @EmmayEntertain @poojafilms pic.twitter.com/QmqTLFtnG3
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 6, 2020
बात अगर अक्षय की इस फ़िल्म 'बेल बॉटम' की हो तो कहानी की हो तो फ़िल्म एक पीरियड थ्रिलर फिल्म है जिसका बैक ड्राप 1980 का समय है और इसमें एक ऐसे हीरो को दर्शाया गया है जिसे हमने अपनी व्यस्ताओं के चलते भुला दिया गया है. फ़िल्म में वाणी फीमेल लीड हैं जिन्हें हम अक्षय कुमार के अपोजिट देखेंगे.
FILMING TO BEGIN... #BellBottom will begin filming in Aug 2020 in #UK... Will be the first *Hindi film* to commence shooting at an international destination, after the #lockdown... Stars #AkshayKumar, #VaaniKapoor, #HumaQureshi and #LaraDutta... Directed by Ranjit M Tewari. pic.twitter.com/Oms3TLMln0
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 6, 2020
फ़िल्म आने में अभी वक़्त है मगर फ़िल्म को लेकर जो रुझान सोशल मीडिया पर दिख रहे हैं वो खासे दिलचस्प हैं. तमाम ऐसे यूजर्स हैं जिनका कहना है कि अक्षय कुमार के कारण इस फ़िल्म में कुछ वैसे ही धमाकेदार सीन्स होंगे जिन्हें हम पहले अक्षय की ही मूवी एयरलिफ्ट में देख चुके हैं.
#BellBottom giving me Airlift kinda vibes..I strongly believe this one will be one of the best films of Akshay Kumar's career pic.twitter.com/QpqogqjmhC
— Ujjwal (@ujjwalanand007) July 6, 2020
फिल्म को लेकर जिस हिसाब से कयास लगाए जा रहे हैं और जैसे ये फिल्म लॉकडाउन के बाद शुरू हुई है. फैंस और समीक्षक दोनों ही इसे एक एक अच्छी शुरुआत मानते हैं. कोरोना काल में जिस तरफ ये फिल्म शूट हुई है साथ ही जिस प्रकार क्रू ने यूके जाने का प्लान बनाया है साफ़ है कि इंडस्ट्री पीएम मोदी की उस बात को अमली जामा पहना रही है जिसमें कहा गया था कि अब हमें कोरोना को साथ लेकर ही जीना होगा.
गौरतलब है कि अक्षय की फिल्मों की यूएसपी ही फिल्म में अक्षय का होना होती है इसलिए कहा जा रहा है कि चाहे OTT प्लेटफॉर्म हों या फिर बड़ा पर्दा फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई करेगी. खैर, ये तमाम बातें अभी कयास भर हैं. फिल्म हिट रहती है या फ्लॉप होती है सारे सवालों के जवाब वक़्त की गर्त में हैं.
फिलहाल बंद पड़ी इंडस्ट्री का फिर से शुरू होना इसलिए भी एक अच्छी पहल मानी जा सकती है क्योंकि तमाम लोग थे जो बेरोजगार थे और जबकि काम फिर से शुरू हुआ है तो किसी के आए हों या न आएं हों इनके तो अच्छे दिन आ ही गए हैं.
ये भी पढ़ें -
Galwan valley clash movie: गलवान के महावीरों की गाथा बड़े पर्दे ला रहे हैं अजय देवगन
क्या शेखर सुमन सुशांत सिंह राजपूत की मौत का राजनीतिकरण करने लगे हैं?
Breathe season 2 अभिषेक बच्चन के लिए चमत्कार है, जिसे दुनिया नमस्कार करेगी
आपकी राय