AK vs AK Trailer: अनुराग कश्यप का प्रयोग खूबसूरत, अनिल कपूर का उसे निभाना और भी ज्यादा!
अनुराग कश्यप अनिल कपूर (Anurag Kashyap Anil Kapoor) की फिल्म AK VS AK का ट्रेलर रिलीज (AK VS AK Trailer Release) कर दिया गया है. 1 मिनट और 59 सेकंड के इस ट्रेलर में ऐसा बहुत कुछ है जिसके बाद ये खुद ब खुद साफ हो जाता है कि इस बार अनुराग कश्यप ने अपनी फ़िल्म के लिए बिल्कुल नई तरह का प्रयोग किया है.
-
Total Shares
सिनेमा दो तरह का होता है एक अच्छा दूसरा बुरा. इसके बीच में कुछ नहीं है. निर्देशक या एक्टर कोई भी हो सिनेमा बनाते वक्त उनका उद्देश्य बस यही रहता है कि उनका काम दर्शकों की कसौटी पर खरा उतरे और अच्छा कहलाए. निर्देशक और एक्टर के लिए भी ये आसान नहीं है. इसके लिए कड़ी मेहनत लगती है. तरह तरह के पैतरे आजमाने पड़ते हैं और कभी कभी तो पब्लिक प्लेटफॉर्म पर आकर एक दूसरे की लानत मलामत तक कर्मी पड़ती है. जी हां, एक ऐसे समय में जब सोशल मीडिया हावी हो, सिनेमा का स्वरूप बदला है और फिल्में वही हिट हैं जो सोशल मीडिया पर बज़ बनाने में कामयाब रहें. निर्देशक अनुराग कश्यप और एक्टर अनिल कपूर (Anurag Kashyap Anil Kapoor) दोनों ही सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय हैं और बहुत बेहतर ढंग से इस बात को समझते हैं. अभी बीते दिनों ही दोनों ने एक दूसरे को खूब जमकर खरी खोटी सुनाई थी बाद में पता चला दोनों ही Netflix पर जल्द ही आने वाली अपनी फिल्म AK vs Ak का प्रमोशन कर रहे हैं. फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. 1 मिनट और 59 सेकंड के इस ट्रेलर में ऐसा बहुत कुछ है जिसके बाद ये खुद ब खुद साफ हो जाता है कि इस बार अनुराग कश्यप ने अपनी फ़िल्म के लिए बिल्कुल नई तरह का प्रयोग किया है जिसके अंदर हिट होने और रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन जमा करने का पूरा पोटेंशियल है.
फिल्म AK VS AK अपने आप में एक बिलकुल नयी तरह का प्रयोग है
बात AK Vs AK के ट्रेलर की हुई है तो बता दें कि ट्रेलर की शुरुआत अनिल और अनुराग के एक सीन से होती है, जिसमें दोनों ही कलाकार एक साथ एक इंटरव्यू में मंच साझा कर रहे हैं. ट्रेलर में अनिल, अनुराग की तरफ इशारा कर उन्हें इंडस्ट्री का सबसे बड़ा फ्रॉड बताते है. इसपर अनुराग भड़क जाते हैं और उठकर अनिल के मुंह पर पानी से भरा गिलास फेंक देते हैं.
इसके बाद ट्रेलर के अगले सीन में अनुराग, अनिल से कहते हुए दिखते हैं कि, सर एक फ़िल्म की कहानी आपको सुनानी है. सोनम कपूर लापता है. आपको उसे ढूंढना है, सुबह सूरज उगने तक. इसमें जो भी होगा, असली होगा. आप उसे खोजोगे असली. जो चोट लगेगी, वो भी असली. रोओगे तो वो भी असली. हंसोगे तो वो भी... हंसी नहीं आएगी. फिल्म में ;अनुराग विलेन की भूमिका में हैं.
AK vs. AK - Iss mein jo bhi hoga, asli hoga ???? #AKVsAK @VikramMotwane @anuragkashyap72 @AnilKapoor @BoneyKapoor @HarshKapoor_ @sonamakapoor @Su4ita @AvinashSampath pic.twitter.com/8jHcSRTLNY
— Netflix India (@NetflixIndia) December 7, 2020
ट्रेलर में दिखाया गया है कि इसके बाद अनिल कपूर बड़ी ही शिद्दत से अपनी बेटी को ढूंढ रहे हैं और घायल हैं. ट्रेलर में एक सीन वो भी है जब अनिल मदद के लिए पुलिस के पास जाते हैं और अपनी बात कहते हैं. पुलिस वालों को भी यही लगता है कि अनिल एक्टिंग कर रहे हैं और वो लोग भी जमकर तालियां बजाते हैं. लेकिन सच्चाई यही है कि अनिल वाक़ई परेशान हैं और थाने पुलिस की मदद के लिए पहुंचे हैं.
अब जबकि अनुराग और अनिल की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म Ak vs Ak का ट्रेलर हमारे सामने है इसे देखते हुए इस बात की तसदीख हो जाती है कि अनुराग और अनिल ने न केवल अपनी फिल्म के लिए प्रयोग किया बल्कि उसे अमली जामा भी पहनाया.
Some FAQs about AK vs AK: - Yes, Anurag Kashyap and Anil Kapoor are playing themselves- No, it is not a mockumentary- Yes, you will hear the term "Sasta Tarantino" being said in the film
— Netflix India (@NetflixIndia) December 8, 2020
ऊपर हमने बात प्रयोग के संदर्भ में की थी और ये भी कहा था कि अब भारत में सिनेमा का स्वरूप बदला है. आज से कुछ दशकों पहले शायद ही किसी निर्माता निर्देशक ने सोचा हो कि कभी इस तरह की फ़िल्म न केवल बनेगी बल्कि उसका ट्रेलर भी रिलीज होगा और वो दर्शकों के सामने आएगी भी. अनुराग ने ये चीज कर दिखाई है.
Brother @VikramMotwane, hate to agree with @AnilKapoor here but this is not doing justice to the real narrative. Will release the Kashyap cut soon. #AKvsAK@NetflixIndia @VikramMotwane @AnilKapoor @BoneyKapoor @HarshKapoor_ @sonamakapoor @Su4ita @AvinashSampath https://t.co/H0SW9bbiCQ
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) December 7, 2020
कॉन्सेप्ट और ट्रेलर देखकर इस बात का यकीन हो जाता है कि फ़िल्म लोगों को खूब पसंद आएगी और अवश्य ही वो इसे हाथों हाथ लेंगे.
बहरहाल कई फ़िल्में हम ऐसी भी देख चुके हैं जिनका ट्रेलर तो लाजवाब था मगर जब फिल्म देखी तो खोदा पहाड़ निकली चुहिया वाली बात सही साबित होती दिखाई दी. इसलिए एक तरह से देखा जाए तो AK vs AK के ट्रेलर को देखते हुए फिल्म को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करना अभी जल्दबाजी है. हम बस केवल इंतजार ही कर सकते हैं और तभी किसी नतीजे पर पहुंच सकते हैं.
अनिल कपूर और अनुराग कश्यप की हो तो दोनों ही एक दूसरे के साथ साथ ट्वीट ट्वीट खेल रहे हैं और भरसक कोशिश में हैं कि फिल्म किसी भी सूरत में हिट हो जाए.
We are live from the press con from #AKvsAK. Keeping the best interests of the film in mind, I am releasing this trailer but this isn't what I had signed up for. It’s okay for now. But I’ll have my team release another one. The REAL trailer for Ak vs AK. https://t.co/u19VecbVIm
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) December 7, 2020
अंत में हम बस ये कहते हुए अपनी बातों को विराम देंगे कि कम ही मौके आते हैं जब इंडस्ट्री में प्रयोग किया जाता है. इस बार अनुराग कश्यप और अनिल कपूर ने किया है. जनता को फिल्म का कांसेप्ट न पसंद आए न सही मगर उन्हें इन दो काबिल लोगों की मेहनत को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.
ये भी पढ़ें -
Adipurush पर 'सॉरी' छोटी चीज़ है, रावण का महिमामंडन महंगा पड़ेगा सैफ साहब!
Aashram 3 की रिलीज को लेकर दर्शक टेंशन न लें, जो होगा अच्छा और जल्द होगा!
'रक्तांचल' के बाद 'बीहड़ का बाग़ी' डायरेक्टर रितम श्रीवास्तव OTT का भविष्य जानते हैं!
आपकी राय