Baaghi 3 movie box office collection: टाइगर श्रॉफ की कोरोना वायरस से जंग जारी है
टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) स्टारर बागी 3 (Baaghi 3) के पहले वीकेंड की कमाई (Baaghi 3 movie Box Office Collection) 50 करोड़ के पार है. भले ही भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बावजूद फैंस ने फिल्म पसंद की हो मगर फिल्म के सामने अब भी कई चुनौतियां हैं.
-
Total Shares
भारत में एक के बाद एक कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले सामने आ रहे हैं. बीमारी को लेकर गफलत कुछ इस हद तक है कि इससे संसेक्स से लेकर बॉलीवुड (Bollywood) तक कई चीजें एक साथ प्रभावित हुई हैं. कोरोना वायरस को लेकर लोगों के बीच जिस तरह का डर है, देश की सरकार भी गंभीर हुई है और इस खौफनाक बीमारी से लड़ने के लिए उसने कवायद तेज कर दी है. ये बातें अपनी जगह हैं और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के फैन अपनी जगह हैं. अहमद खान (Ahmed Khan) की टाइगर श्रॉफ स्टारर बागी 3 (Baaghi 3) अभी हाल ही में रिलीज हुई है और जिस तरह का फिल्म का वीकेंड कलेक्शन (Baaghi 3 movie Box Office Collection) है इतना तो साफ़ है कि भले ही कोरोना वायरस के अलावा 'एग्जाम सीजन' चल रहा हो मगर जो बागी सीरिज और टाइगर श्रॉफ के फैंस थे वो थियेटर में आए और फिल्म पहले हफ्ते में 50 करोड़ से ऊपर का बिजेनस करने में कामयाब रही है. बता दें कि टाइगर की फिल्म बागी ने जहां अपनी रिलीज के दिन यानी शुक्रवार को 17.50 का बिजेनस किया तो वहीं शनिवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ़्तार पकड़ी और 16.03 करोड़ का बिजनेस किया. फिल्म के लिहाज से संडे उम्मीदों भरा रहा जहां फिल्म 20.30 करोड़ का बिजेनस करने में कामयाब हुई.
बागी 3 और कोरोना वायरस के बीच फाइट जारी है उम्मीद यही है कि टाइगर जीत जाएं
अब तक फिल्म का 53.83 करोड़ का बिजनेस करना इस बात की तस्दीख कर देता है कि टाइगर श्रॉफ के फैंस उनके प्रति वफादार रहे हैं. मगर इस बात को भी खारिज नहीं किया जा सकता की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब भी चुनौतियों का सामना कर रही है.
सवाल हो सकता है कि सिर्फ 3 दिन में 53.83 करोड़ का बिजनेस देने के बावजूद आखिर ये क्यों कहा जा रहा है कि फिल्म के सामने चुनौतियों का पहाड़ है? तो बता दें कि बागी और बागी 2 की सफलता के बाद यही माना जा रहा है था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करेगी और सफलता के झंडे गाड़ेगी. लेकिन जिस तरह भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप फैला, वो दर्शक जो हफ्ते भर की थकान मिटाने के लिए बॉक्स ऑफिस का रुख करते थे उन्होंने थियेटर से दूरी बना ली है.
#Baaghi3 braves mixed reports + #CoronaVirus scare + examination period, yet fares well... Mass pockets superb, metros grow on Day 3... Third #TigerShroff movie to cross ₹ 50 cr in *opening weekend*... Fri 17.50 cr, Sat 16.03 cr, Sun 20.30 cr. Total: ₹ 53.83 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 9, 2020
गौरतलब है कि बागी सीरीज की पहली दो फिल्मों की जैसी परफॉरमेंस रही है, फिल्म के ट्रेलर के लांच के वक़्त ही ये मान लिया गया था कि फिल्म इतिहास रहेगी. लेकिन जो परिणाम फिल्म की रिलीज के बाद हमारे सामने आए हैं वो निराशाजनक हैं.
#Baaghi2 *Day 2* decline: 18.73%#Baaghi3 *Day 2* decline: 8.40%
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 8, 2020
चूंकि फिल्म ने संडे को अच्छा कारोबार किया है और निर्माता निर्देशक की झोली में 20.30 करोड़ रुपए डालने में कामयाब हुई है इसलिए होली की छुट्टी को फिल्म के लिए एक बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है. कहा जा रहा है कि होली की छुट्टी का बड़ा फायदा फिल्म को मिल सकता है और फिल्म उन दर्शकों को थियेटर में लाने में कामयाब होगी जो बागी या ये कहें कि टाइगर श्रॉफ के फैन हैं.
#Baaghi3 slows on Day 2... Single screens strong, metro multiplexes ordinary... Should witness growth on Day 3... Day 5 [#Holi] should see substantial footfalls, post noon onwards... Eyes ₹ 52 cr [+/-] weekend... Fri 17.50 cr, Sat 16.03 cr. Total: ₹ 33.53 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 8, 2020
जिक्र फिल्म की पहले हफ्ते की कमाई और टाइगर श्रॉफ के फैंस का चल रहा है तो बता दें कि फैंस में टाइगर के प्रति दीवानगी का आलम कुछ यूं है कि फैंस मास्क पहन कर थियेटर का रुख कर रहे हैं और अपने एक्शन हीरो को एक्शन करते हुए देख रहे हैं.
#Corona virus scare is real & its increasing among masses. Some exhibitors informed me that audience are seen wearing masks inside the cinema halls. #Baaghi3 is facing corona heat on Saturday as there is a drop in occupancy, upcoming releases can face the same issue this month.
— Sumit kadel (@SumitkadeI) March 7, 2020
फिल्म क्रिटिक भी इस बात को लेकर सहमत हैं कि फिल्म में हर वो एलिमेंट हैं जिसका मकसद एक दर्शक के तनाव जको कम करना और उसे मनोरंजन देना है. बता दें कि समीक्षकों द्वारा भी फिल्म को लेकर यही कहा जा रहा है कि फिल्म में टाइगर श्रॉफ किसी एक्शन हीरो की तरह एक्शन करते हुए नजर आए हैं. जबकि बात अगर रितेश देशमुख की हो तो जैसी एक्टिंग उन्होंने फिल्म में की है उन्होंने फिल्म के निर्देशक अहमद खान की उम्मीदों पर खरे उतरते हुए अपना बेस्ट दिया है.
#Baaghi3 SPECTACULAR larger than life entertainer. Boast World class action, Superb comedy,fast paced screenplay & emotions. @iTIGERSHROFF performs like a SUPER HERO. @Riteishd career best act,he is a surprise package. Ahmed Direction is brillant. Rating-⭐️⭐️⭐️⭐️#Baaghi3Review pic.twitter.com/f3jug4vYpg
— Sumit kadel (@SumitkadeI) March 6, 2020
कोरोना वायरस और एग्जाम के रूप में फिल्म के सामने चुनौतियों का पहाड़ है तो क्या हुआ? फिल्म एक अच्छा एंटरटेनमेंट पैकेज है इसलिए माना जा रहा है कि जैसे जैसे वक़्त बीतेगा फिल्म अपने निर्माता और निर्देशक की उम्मीदों पर खरी उतरेगी और खुद कोरोना वायरस को चुनौती देते हुए रिकॉर्ड तोड़ स्तर पर कमाई करेगी.
#OneWordReview...#Baaghi3: ENTERTAINER.Rating: ⭐️⭐️⭐️½Well-packaged *mass entertainer* that will roar at BO... Action is its USP and #TigerShroff, the soul, one-man army... #Riteish, #Shraddha in good form... Another HIT from #SajidNadiadwala-#AhmedKhan combo. #Baaghi3Review pic.twitter.com/cfEzTnoCtC
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 6, 2020
बहरहाल फिल्म के आने वाले वक़्त का कलेक्शन कैसा होगा? जवाब बॉक्स ऑफिस पर दर्शक खुद दे देंगे लेकिन हम कोरोना और परीक्षाओं को खारिज किसी भी सूरत में नहीं कर सकते हैं. कह सकते हैं कि अगर ये बीमारी भारत में अपनी दस्तक न देती, तो फिल्म को लेकर कहानी और नंबर दोनों ही अलग होते.
ये भी पढ़ें -
Baaghi 3 Box Office collection: टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'इन्फेक्शन' की शिकार
Thappad movie review : जोरदार है 'थप्पड़' की गहरी चोट लेकिन ट्विटर पर जारी है #BoycottThappad
Baaghi 3 movie review: टाइगर श्रॉफ का एक्शन धमाकेदार है, बस खतरा Coronavirus है
आपकी राय