शोले और गदर की कमाई के आगे बाहुबली फीकी है !
बाहुबली 1500 करोड़ की रिकॉर्डतोड़ कमाई कर चुकी है. उसे भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म माना जा रहा है. लेकिन कमाई के मामले में बाहुबली गदर और शोले से काफी पीछे है.
-
Total Shares
बाहुबली ने कटप्पा को क्यों मारा? जो बाहुबली का सबसे बड़ा प्रश्न था जिसके लिए लोगों बाहुबली 2 देखी और इस फिल्म ने कमाई के मामले में सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए. लेकिन शोले के 'कितने आदमी थे ?' और गदर में सनी देओल के 'अशरफ अली...' वाले डायलॉग के आगे फीकी साबित हुई. ये तो महज डायलॉग था.
फिल्म के हिट और फ्लॉप होने का पैमाना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से किया जाता है. जहां बाहुबली 1500 करोड़ की रिकॉर्डतोड़ कमाई कर चुकी है. इसलिए उसको भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म माना जा रहा है. लेकिन इस मामले में भी बाहुबली गदर और शोले से काफी पीछे है. चौंकिए मत, इसे समझ लीजिए.
गदर का मुकाबला बाहुबली से
फिल्म गदर को आयकॉनिक मूवी माना जाता है. 2001 में रिलीज हुई इस फिल्म ने उस वक्त सभी रिकॉर्ड्स तोड़े थे. बाहुबली के 1500 करोड़ से ज्यादा कमाई करने के बाद गदर के एक्टर अनिल शर्मा ने कहा है कि उनकी फिल्म ‘गदर’ ने बाहुबली से कई गुना ज्यादा पैसे कमाए थे. उन्होंने कहा कि 2001 में गदर ने 265 करोड़ कमाए थे, उस समय टिकट सिर्फ 25 रुपए का हुआ करता था. अगर आज के समय से इसकी तुलना की जाए तो ये 5000 करोड़ रुपए होता है और बाहुबली-2 ने सिर्फ 1500 करोड़ ही कमाए हैं. गदर फिल्म के एक्शन और रोमांस को जनता ने खूब सराहा था.
शोले भी पीछे नहीं
कितने आदमी थे ? इस डायलॉग ने बॉलीवुड सिनेमा में धूम मचा दी. इस फिल्म में वो सबकुछ था जो बॉलीवुड फैन को चाहिए होता है. 1975 में रिलीज हुई इस फिल्म को ना जाने लोगों ने कितनी बार देखी होगी. ये कहें कि अगर फिल्म वापस सिनेमा घरों में लग जाए तो हाउसफुल का बोर्ड लग सकता है. इस फिल्म में 1975 में 35 करोड़ की कमाई की थी. बता दें, इस फिल्म को मजह 2 करोड़ रुपए में बनाया गया था.
मुद्रास्फीति से आज के मुकाबले इस फिल्म को देखें तो शोले सिर्फ सिनेमा घर से 750 करोड़ से ज्यादा कमाती. क्योंकि 1975 में सिनेमा का टिकट सिर्फ 2 रुपए और 5 रुपए ही था. उसके बाद इसके सेटेलाइट राइट्स की कमाई जोड़ दी जाए तो शोले की कमाई भी 1500 करोड़ पार ही होगी.
ये भी पढ़ें-
तो क्या सास बहू के झगड़े में, बेटे के रोल को कॉम्प्लीकेटेड बना रही है बाहुबली
बाहुबली-2 के वो शक्तिशाली सीन जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं
आपकी राय