बॉलीवुड के ये सितारे जो कभी दोस्त नहीं बन सके
हमारी तरह हमारे फेवरेट सितारों के भी दोस्त होते हैं, और दोस्त हैं तो दुश्मन भी होंगे ही. फ्रेंडशिप डे पर जानिए कि वो कौन हैं जो अच्छे दोस्त हो सकते थे, लेकिन हो न सके.
-
Total Shares
फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों की बातें करनी चाहिए, लेकिन आज बात बॉलीवुड के उन सितारों की जो अच्छे दोस्त हो सकते थे, लेकिन नहीं बन सके. ये सितारे आज एक दूसरे की शक्ल देने से भी बचते हैं.
अनुष्का शर्मा- दीपिका पादुकोण
ये तो जाहिर सी बात है कि अपने एक्स बॉयफ्रेंड की नई गर्लफ्रेंड तो किसी को अच्छी नहीं लगेगी. अनुष्का शर्मा और दीपिका पादुकोण का रिश्ता भी कुछ ऐसा ही है. रणबीर सिंह पहले अनुष्का शर्मा को डेट कर रहे थे, लेकिन बाद में उन्हें छोड़कर दीपिका को डेट करने लगे. वो रणबीर सिंह ही हैं जिनका वजह से ये दोनों एक्ट्रेस कभी दोस्त नहीं बन सकतीं, वो बात और है कि अनुष्का अपनी लाइफ में आगे बढ़ गई हैं, विराट से शादी करके हैपिली मैरिड भी हैं, लेकिन कुछ चीजें कभी बदली नहीं जा सकतीं.
दीपिका पाददुकोण- कैटरीना कैफ
दीपिका के बॉयफ्रेंड्स की वजह से बॉलीवुड में दीपिका के कई दुश्मन बने. पहले रणबीर सिंह की वजह से अनुष्का शर्मा और फिर रणवीर कपूर की वजह से कैटरीना कैफ. सभी को पता है कि दीपिका रणवीर कपूर के संग काफी समय तक रिलेशनशिप में थीं , लेकिन ब्रेकअप के बाद रणवीर कपूर कैटरीना को डेट करने लग गए थे. इसे ऐसा भी कहा जा सकता है कि कैटरीना का वजह से रणवीर कपूर ने दीपिका को छोड़ा था. तो इन दोनों का दोस्त बनना तो वाकई मुश्किल है.
प्रियंका चोपड़ा- करीना कपूर
ऐसा लगता है कि एक्टर्स की वजह से ही एक्ट्रेस अच्छी दोस्त नहीं बन सकतीं. प्रियंका और करीना कपूर के बीच भी शाहिद कपूर आ गए थे. जिनकी वजह से ये दोनों भी कभी दोस्त नहीं बन सकतीं. करीना से ब्रेकअप के बाद शाहिद कपूर और प्रियंका चोपड़ा की नजदीकियां बढ़ने लगी थीं. जाहिर है एक्स बॉयफ्रेंड की नई पसंद किसी को पसंद नहीं आती.
ऐश्वर्या राय- रानी मुखर्जी
ऐश्वर्या राय भले ही दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्यों न हों पर इसका मतलब ये जरा भी नहीं कि उनका कोई दुश्मन नहीं. रानी मुखर्जी और ऐश्वर्या के बीच के रिश्ते तब खराब हुए जब रानी मुखर्जी ने ऐश्वर्या को फिल्म 'चलते-चलते' में रिप्लेस किया था. इतना ही नहीं कहा ये भी जाता है कि रानी अभिषेक बच्चन को डेट भी कर रही थीं और 'बंटी और बबली' के दौरान दोनों की नजदीकियों ने काफी सुर्खियां भी बटोरी थीं. लेकिन तभी ऐश्वर्या दोनों के बीच आ गईं और फिर तो सबको पता ही है...अभिषेक और ऐशेवर्या ने शादी कर ली.
शाहरुख खान- अजय देवगन
शाहरुख खान भले ही काजोल के सबसे अच्छे दोस्तों हों लेकिन ये जरूरी नहीं कि उनके पति अजय भी अजय देवगन के साथ उतने ही क्लोज़ हों. शाहरुख और अजय के लिए भी कहा जाता है कि वो दोस्त नहीं हैं. काजोल खुद इस बात को कह चुकी हैं कि दोनों में कोई दोस्ती नहीं है, लेकिन इसमें ऐसा भी कुछ नहीं है कि उन्हें एकदूसरे का दुश्मन कहा जाए.
अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा-
बॉलीवुड पर कोई भी चर्चा बिना अमिताभ बच्चन के जिक्र के पूरी नहीं हो सकती. अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा 80 के दशक के बड़े सितारे थे और उन्होंने कई फिल्मों में साथ काम किया था. ऐसा माना जाता है कि 1980 में आई दोस्ताना के बाद से ही दोनों के रिश्तों में दरार आ गई थी. दोनों के ईगो बढ़ते गए और साथ ही बीच की दूरियां भी. अभिषेक बच्चन और सोनाक्षी सिन्हा भले ही ये कहते रहें कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक है लेकिन ऐसा कुछ नहीं है.
बॉलीवुड के इन लोगों को भले ही हम सितारे कहते हैं, लेकिन हमारी तरह इन सबके भी दिल हैं, इन्हें भी उन बातों से फर्क पड़ता है जिनसे हमें पड़ता है. इन्हें भी प्यार होता है और इन्हें भी गुस्सा आता है, और इसीलिए दोस्ती के साथ-साथ दुश्मनी पर भी इनका उतना ही अधिकार है. पर स्वार्थी होकर हम इतना ही कह सकते हैं कि बॉलीवुड में काश ये सब भी दोस्त होते तो शायद फिल्मों में और भी कमाल के कॉम्बिनेशन देखने को मिलते.
ये भी पढ़ें-
सुहाना खान पर नेपोटिज्म की बहस करना बेमानी है
अगर तुम बॉलीवुड में आईं तो मुझे बहुत दुख होगा मानुषी !!
आपकी राय