Ramayan telecast तो दोबारा भी ब्लॉकबस्टर रहा
कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन (Coronavirus lockdown) हुआ तो सरकार ने भी फैसला किया कि जनता को रामायण (Ramayana) दोबारा दिखाया जाए. जैसी प्रतिक्रियाएं लोगों की सोशल मीडिया पर आई है साफ़ है कि ये शो दोबारा ब्लॉक बस्टर साबित हुआ है.
-
Total Shares
लॉक डाउन (Lockdown) के इस दौर में जब कोरोना वायरस (Coronavirus) को करारी शिकस्त देने के लिए ज्यादातर लोग अपने अपने घरों में रहने को मजबूर हैं, लगातार जनता सरकार से यही मांग कर रही थी कि कुछ ऐसे प्रबंध किये जाएं जिससे बोरियत दूर हो. लोग इधर उधर न निकले इसलिए दूरदर्शन (Doordarshan) पर करीब 33 सालों बाद रामायण (Ramayana) का प्रसारण दोबारा शुरू हुआ. रामानंद सागर (Ramanand Sagar) के लोकप्रिय सीरियल रामायण के दोबारा शुरू होने की खबर आने भर की देर थी. लोगों ने इसपर खूब प्रतिक्रियाएं (Ramayana Social Media Reactions) दी. अब जबकि शो का पहला एपिसोड आ गया है लोग ख़ुशी से पहले नहीं समां रहे हैं. बता दें कि सरकार ने रामायण के साथ ही बीआर चोपड़ा द्वारा निर्देशित महाभारत (Mahabharata) के प्रसारण को भी हरी झंडी दी है.
जैसी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं लग रहा है कि दर्शकों को भी रामायण का बेसब्री से इंतजार था
अपने फेवरेट शो के शुरू होने पर दर्शक सोशल मीडिया पर क्या कह रहे हैं इसपर चर्चा होती रहेगी। लेकिन उससे पहले बता दें कि ट्विटर पर रामायण सुबह से ही टॉप ट्रेंड पर है. #Ramayan पर सुबह से ही प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और 80 हजार से ज्यादा यूजर्स लगातार इसपर ट्वीट्स कर चुके हैं.
अब चूंकि रामायण ट्रेंड में था तो इसलिए डी डी का भी टॉप ट्रेंड में आना लाजमी था. सुबह से ही #DDNational भी ट्विटर के टॉप-3 ट्रेंड में रहा। इस पर भी बड़ी संख्या में ट्वीट्स हुए हैं और दर्शकों ने सरकार को अपने अपने अंदाज में धन्यवाद कहा है.
लोगों का ठीक पहले की तरह रामायण को हाथों हाथ लेना इसलिए भी दिलचस्प है क्योंकि लोग अपने अपने परिवार के साथ रामायण देखते हुए उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं. लोगों का इस तरह अपने परिवार के साथ टीवी पर बरसों पुराना टीवी सीरियल देखना इस बात की पुष्टि कर देता है कि भले ही ये नेटफ्लिक्स और अमेज़न प्राइम का दौर है मगर शो को जिस तरह लोगों ने हाथों हाथ लिया उससे इतना तो साबित हो गया कि ओल्ड इज गोल्ड.
बातें बहुत हो गयीं तो आइये नजर डालें सोशल मीडिया की उन प्रतिक्रियाओं पर जिनके बाद ये साबित हो जाएगा कि वाक़ई इस शो के दोबारा प्रसारित होने का इंतजार था. बस बात ये थी कि वक़्त की कमी के चलते इसे हम अपने देश की सरकार को कभी बता नहीं पाए. अब जबकि लोगों के पास वक़्त ही वक़्त है लोगों ने ये प्रस्ताव रखा और सरकार ने उसे मान लिया.
कुछ इस तरह से ट्विटर के टॉप ट्रेंड
पत्रकार श्वेता शालिनी ने एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाली है जिसमें वो बड़े ही आराम के साथ अपने पूरे परिवार के साथ टीवी पर रामायण देख रही हैं. जिस तरह वो अपने पति और बच्चे के साथ शो देख रही हैं साफ़ कि इस शो के प्रति लोगों की दीवानगी की बात यूं ही नहीं की जाती थी.
Full attendance infront of the TV @ 9am. We are re-living our childhood (I was 7 years old and my parents bought a Bush TV for me to see this show)... my kids might never understand but I’m happy they are watching with me. #Ramayan @DDNational pic.twitter.com/pYIM7zj4wD
— Shweta Shalini (@shweta_shalini) March 28, 2020
अशोक कुमार के नैरेशन के रूप में एक बार फिर दर्शकों की पुरानी यादें ताजा हो गई हैं
Nostalgic to see the late Ashok Kumar on TV narrating the start of #Ramayan pic.twitter.com/HXkg9cXgsc
— Aman Sharma (@AmanKayamHai_ET) March 28, 2020
गौरव पंडित ने भी शो के सीन को ट्वीट किया है और बताया है कि क्यों आखिर इस देश की जनता को रामायण और महाभारत देखना चाहिए.
Happening right now #Ramayan .. It's important for all us to watch Ramayana & Mahabharata as it will offer you spiritual answers and also answers to the fascist propaganda being run by RSS-BJP in the garb of religion.Watch it, won't find any reference to Hindutva! Jai Shri Ram! pic.twitter.com/tQFGqgXXPp
— Gaurav Pandhi (@GauravPandhi) March 28, 2020
सोशल मीडिया पर लोग इस बात को लेकर भी खुश हैं कि इस शो के जरिये एक बार फिर सूचना प्रसारण मंत्री ने उनकी पुरानी यादें ताजा कर दी हैं.
Goosebumps ... Thankyou @PrakashJavdekar Relieving my Childhood again ????❤️ #Ramayan #Doordarshan pic.twitter.com/oXpPR3MIt6
— Vineeta singh ???????? ???? (@biharigurl) March 28, 2020
दूरदर्शन पर रामायण के दोबारा शुरू होने से लोगों को मौज मस्ती का मौका भी गया है. लोग नेटफ्लिक्स और अमेज़न प्राइम को भले ही आज देख रहे हैं लेकिन जो इस शो का चार्म है वो आस इतने सालों बाद भी जस का तस है.
Netflix, amazon prime, hotstar premium right now????#Ramayan #mahabharata pic.twitter.com/DyjCrFoKEW
— Ash.. (@_stupid_nerd) March 28, 2020
लोग शो के बाद एक से बढ़कर एक दिलचस्प ट्वीट कर रहे हैं.
The first #Super30 batch of mankind #Ramayan pic.twitter.com/s3dy75TdNv
— SOCIAL DISTAN SINGH (@mayankrai3133) March 28, 2020
जैसे ही खबर आई कि शो शुरू होने वाला है कुछ इस अंदाज में अपनी अपनी टीवी स्क्रीन के आगे चिपके दर्शक.
All indians now. #Ramayan pic.twitter.com/RWHXbhF5x6
— sonu sahani (@sarcashubh) March 28, 2020
रामायण को इस तरह हाथों हाथ लिए जाने के बाद लोग दूरदर्शन की चुटकी लेने से भी बाज नहीं आए.
#Ramayan*Having seen their viewers increased*Doordarshan: pic.twitter.com/raqU7QvItp
— Prince Pandey???????? (@princepandey_) March 28, 2020
आशीष चौहान का ये ट्वीट ये बताने के लिए काफी है कि आज 33 सालों बाद भी शो को लेकर जबरदस्त दीवानगी है.
Rekindling an era gone by, many of us would be very young when this was first broadcasted.And, hey there young millennials, this was the de-facto curfew declaration in 80s, we are told.Ramayan back on Doordarshan!! pic.twitter.com/gq8CIDM96t
— Ashish Chauhan (@AshishSainram) March 28, 2020
इस मौके पर भी लोग आलोचना से बाज नहीं आए. लोग कह रहे हैं कि जब देश का बुरा हाल हुआ है केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री आराम से अपने घर में रामायण देख रहे हैं.
Here, fixed it for @PrakashJavdekar, for him to understand the gravity of the situation India is in today. I hope, #Ramayan will help him awaken his conscience, if it is not dead already, and he will learn to do the right thing - which is to go out and help rescue the poor! pic.twitter.com/jYCb6YiDNA
— Gaurav Pandhi (@GauravPandhi) March 28, 2020
इस दौरान लोगों ने ये भी कहा है कि उन्हें वो दौर भी याद आ गया जब लोग अपने घरों में उन लोगों को रामायण देखने के लिए आने देते थे जिनके घरों में टीवी नहीं था.
Remembered waching Ramayana with whole family and neighbours who didn't have TV also used to gather. TV room used to get full. Never seen such excitement for any serial those days.#Nostalgic #Ramayan #Doordarshan pic.twitter.com/qSj9zkL3hj
— Aman Gautam (@aman_gautam1) March 28, 2020
एक्टर काजल अग्रवाल भी रामायण की वापसी से बहुत खुश हैं और उन्होंने भी ट्वीट करके अपनी ख़ुशी जताई है.
Taking me back to childhood. #Ramayan and #Mahabharat on @DDNational with the entire family! This was our routine weekend plan. ???? so glad it’s restarted, great way for kids to learn Indian Mythology. pic.twitter.com/ZFc4X0oTFl
— Kajal Aggarwal (@MsKajalAggarwal) March 28, 2020
रामायण आने की ख़ुशी में जैसी प्रतिक्रियाएं लोगों ने दी हैं वो वाक़ई काफी दिलचस्प है.
Indians from tomorrow at 9 am and 9 pm.#Ramayan pic.twitter.com/PvlSuyjDuR
— CHEEKU ???? (@Okay_Bye___) March 27, 2020
बहरहाल, जिस हिसाब से लोगों ने रामायण को लेकर प्रतिक्रिया दी है और जिस तरह इसे हाथों हाथ लिया गया इतना तो साफ़ है कि 33 साल पुराने इस शो के प्रति लोगों की दीवानगी आज भी है. आज भले ही हमारे पास एंटरटेनमेंट के तमाम माध्यम हों मगर जो हमारा इतिहास है या ये कहें कि जो पुरनी चीजें हैं उनका आज भी किसी से कोई मुकाबला नहीं है.भलेब
ये भी पढ़ें-
रामानंद सागर का Ramayan पाकिस्तान में कितना पॉपुलर है !
Coronavirus Lockdown: चौथे दिन बंदी में पलायन और प्रेम
Corona virus outbreak के खिलाफ जंग में जीत पक्की है - लेकिन 21 दिन में मुश्किल
आपकी राय