New

होम -> सिनेमा

 |  3-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 18 नवम्बर, 2016 03:01 PM
शुभम गुप्ता
शुभम गुप्ता
  @shubham.gupta.5667
  • Total Shares

जैसे ही 8 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज रात से 500 और 1000 के नोट नहीं चलेंगे तो हड़कंप सा मच गया. नोट उसके बाद से लोग बैंकों और एटीएम की लाइनों में ही दिखाई दे रहे हैं. इस नोटबंदी से पूरा देश प्रभावित हुआ, लेकिन इसका असर बॉलीवुड पर भी पड़ा, फिल्मों का बुरा हाल है.

फरहान अख्तर और श्रद्धा कपूर ने अपनी फिल्म रॉक-ऑन 2 का खूब प्रचार किया. शहर-शहर कॉन्सर्ट किए. प्रमोशन में किसी तरह की कोई कमी नहीं बरती. फरहान ने तो इस फिल्म को खुद ही प्रोड्युस किया था. मगर अफसोस कि फिल्म ने ऐसी शुरुआत की जिसे फरहान ने सपने में भी नहीं सोचा होगा. फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन मात्र 2 करोड़ रुपये था. जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा, मात्र 2 करोड़.

rock-on650_111816015911.jpg
 प्रचार में कोई कमी नहीं रखी लेकिन फिर भी फ्लॉप हो गई रॉक ऑन 2

मगर बेचारे स्टार्स से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ‘हम बहुत खुश हैं’. मगर अंदर क्या चल रहा होगा आप समझ ही सकते हैं.

ये भी पढ़ें- फिल्म तो जब आएगी तब आएगी, फिलहाल पढिए 'दिल चाहता है-2' की कहानी

रॉक-ऑन 2 ने बॉक्स ऑफिस पर पहले हफ्ते में सिर्फ 7 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म में जितनी बड़ी स्टार कास्ट थी उस हिसाब से फिल्म बहुत बुरी तरह फ्लॉप हो गई. आज जब किसी बड़ी फिल्म की शुरुआती कमाई ही 15-20 करोड़ होती है, वहां इस फिल्म का 3 दिन का कलेक्शन ही मात्र 7 करोड़ रुपये है.

हालांकि क्रिटिक्स ने भी इस फिल्म को पेट भर के गालियां दी हैं. कुछ दर्शकों ने तो कहा कि हमने आज तक इससे बुरी फिल्म नहीं देखी.

rock-on-2-650_111816020043.jpg
 पहले दिन का कलेक्शन मात्र 2 करोड़ रुपये

रॉक-ऑन 2 के साथ ही 2 और फिल्में भी रिलीज होने वाली थीं. मगर उन फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई. ये फिल्में थी ‘30 मिनट’ और ‘सांसें’. फिल्म के प्रोड्युसर का कहना था कि हमारी फिल्म में कोई बड़ा स्टार नहीं था और फिल्म भी कम बजट की थी, ऐसे में हम अपनी फिल्में अगले महीने रिलीज करेंगे.

तो कह सकते हैं कि डिमोनेटाइजेशन का असर फिल्मों पर भी पड़ा है. लोग फिल्में देखने नहीं जा रहे क्योंकि उनका मानना है कि 3 घंटे की फिल्म देखने से अच्छा है कि हम 3 घंटे एटीएम या बैंक की लाइन में ही लगे रहें, कम से कम पैसा तो हाथ में आएगा. दूसरा कारण ये भी है कि लोगों के पास खुल्ले पैसे नहीं है. अगर नोट है भी तो 2000 रुपये का जिसके खुल्ले सिनेमा वाले नहीं देते.

ये भी पढ़ें- फिल्म दंगल में आमिर खान ने की सबसे बड़ी भूल!

आज फोर्स-2 भी रिलीज हो गई है, और एक दो दिनों में साफ हो जाएगा कि इस फिल्म पर नोटबंदी का क्या असर पड़ता है. दिसंबर में भी दो बड़ी फिल्में आने वाली हैं, आमिर की ‘दंगल’ और रनवीर सिंह की ‘बैफिक्रे’. देखते हैं कि ये कितने बड़े ब्रांड साबित होते हैं.

लेखक

शुभम गुप्ता शुभम गुप्ता @shubham.gupta.5667

लेखक आज तक में पत्रकार हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय