धड़क देखने के बाद कुछ ऐसा था लोगों का रिएक्शन...
धड़क फिल्म को फर्स्ट डे फर्स्ट शो में देखने वाले लोगों की संख्या भी कम नहीं थी और उन्होंने ट्विटर पर इसका रिव्यू भी देना शुरू कर दिया. अन्य क्रिटिक रिव्यू से परे सोशल मीडिया पर लोगों का रिएक्शन काफी अलग है.
-
Total Shares
जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क आज रिलीज हो गई है. ये फिल्म मराठी सुपरहिट फिल्म सैराट का रीमेक है. इस फिल्म को लेकर लोग पहले से ही काफी उत्साहित थे पहली बात तो श्रीदेवी के निधन के बाद इस फिल्म के साथ एक इमोशनल बैकग्राउंड जुड़ गया था और दूसरी बात इस फिल्म के साथ सैराट का नाम जुड़ा था जो रीजनल सिनेमा की सबसे हिट फिल्मों में से एक थी.
फिल्म को फर्स्ट डे फर्स्ट शो में देखने वाले लोगों की संख्या भी कम नहीं थी और उन्होंने ट्विटर पर इसका रिव्यू भी देना शुरू कर दिया. अन्य क्रिटिक रिव्यू से परे सोशल मीडिया पर लोगों का रिएक्शन काफी अलग है. लोग इस फिल्म के लिए खुद ही क्रिटिक बन गए हैं.
वो कारण जो धड़क को बेहतर फिल्म बनाते हैं..
धड़क फिल्म को इंटरवल के पहले काफी पसंद किया जा रहा है. दो लोगों की लव स्टोरी दिखाने वाली फिल्म जहां प्रेमी जोड़ा हसीन सपने देखता है रोमांस करता है वो कई लोगों को पसंद आ रहा है. फिल्म के रिव्यू की बात करें तो धड़क एक अच्छी फिल्म है, लेकिन इसकी तुलना अगर की जाए तो तुलनात्मक तौर पर ये उतनी अच्छी नहीं लगेगी.
#Dhadak 1st Half ends on a terrific Note....As of 1st Half VERY VERY GOOD...#JanhviKapoor #IshaanKhatter lives upto Expectations....@ShashankKhaitan direction is top notch.... #AjayAtul Music takes you to whole new World....#DhadakReview1st Half Rating 4*/5
— Rohit Jaiswal (@rohitjswl01) July 20, 2018
#DhadakReview: ##Dhadak is a good love story film. #IshaanKhattar #JahnviKapoor has given a nice performance and @ShashankKhaitan adapts #Sairat wonderfully well. Hence, I give ⭐️⭐️⭐️3/5 to #Dhadak film. @karanjohar @DharmaMovies @apoorvamehta18 @KuttySujay @ZeeStudios_
— Raju Bogati (@rajubogati_np) July 20, 2018
सैराट देखे बगैर अगर लोग धड़क देख रहे हैं तो उन्हें ये पसंद आएगी. अगर सिर्फ एक फिल्म की बात की जाए तो धड़क एक अच्छी फिल्म लगेगी, लेकिन जो लोग सैराट देख चुके हैं या उस फिल्म के फैन हैं उन्हें ये थोड़ी फीकी लग सकती है.
Totally agree sir, people who didn't watch #Sairat also comparison #Dhadak with Sairat. If you'll watch it as a fresh movie then Dhadak is a fantastic movie which you can enjoy from beginning to end. Ishan and Jhanvi is good #DhadakReview
— Salman Abdi (@SalmanAabdi) July 20, 2018
ईशान खट्टर की परफॉर्मेंस लोग इसके पहले Beyond the clouds में देख चुके हैं और ये पहले ही साबित हो चुका है कि ईशान खट्टर एक बेहतरीन हीरो हैं. ईशान खट्टर की एक्टिंग फिल्म में अच्छी है और उनकी एनर्जी कितनी है ये ट्रेलर देखकर ही लोग समझ सकते हैं.
Wow, I thought it would be a very boring movie but this movie made my day . Everything else is fine except for a few things .#IshaanKhattar has done a very good acting #JanhviKapoor Too The Best Debut Movie Actress Award #DhadakReview 5 out of 3 ???????????? @karanjohar pic.twitter.com/jBJo3uwYcl
— Salman Shaikh (@SalmanS32237585) July 20, 2018
Ishaan khattar's energetic performance #dhadak #DhadakReview #JanhviKapoor #IshaanKhatter #karanjohar#shashankhaitan
— Amit Singh (@AmitSingh094) July 20, 2018
वो बातें जिनमें धड़क पीछे रह गई...
ट्विटर पर धड़क के कई निगेटिव रिव्यू भी आए हैं. धड़क फिल्म में ईशान खट्टर की एक्टिंग की तारीफ हो रही है, लेकिन जनता को जाह्नवी की एक्टिंग एवरेज ही लग रही है. फिल्म रिव्यू की बात करें तो सोशल मीडिया पर लोगों ने धड़क को नकार दिया है.
Remember one thing. It’s sin to touch some Masterpieces and #Sairat was one of ‘em. There’s no reality in the movie. The only thing you can see in the movie was introducing the late Sridevi’s daughter to the industry. And to do that, they’ve remaked the classic. #DhadakReview
— Srikanth Boosa (@Srikanth_Boosa) July 19, 2018
सबसे ज्यादा समस्या लोगों को रीमेक से है. जिस फिल्म का रीमेक बनाया गया है उसे लोग काफी पसंद कर रहे थे और उसकी साधारण और सजीव रूपरेखा को लोगों ने ज्यादा पसंद किया था. किसी फिल्म का रीमेक किसी एक भाषा में चल गया हो ये तो ठीक, लेकिन हर बार रीमेक हिट ही साबित हो ये जरूरी तो नहीं. लोगों को सैराट की सरलता पसंद आई थी और धड़क फिल्म में करण जौहर का तड़का तो है ही.
#DhadakReview - Disappointing!!!!
— Neelima Kulkarni (@starneelima) July 20, 2018
#DhadakReview bekaar movie. No creativity @karanjohar. #ishaan superb work and superb acting.
— Nitesh (@Nitesh_Kumar124) July 20, 2018
कुछ ऐसे लोग भी है जिन्हें धड़क की क्रिएटिविटी पसंद नहीं आई. अगर मैं अपनी बात करूं तो सैराट में क्रिएटिविटी कहानी को लेकर भी थी और उसकी स्टारकास्ट को लेकर भी, लेकिन धड़क की क्रिएटिविटी फिल्म को ग्लैमराइज करने में ज्यादा खर्च हुई है.
#DhadakReview wasted my precious money.
— Nitesh (@Nitesh_Kumar124) July 20, 2018
Just watched this movie dhadak save ur money and don't watch it .bhangar movie terrible acting despite totally copying Marathi movie. Worst #DhadakReview
— Savagestar (@Savagestar3) July 20, 2018
किसी फिल्म का रीमेक बनाने के लिए काफी ज्यादा मेहनत लगती है. पहली बात तो ये कि लोगों का भरोसा पुरानी फिल्म से जुड़ जाता है और दूसरी बात ये कि रीमेक में क्रिएटिविटी दिखाना और कुछ नयापन देना जरूरी होता है. अगर ऐसा न हुआ तो दर्शक खुद को ठगा हुआ महसूस करने लगते हैं और उन्हें लगता है कि उनके पैसे बर्बाद गए.
#DhadakReviewSee sairat and you will be wowed by everything in the movie. See dhadak and you will realise what a waste of money!!#Dhadak #KaranJohar #JanhviKapoor #IshanKhattar
— RohiniShiv???? (@rohinie_shiv) July 20, 2018
Out of 10 , 8 people are giving Negative feedback about #Dhadak Clearly The Funda Of Remaking a cult & Destroying it Isn't going well with The Audience.#DhadakReview@karanjohar
— DSK (@itsdsk108) July 20, 2018
Came for the morning show and spoiled the whole day....complete waste of time and money...pathetic movie.... #DhadakReview
— Ankit Gupta (@AnkitGupta1st) July 20, 2018
जाह्नवी कपूर एक स्टार किड होने के साथ-साथ सैराट की हिरोइन भी हैं और बॉलीवुड की नेपोटिज्म की बहस में अपना पक्ष साफ रख चुकी हैं. जाह्नवी की ये पहली फिल्म है और उनसे एकदम परफेक्ट एक्टिंग की उम्मीद रखना इतना भी सही नहीं है. शायद यही कारण है कि लोगों को उनकी एक्टिंग से भी थोड़ा परहेज है. जाह्नवी कपूर ने फिल्म में वो स्टंट नहीं किए जो सैराट की हिरोइन रिंकू राजगुरू ने किए थे. सैराट में रिंकू राजगुरू ने गोली चलाने, घोड़े पर बैठने और ट्रैक्टर चलाने जैसे कई स्टंट किए थे.
#DhadakReview janvi's acting doesn't even stand near Rinku Rajguru! Bullshit.. Rinku did difficult tasks like horse riding/ gun shooting/ Clift jumping in well/ bullet riding/ tractor driving and many more! Janvi is there just because she's a starkid & 0 talent
— Dr. Piu???? (@priyanka_9009) July 20, 2018
जाह्नवी अपनी एक्टिंग में वो सादगी नहीं दिखा पाईं जो सैराट में दिखाई गई थी.
इसके अलावा, सैराट के साथ करण जौहर वाला एंगल आ गया है. करण जौहर की फिल्में ग्लैमर से भरी तो होती ही हैं. अगर किसी छोटे शहर की कहानी दिखाई जा रही है तो उसमें हिरोइन और हीरो के साथ ग्लैमर नहीं जुड़ सकता.
#DhadakReview#dhadakreview Totally Disappointed...Desperate attempt By K Jo To Destroy #Sairat @karanjohar Should Refund money.
— RohiniShiv???? (@rohinie_shiv) July 20, 2018
#Dhadak #DhadakReviewDhadak 1st Half TERRIFICDhadak 2nd Half TERRIBLEDhadak proves out to be a winner by 1st Half, but Fails Terribly in 2nd HalfFilm Fails to deliver a Strong bonding btwn #JanhviKapoor & #IshaanKhatterENDING DISAPPOINTS big Time2*/5REMAKE WASTED
— Rohit Jaiswal (@rohitjswl01) July 20, 2018
सबसे बुरी बात जो धड़क के सामने आ रही है वो ये कि धड़क को लोग सैराट से जोड़कर देख रहे हैं और उसकी तुलना सैराट से की जा रही है. रीमेक के साथ हमेशा ये बात जुड़ती है कि क्या वो पहली वाली फिल्म की तरह लोगों के दिल को छू पाएगी या नहीं. यही धड़क के साथ भी हुआ.
अगर इसे सैराट से जोड़कर देखा जाएगा तो ये फिल्म सैराट से काफी पीछे दिखेगी. यकीनन धड़क में वो बात नहीं है जो सैराट में थी.
ये भी पढ़ें-
'धड़क' में जाह्नवी है लेकिन सैराट वाली धड़कन नहीं है
'धड़क' को 'सैराट' जैसी कामयाबी दिलाना ही जाह्नवी-ईशान का चैलेंज
आपकी राय