New

होम -> सिनेमा

 |  3-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 05 अक्टूबर, 2016 06:35 PM
शुभम गुप्ता
शुभम गुप्ता
  @shubham.gupta.5667
  • Total Shares

भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर बनी फिल्म खूब कमाई कर रही है. फिल्म ने शुरुआती 3 दिनों में ही 66 करोड़ का कारोबार किया. फिल्म में बेशक बहुत मेहनत की गई है, मगर बहुत सारी चीजें हैं जो फिल्म में नहीं दिखाई गईं. धोनी को ऐसा दिखाया गया है जैसे उनके जीवन में कुछ और हुआ ही नहीं.

1. सबसे पहले तो फिल्म में ये नहीं दिखाया गया कि धोनी के एक बड़े भाई भी हैं जिनका नाम है नरेंद्र धोनी.

narendra-dhoni650_100516061027.jpg
मुलायम सिंह यादव के साथ नरेंद्र धोनी

नरेंद्र धोनी रांची के ही एक राजनेता हैं. पहले बीजेपी में थे मगर अब समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं. उन्हें धोनी की फिल्म में क्यों नहीं दिखाया गया, ये समझ से परे है. 

ये भी पढ़ें- बड़े पर्दे पर भी चैम्पियन साबित हुए धोनी !

2. फिल्म में धोनी की दो गर्लफ्रेंड्स दिखाई गईं, एक प्रियंका और दूसरी साक्षी. प्रियंका की सड़क दुर्घटना में मौत हो जाती है. मगर आप सभी को याद होगा कि धोनी जब आस्ट्रेलिया दौरे पर गए थे तब दीपिका पादुकोण के साथ उनका बहुत नाम जोड़ा गया था.

dhoni-deepika_100516061209.jpg
 दीपिका पादुकोण का कोई जिक्र नहीं

दीपिका ने तब अपनी फिल्म ओम शांती ओम से डेब्यु ही किया था. धोनी खुद दीपिका को मैच देखने के लिये बुलाते थे. मगर फिल्म में इसका कहीं पर भी जिक्र नहीं है.

ये भी पढ़ें- धोनी की अधूरी प्रेम कहानी, जो आप नहीं जानते हैं!

3. धोनी जिन 3 खिलाड़ियों को टीम से निकालने के लिये अपनी कप्तानी भी छोड़ने के लिये तैयार हो जाते हैं उन खिलाडियों का कहीं भी कोई जिक्र नहीं है.

4. सहवाग और धोनी की लड़ाई को बस एक टीवी चैनल तक ही फिल्म में सिमित रखा. बाकी खिलाड़ीयों से धोनी कैसे बात करते थे? ड्रेसिंग रुम का क्या माहौल होता था? मैदान पर क्या बातचीत होती थी?

players650_100516061314.jpg
 बाकी खिलाड़ियों के साथ कैसे हैं धोनी, ये भी नहीं दिखाया गया

ये सब चीजें लोग देखना चाहते थे मगर फिल्म में धोनी को सिर्फ अपनी गर्लफ्रेंड, दोस्त और घरवालों से ही बात करते हुए दिखाया गया है. फिल्म में एक भी ऐसा सीन नहीं है जिसमें धोनी ने किसी प्लेयर से बात की हो, या मैदान का कोई सीन. धोनी सिर्फ अकेले ही खेलते हुए दिखाई देते हैं.

5. धोनी की ज़िदगी का सबसे बड़ा विवाद तो फिल्म में दिखाया ही नहीं गया. आईपीएल में खिलाड़ियों की मैच फिक्सिंग और चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक श्रीनिवासन के साथ धोनी की पार्टनरशिप.

dhoni-sriniwasan_100516061402.jpg
 चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक श्रीनिवासन के साथ धोनी की पार्टनरशिप का भी कोई जिक्र नहीं

इसका भी कहीं भी जिक्र नहीं है, कि कैसे धोनी को श्रीनिवासन के साथ कंपनियों में हिस्सेदारी दी गई. धोनी के कई विवाद सामने आए. किसी भी चीज का कोई जिक्र फिल्म में नहीं दिखाया गया.

लेखक

शुभम गुप्ता शुभम गुप्ता @shubham.gupta.5667

लेखक आज तक में पत्रकार हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय