दीपिका की कमर तो ढक दी, लेकिन अब इस धमकी का क्या करेंगे?
पद्मावत में दीपिका की कमर ढकने के बाद एक और वायरल वीडियो सामने आया है जिसमें एक इंसान फेसबुक लाइव के माध्यम से आत्मदाह करने की धमकी दे रहा है. ये विरोध किस हद तक सही है?
-
Total Shares
फिल्म पद्मावत देखते ही देखते इतनी संस्कारी होती जा रही है कि बस क्या कहने. अब दीपिका के लोकप्रिय गाने घूमर में अब VFX की मदद से दीपिका की कमर को ढक दिया गया है. जी हां, अब दीपिका की कमर फिल्म में कहीं नहीं दिखेगी. पूरे घूमर गाने में दीपिका की कमर पर VFX इफेक्ट की मदद से एक कपड़ा लगाया गया है और इस गाने का संस्कारी वर्जन रिलीज किया गया है.
दीपिका, रणबीर, शाहिर के डायलॉग प्रोमो भी रिलीज कर दिए गए हैं. इसपर ट्विटर घमासान भी शुरू हो गया है और करणी सेना एक बार फिर से एक्शन में आ गई है. चाहें कमर शिल्पा की रही हो जिसने यूपी और बिहार वाले गाने पर ठुमका लगाया था या दीपिका की रही हो जिसने पूरे हिंदुस्तान में बवाल मचा दिया है.
खुद ही देखिए घूमर गाने में किस तरह से बदलाव किए गए हैं.
बवाव ही कहेंगे इसे कि अब वाकई राजपूत सिपाही आग लगाने लगे हैं. अहमदाबाद के सिनेमाघर में तोड़फोड़ और हंगामा भी कर दिया गया, लेकिन क्या अब भी बात यहां रुकी है?
दीपिका की कमर को ढक दिए जाने से ट्विटर पर अलग-अलग तरह के रिएक्शन भी आ रहे हैं.
ट्विटर पर नए घूमर को लेकर रिएक्शन...
Borrowed money from a Rajput and set caller tune of #Ghoomar song. Ab wo bichara call bhi nahi kar sakta ????????????#Padmavat
— OFFICE OF PAPPU (@0FFICE0FPAPPU) January 20, 2018
So Deepika’s midriff has been digitally covered in the new version of #ghoomar!!!Welcome to Saudi Arabia !! #Padmavat #Padmavati #KarniSena #Fringe
— Amar Butala (@amarbutala) January 19, 2018
I am in love with -#Ghoomar song. @deepikapadukone I and people like me are strongly with you to defy arrogant forces like #KarniSena. My fav actor @shahidkapoor looks awesome. Waiting to see the movie.#Padmavat
— Manjunath Rangaraju (@manju_99000) January 20, 2018
The most talked about thing about #Padmavati is the sexy midriff of Deepika Padukone (even if they have covered it with VFX CGI, but its so sexy) protraying the beautiful Rani Padmavati. #Padmaavat #WatchPadmaavat #KarniSena #Rajput #Bollywood #Bhansali #DeepikaPadukone #Deepika
— RebelWithACause-India (@dabbangism) January 21, 2018
So apparently the chaos was there in #Ghoomar #Padmaavat song was @deepikapadukone midriff was showing??1000s of people r getting raped abused but in so called mardo #KarniSena ko isme awaz uthani h?? And goverment approved? Say what we r living in a independent country?????????????
— P A U L (@lokeshkpaul) January 19, 2018
@ShobhaIyerSant I hope Bhansali will consider releasing a directors cut of the movie on blu Ray? I saw the super unnecessary (but very well done) editing of Deepikas midriff in Ghoomar... ???? I’m shocked the vision of such a legendary filmmaker is being stifled.
— Solomon (@solllyy) January 20, 2018
पद्मावत फिल्म बिना किसी शक के भारत की सबसे विवादित फिल्मों में से एक बन गई है. इतने विवाद के बाद आखिर इतिहासकारों के मत से फिल्म में कई बदलाव किए गए हैं, लेकिन फिर भी अभी तक इसका विरोध नहीं रुक रहा. ये और उग्र समझ आ रहा है. इस फिल्म के विरोध में लोग इतने आगे बढ़ गए हैं कि आत्मदाह की धमकी भी दे रहे हैं.
अभी भी नहीं रुक रहा विरोध...
इसके पहले भी नाहरगढ़ किले में एक आदमी की लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी और वहां भी पद्मावती का नाम जोड़ गया था. इसके बाद अब अगर किसी और की जान भी जाती है तो वो भी पद्मावती से जोड़ी जाएगी. सोचने वाली बात ये है कि क्या पद्मावत ने इस तरह से क्राइम और सुसाइड को एक प्लेफॉर्म दे दिया है. चाहें पब्लिक प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाना हो, चाहें किसी को मारना हो, चाहें आग लगानी हो, चाहें तल्वारें सड़क पर निकाल कर अपनी अकड़ दिखानी हो या सुसाइड करना हो या फिर किसी का कत्ल पद्मावत या यूं कहें रानी पद्मावती का नाम किसी भी क्राइम से जोड़ा जा रहा है.
सुप्रीम कोर्ट हो या सरकार हो फिल्म पद्मावत के विरोध के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार हैं. अब फिल्म के रिलीज होने पर फेसबुक लाइव के माध्यम से आत्मदाह करने की धमकी भी मिल गई और इसके कमेंट्स देखे जाएं तो उपदेश राणा के सपोर्ट में भी बहुत से लोग हैं. कई लोग कह रहे हैं कि वो आत्मदाह कर लेंगे अगर पद्मावत रिलीज हुई तो.
एक बात समझने वाली है कि आन-बान-शान के लिए मरने मारने वाले लोग आखिर असली समस्याओं के वक्त कहां रहते हैं? अगर इतना बवाल निर्भया के समय मचा होता, या ये लोग पाकिस्तान के खिलाफ बॉर्डर में जा रहे होते, या सिर्फ करप्शन को लेकर ही इतना बवाल मचा दिया होता तो शायद देश काफी बेहतर हो सकता था.
ये भी पढ़ें-
भंसाली जी.. अब खुद ही बता दीजिए पद्मावत देखें या नहीं..
VIDEO: जब प्रधानमंत्री मोदी के लिए घूमर Ok है तो बाकी के लिए आपत्ति क्यों ?
आपकी राय