Irrfan Khan Death news: एक अफवाह जो काश अफवाह ही रहती...
बॉलीवुड एक्टर इरफन खान (Irrfan Khan) का 53 साल की उम्र में निधन (Irrfan Khan Death) हो गया है. सोशल मीडिया पर जैसा लोगों का रिएक्शन (Irrfan Khan Death Social Media Reactions) है लोग यही कह रहे हैं कि काश मौत की ये खबर एक अफवाह (Rumors) होती और हम दोबारा इरफ़ान को पर्दे पर एक्टिंग करते हुए देखते.
-
Total Shares
हाल फिलहाल में फ़िल्म अंग्रेजी मीडियम (Angrezi Medium) के जरिये एक बाप और बेटी के रिश्ते को पर्दे पर उतार कर अपनी एक्टिंग से दर्शकों की आंख नम करने वाले इरफान खान (Irrfan Khan Death) हमारे बीच नहीं रहे. 54 साल की उम्र में इरफान (Irrfan Khan) ने मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली. इरफान की मौत का कारण कैंसर (Irrfan Khan Cancer) बना है. बताया जा रहा है कि इरफान कोलन इंफेक्शन से जूझ रहे थे और बीते दिन ही बाथरूम में गिरने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जैसे ही इरफान अस्पताल लाए गए कयास लगाया गया कि उनकी तबियत ज्यादा खराब है. फिर अफवाह ये भी उड़ी कि एक महान अभिनेता ने हमारा साथ छोड़ दिया है. बुधवार सुबह इरफान की मीडिया टीम की तरफ से भी बयान आया कि अफवाहों (Irrfan Khan Death Rumors) पर ध्यान न दिया जाए और जल्द ही इरफान हमारे बीच वापस आएंगे. लेकिन, होनी को कुछ और मंजूर था.
इरफ़ान खान की मौत की खबर के बाद पूरे देश में शोक की लहर है
इरफान की मीडिया/ पी आर टीम की तरफ से आई ये तमाम बातें एक तरफ हैं और वास्तविकता एक तरफ है और वास्तविकता यही है कि इरफान के जाने से बॉलीवुड को भारी क्षति हुई है. अब जबकि इरफान हमारे बीच नहीं हैं कहा यही जा सकता है कि काश वो अफवाह बस अफवाह रहती और इरफान सही सलामत रहते.
इरफान की मौत की सबसे पहले जानकारी फ़िल्म डायरेक्टर शूजीत सरकार नेदी थी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- मेरा प्यारा दोस्त इरफान. तुम लड़े और लड़े और लड़े. मुझे तुम पर हमेशा गर्व रहेगा. हम दोबारा मिलेंगे. सुतापा और बाबिल को मेरी संवेदनाएं. तुमने भी लड़ाई लड़ी. सुतापा इस लड़ाई में जो तुम दे सकती थीं तुमने सब दिया. ओम शांति. इरफान खान को सलाम.
My dear friend Irfaan. You fought and fought and fought. I will always be proud of you.. we shall meet again.. condolences to Sutapa and Babil.. you too fought, Sutapa you gave everything possible in this fight. Peace and Om shanti. Irfaan Khan salute.
— Shoojit Sircar (@ShoojitSircar) April 29, 2020
बॉलीवुड के टैलेंटेड अभिनाताओं में शामिल इरफान खान के यूं अचानक चले जाने से उनके फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स सदमे में हैं.
महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया है कि ये आज के दिन की सबसे दुखद और बुरी खबर है. अमिताभ ने ये भी लिखा है कि इरफ़ान एक ऐसे कलाकार थे जिनमें ग्रेस था और जिन्हें बॉलीवुड हमेशा याद रखेगा.
T 3516 - .. just getting news of the passing of Irfaan Khan .. this is a most disturbing and sad news .. ????An incredible talent .. a gracious colleague .. a prolific contributor to the World of Cinema .. left us too soon .. creating a huge vacuum .. Prayers and duas ????
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 29, 2020
खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार ने भी इसे एक बुरी खबर बताया है और कहा है कि इरफ़ान वर्तमान समय के सबसे बेहतरीन एक्टर थे.
Such terrible news...saddened to hear about the demise of #IrrfanKhan, one of the finest actors of our time. May God give strength to his family in this difficult time ????????
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 29, 2020
सोशल मीडिया पर लोग ये भी कह रहे हैं कि अभी इरफ़ान के जाने की कोई उम्र नहीं थी.
Fuck 2020. Really.Rest in peace you brilliant brilliant man.Gone too soon. Thank you for all the positivity, Irrfan.
— V (@ivivek_nambiar) April 29, 2020
इरफ़ान की मौत के बाद क्या बॉलीवुड क्या आम आदमी सभी के बीच शोक की लहर है. लोग अब तक इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि इरफ़ान खान इतनी जल्दी हमें छोड़ कर चले जाएंगे.
#IrrfanKhan in one scene summarising beautifully his entire gifted talent. From a powerful emotional scene to a funny character. 'Neend toh Ma Ki Godd mein aati hai, Doctor sahab'. Powerful actor. Respect. Thank you for teaching us all something. May your soul rest in peace. pic.twitter.com/SWtRcC6JfT
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) April 29, 2020
एक्टर अनुपम खेर ने अपनी ट्विटर टाइम लाइन पर एक वीडियो डाला है और उस वीडियो के जरिये बताया है कि इस मौत से व्यक्तिगत रूप से उन्हें कितना बड़ा आघात लगा है.
Nothing can be more heartbreaking and tragic than the news of passing away of a dear friend, one of the finest actors and a wonderful human being #IrrfanKhan. Saddest day!! May his soul rest in peace. #OmShanti ???? pic.twitter.com/QSm05p7PfU
— Anupam Kher (@AnupamPKher) April 29, 2020
सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी इरफ़ान की मौत पर ट्वीट किया है और असमय हुई इस मौत पर अपना दुःख जताया है.
Irfan Khan was a versatile actor. Sorry to hear about his demise. My heartfelt condolences to his family, friends and fans. Om Shanti
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) April 29, 2020
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट करके इरफ़ान की मौत पर दुःख जताया है और कहा है कि इरफ़ान के जाने से भारतीय सिनेमा को भारी नुकसान हुआ है.
I’m sorry to hear about the passing of Irrfan Khan. A versatile & talented actor, he was a popular Indian brand ambassador on the global film & tv stage. He will be greatly missed. My condolences to his family, friends & fans at this time of grief.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 29, 2020
इरफ़ान की मौत पर जैसा रुख ट्विटर पर लोगों का है साफ़ है कि खबर सुनकर लोग खासे आहत हैं.
मैंने दिल से कहा ढूँढ लाना ख़ुशी नासमझ लाया ग़म तो ये ग़म ही सही When I wrote these lines for “Rog” I thought I was writing then about my life — but I wish they hadn’t seemed like his autobiographical words right now. ???? @irrfank #IrrfanKhan #RIPIrrfanKhan #इरफ़ान_ख़ान pic.twitter.com/qSRIQfKnB0
— Neelesh Misra (@neeleshmisra) April 29, 2020
लोग इस मौके पर इरफ़ान के वो डायलॉग याद कर रहे हैं जो आज भी लोगों की जुबान पर हैं.
Irfan Khan - An Actor Beyond Compare ! May he always be remembered for his beautiful performances and live in our hearts forever! ????????Rest In Peace #IrrfanKhan #इरफ़ान_ख़ान#RIPIrrfanKhan pic.twitter.com/2O38tVVYSl
— Minhal (@mr_Minhal) April 29, 2020
लोगों का मानना है कि इरफान खान में दम था और उन्होंने एक जानलेवा बीमारी से लड़ाई पूरी शिद्दत से लड़ी.
Irrfan Khan.. Bande mein dum tha, on and off screen.. RIP.. #IrrfanKhan
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) April 29, 2020
गौरतलब है कि दो साल पहले ही इस बात की जानकारी हुई थी कि इरफान को न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी है. विदेश में इस बीमारी का उपचार कराकर इरफान खान ठीक हो गए थे और उन्हें हमने अभी हाल ही में फिल्म अंग्रेजी मीडियम में देखा था. इरफान के बारे में मशहूर था कि वो एक ऐसे एक्टर हैं जिनकी आंखें तक एक्टिंग करती हैं.
बहरहाल अब जबकि इरफ़ान हमारे बीच नहीं हैं हम कामना यही करते हैं कि ईश्वर इस बेहतरीन इंसान को स्वर्ग में स्थान दे. काश इरफ़ान खान की मौत की बात बस एक अफवाह ही रहती है और उन्हें हम दोबारा पर्दे पर एक्टिंग करते हुए देखते.
ये भी पढ़ें -
Hasmukh Review : अच्छी स्टारकास्ट को अच्छी कहानी मिलती तो और मजा देता हसमुख!
Salman Khan, आप सही मायने में नायक हैं
Mrs Serial Killer trailer: थ्रिलर संग रोमांस के तड़के ने एक ठीक ठाक फिल्म की लंका लगा दी!
आपकी राय