चड्ढी पहन के ‘नया’ फूल खिला है...
'जंगल जंगल पता चला है, चड्ढी पहन के फूल खिला है' इस गीत का जादू इस पीढ़ी के बच्चों पर भी चलने वाला है. बच्चों के लिए विशाल भारद्वाज और गुलजार की जोड़ी ये तोहफा लेकर एक बार फिर हाजिर हुई है.
-
Total Shares
मोगली, बगीरा, शेरखान और जंगल की वो खूबसूरत कहानी 'द जंगल बुक', लेकिन इस कहानी से भी खूबसूरत था वो गीत, 'जंगल-जंगल बात चली है पता चला है, चड्ढी पहन के फूल खिला है, फूल खिला है'. ये गीत बच्चों की दुनिया का नेशनल एंथम हुआ करता था, जिसे सुनते-सुनाते हम बड़े हो गए. अब तक अफसोस था कि हमारी अगली पीढ़ी इस गीत और मोगली की इस कहानी का वो आनंद नहीं उठा सकी, जो हमने अपने बचपन में उठाया था. लेकिन विशाल भारद्वाज और गुलजार एक बार फिर हाजिर हैं, इस पीढ़ी के बच्चों पर वो जादू फिर से बिखेरने के लिए.
गुलजार के बोल और विशाल भारद्वाज के संगीत से सजे इस गीत को हॉलिवुड फिल्म 'द जंगल बुक' के प्रमोशन के लिए बनाया गया है. इस बार गीत के बोल पिछले गीत से अलग हैं, जबकि मुखड़ा वही पुराना है, जिसके बच्चे दीवाने थे. इस गीत की खास बात ये थी कि इसे बच्चों ने ही गाया था, जो इस बार भी कायम है.
हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं की गई है कि ये गीत फिल्म 'द जंगल बुक' के हिंदी वर्जन में होगा या नहीं. लेकिन जब नाना पाटेकर, इरफान और प्रियंका चोपड़ा जैसे कलाकार इस फिल्म की डबिंग कर रहे हैं तो फिल्म में इस गीत का होना तय माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें- पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन और आयरन मैन को टक्कर देने आ रहा है मोगली
ये रहा पुराना गीत जो आज भी हमारे जेहन में बसा है-
'आयरन मैन' और 'पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन' बनाने वाले जॉन फैवरेऊ ने जब वॉल्ट डिज्नी के बैनर तले बन रही इस फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया था तो बच्चों की दुनिया में तहलका मच गया था. शानदार निर्देशन और स्पेशल इफेक्ट्स से सजी इस फिल्म का इंतजार न सिर्फ बच्चों को है, बल्कि बड़े भी बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में मोगली का किरदार निभाने वाले 10 वर्षीय नील सेठी भारतीय मूल के अमेरिकी हैं. ये फिल्म 15 अप्रेल को रिलीज हो रही है, और जब तक ये फिल्म रिलीज नहीं हो जाती, एक बात तो तय है कि बच्चों की जुबान पर ये गीत चढ़ा ही रहेगा.
ये भी पढ़ें- कैसी होगी हॉलीवुड की 'रामायण'
आपकी राय