Game Of Thrones से लाख दर्जे बेहतर है PS-1 पर ट्विटर ने तो मोहर लगा दी है!
मणिरत्नम की मोस्ट अवेटेड फिल्म PS-1 रिलीज हो गयी है. ऐसे में तुलना होना लाजमी है. फिल्म की तुलना Games Of Thrones से की जा रही है और उससे लाख दर्जे बेहतर बताया गया है. सवाल ये है कि क्या वाक़ई ऐसा है या फिर ये यूं ही हो रहा है.
-
Total Shares
टायर 3 के हों या टायर 2 शहरों के जैसा यूथ का मिजाज है वो हमेशा ही फैंटसी के प्रति आकर्षित हुए हैं. बात जब-जब रुपहले पर्दे पर फैंटेसी की आएगी तो GOT का जिक होगा . जी हां GOT यानी Games Of Thrones जिसको लेकर हमेशा ही बज रहता है. जिसके सीजंस का इंतजार दर्शक बेसब्री से करते हैं. सवाल ये है कि क्या GOT सभी युवाओं की पसंद है? क्या इसे सबने देखा है? ये तमाम सवाल तब और भी जरूरी हो जाते हैं जब हमारे सामने पोन्नियिन सेलवन I (PS-1) जैसी फिल्म आती है. लंबे इंतजार के बाद मणिरत्नम के निर्देशन में बनी पोन्नियिन सेलवन I (PS-1) सिनेमाघरों में रिलीज हो गयी है. फिल्म, एक हिस्टॉरिकल फिक्शन है जो, कल्कि कृष्णमूर्ति के तमिल साहित्यिक उपन्यास पर आधारित है और चोल राजवंश के गौरवशाली इतिहास को पर्दे पर दिखाती है. जब फिल्म का ट्रेलर लांच हुआ था तभी इस बात को मान लिया गया था कि फिल्म उन तमाम लोगों को पसंद आएगी जो इतिहास में रूचि रखते हैं, मगर अब जबकि फिल्म रिलीज हो गयी है तो फिल्म को लेकर जैसी प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म विशेषकर ट्विटर पर आ रही हैं उनको देखकर ये कहना कहीं से भी गलत नहीं है कि फिल्म भारतीय GOT (Games Of Thrones) है.
मणिरत्नम की फिल्म पीएस1 रिलीज हो गयी लोग उसकी तारीफ करने से नहीं थक रहे हैं
जी हां बिलकुल सही सुना आपने. फिल्म का जैसा कंटेंट है जैसा ट्रीटमेंट इस फिल्म को दिया गया है इसे देखते हुए कुछ वैसा ही फील एक दर्शक को आएगा जो अनुभूति उन्हें गेम्स ऑफ थ्रॉन्स देखकर होती है. बात पीएस 1 की करें तो पहले ही जो जानकारी फिल्म को लेकर मुहैया कराई गई थी उसके अनुसार फिल्म को दो पार्ट में बनाया जाएगा. फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन, विक्रम, कार्ति, जायम रवि और तृषा कृष्णन जैसे स्टार्स हैं.
जिक्र यदि फिल्म का करें तो फिल्म शुरू होती है अजय देवगन के उस वॉइस ओवर से, जिसमें उन्होंने एक हजार साल पहले की कहानी को बताते हुए तंजोर के सम्राट सुंदर चोल (प्रकाश राज) के दो पुत्र आदित्य करिकालन (विक्रम) और अरुणमोड़ी वर्मन (जयम रवि) का जिक्र किया है. होने को तो फिल्म बदले की कहानी है लेकिन जैसा फिल्म को ट्रीटमेंट दिया गया है यहां वॉर, लव स्टोरी, रिवेंज जैसे सभी एलिमेंट हैं जो एक फिल्म के रूप में पीएस1 को परफेक्ट एंटरटेनर बनाती है.
When asked if PS-1 is a Tamil 'Game of Thrones', Mani Ratnam replied that 'Maybe Game of Thrones is an English Ponniyin Selvan' - Filmcompanion South. pic.twitter.com/lgvi9gXwHu
— Blue Sattai Maran (@tamiltalkies) September 28, 2022
ऊपर ही अपने इस बात का जिक्र किया है कि फिल्म GOT का भारतीय वर्जन है तो ये बात हमने यूं ही नहीं की. आइये कुछ और कहने या समझने से पहले ट्विटर का रुख करें और देखें कि आखिर वहां पर कैसे पोन्नियिन सेलवन I की तुलना गेम ऑफ थ्रॉन्स से की जा रही है.
Just finished listening to a #PonniyinSelvan podcast. What a story! As much as I'm excited for PS 1 & 2 now, I'd really love to see a TV series, that explores the political drama between the Cholas, Pandiyas, Cheras and Pallavas, much like the earlier seasons of Game of Thrones.
— Varadhu Kutty (@KuttyVaradhu) August 11, 2022
ट्विटर पर यूजर्स का कहना है कि जब वो पीएस 1 में ऐश्वर्या राय को पर्दे पर अपना जलवा बिखेरते हुए देख रहे हैं तो उन्हें GOT की फेवरेट पात्र Cersei Lannister की याद आ रही है.
Most attracting thing for me in PS-1 trailer is Aish?....Had felt somewhere that her role will be like of Cersei Lannister Of "Game of thrones " pic.twitter.com/JzIH8DnKOC
— Dharma (@dharmaraju_jr) September 8, 2022
तमाम यूजर्स ऐसे भी थे जिनका मानना है कि जैसी फिल्म पीएस 1 है फिल्म में ऐसे सींस की भरमार है जो गेम ऑफ थ्रॉन्स के मुकाबले कहीं ज्यादा एंगेजिंग है.
Not only Telugu but many indian audiences have expectations of an High budget film to be just an Adrenaline Rush experience. But what PS-1 does is that its rooted and stays to its core. More like Game of Thrones. The understanding of underlying cinema comes from appreciation.
— Sergio (@sergiocskk) September 30, 2022
यूजर्स मान रहे हैं कि इस फिल्म में एक नहीं कई फैक्टर्स हैं जो पीएस 1 को गेम ऑफ थ्रॉन्स से आगे ले जाते हैं.
Many miracles did by chola.this is one of them.the upcoming movie ponniyin Selvan (ps 1 )based on chola and game of thrones wibe. support ps 1 pic.twitter.com/2W2Od63Ffk
— Dev (@Dev91999) September 19, 2022
As a ponniyin selvan reader this is game of thrones kind of story but fantasy elements undathu chaala adventures, drama, thriller elements unde story bahubali Etta zero hype tho vochi (except ap/tg) Anni chotlo box office kottindho ps 1 also have a potential .
— navaneetha krishnan (@nava124) June 29, 2022
बहरहाल अब जबकि फिल्म रिलीज हो गई है. तो वो लोग जिन्होंने किन्हीं कारणों के चलते गेम्स ऑफ थ्रॉन्स नहीं देखा, वो जाएं और इस फिल्म देखें. उन्हें कुछ वैसा ही फील आएगा. वहीं वो लोग जो GOT के लॉयल दर्शक हैं फिल्म देखें और बताएं कि क्या पीएस 1 की गेम ऑफ थ्रॉन्स से तुलना जायज है या नहीं.
ये भी पढ़ें -
खिलजी तक को नायक बनाने पर आमादा बॉलीवुड भूमिपुत्र 'चोलों' से नफरत क्यों करता है?
PS-1 को हल्के में लेते रहिए, जिसने पहले दिन एडवांस में ही 15 CR कमा लिए- बॉलीवुड देखेगा उसकी ताकत!
PS I की रिलीज में महज एक हफ्ते लेकिन हिंदी पट्टी में माहौल नजर नहीं आ रहा!
आपकी राय