पद्मश्री को लेकर सोनू सूद ने अपनी बात कह दी है, अब आगे सरकार समझे!
इस पूरे कोरोना काल में निष्काम भावना से लोगों की मदद करने वाले एक्टर सोनू सूद को पद्मश्री पुरस्कारों से दूर रखा गया है. पद्मश्री न मिलने के बाद एक्टर सोनू सूद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है जिस पर जनता और सरकार दोनों को गौर करना चाहिए.
-
Total Shares
आंकड़ों के हवाले से सरकारी दावे कुछ हों, लेकिन अकाट्य सत्य यही है कि पूरे विश्व की तरह भारत भी कोरोना वायरस के प्रकोप से प्रभावित हुआ है. चाहे 2020 रहा हो या 2021 हम ऐसा बहुत कुछ देख चुके हैं जो हमारी सोच और कल्पना से परे है. हमने देश व्यापी लॉक डाउन देखा और उसमें हमने पलायन को मजबूर भूखे, रोते- बिलखते और मीलों पैदल चलते लोग देखे. साथ ही हम ऑक्सीजन की कमी से लेकर मूल भूत चिकित्सीय सुविधाओं के आभाव और जाती हुई नौकरियों तक ऐसी तमाम चीजों के साक्षी बन चुके हैं जिनको यदि आज भी इंसान याद कर ले तो रूह कांप जाती है. यूं तो इस कोरोना काल में हम तमाम लोगों को मदद के लिए हाथ बढ़ाते देख चुके हैं लेकिन जो कुछ भी एक्टर सोनू सूद ने किया वो अपने में लाजवाब है. कोरोना काल में जिस तरह सोनू मदद के लिए सामने आए थे और जैसे उन्होंने हिंदू मुस्लिम से परे सभी जरूरतमंदों की मदद की वो बेमिसाल है.
कोविड की जटिलताओं के बीच सोनू को मदद करते देख इस बात का पूरा भरोसा था कि सरकार उन्हें न केवल नोटिस करेगी बल्कि देश के सर्वोच्च सम्मान से भी नवाजेगी. अभी बीते दिनों ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने साल 2020 के पद्म पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया है और जो बात हैरत में डालती है वो ये कि उस लिस्ट में सोनू का नाम नहीं था.
पूरे देश को उम्मीद थी कि साल 2020 का पद्म पुरस्कार सोनू सूद को हर सूरत में मिलेगा
ज्ञात हो कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित 119 लोगों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया. जिनमें 7 पद्म विभूषण, 10 पद्म भूषण और 102 पद्मश्री शामिल हैं. इस सूची में कंगना रनौत, अदनान सामी, एकता कपूर और करण जौहर का नाम भी शामिल था.
feeling sorry for sonu sood bhaiya ??padma awards needs to introduce a new category for fraud people .
— Tony Montana (@aarjunx) November 9, 2021
पुरस्कार के विषय में सोनू से सवाल हुआ है और उन्होंने एक ऐसा जवाब दिया है जिसने सभी तरह की बहस पर विराम लगा दिया है. ध्यान रहे पद्म पुरस्कारों पर सोनू का रिएक्शन इसलिए भी अहम था क्योंकि चाहे आम हो या खास पूरे देश को उम्मीद थी किसाल 2020 का पद्म पुरस्कार किसी को मिले न मिले समाज कार्य मे अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए एक्टर सोनू सूद को अवश्य ही मिलेगा.
This is the advantage of joining bjp, now whether it is a show off or an internal advantage, take Sonu Sood only. pic.twitter.com/hf4hk404E7
— Jhon Snow❄️ (@ArmyA02552536) November 9, 2021
मोदी सरकार द्वारा एक्टर कंगना को पद्मश्री पुरस्कार दिए जाने और सोनू सूद को नजरअंदाज किये जाने पर सारे देश की तरह मीडिया की भी नजर थी तो सवाल होना लाजमी था. नाम पर विचार न किये जाने को लेकर जब सोनू दे सवाल हुआ तो उन्होंने भी अपने मन की बात की. पद्म श्री न मिलने पर सोनू ने भी कहा है कि ऐसा क्यों हुआ, ये तो सोचना वाला सवाल है.’
गौरतलब है कि एक्टर सोनू सूद आजतक द्वारा आयोजित एक प्रोग्राम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने आए थे. वहीं पर सोनू से पद्म पुरस्कारों को लेकर सवाल हुआ जहां उन्होंने ये जवाब दिया है. दिलचस्प ये कि पुरस्कार नहीं मिलने पर भी सोनू को कोई मलाल नहीं है. प्रोग्राम में सोनू ने इस बात का भी जिक्र किया कि वह समाजसेवा का अपना काम बदस्तूर जारी रखेंगे.
सोनू किस तक अपनी ऊर्जा को समाजसेवा में खपा रहे हैं इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अब तक वो तकरीबन 22हजार छात्रों की मदद कर चुके हैं. सोनू ने कहा है कि आगे भी वो इसी तरह की गतिविधियों को अंजाम देंगे.
Do you feel like me, in fact if someone was the rightful deserving of Padma Shri then it was Sonu Sood, the real hero of the country, the protector of millions of lives, the country can never forget him, we are proud of you and will always be thank you sir @SonuSood
— GARIMA MEENA (DAUSA) (@GarimaTribal) November 9, 2021
चूंकि सोनू हालिया दौर के चर्चित लोगों में हैं इसलिए उनसे राजनीति को लेकर भी सवाल हुआ है. सक्रिय राजनीति को लेकर हुए सवाल का जवाब देते हुए सोनू ने कहा है कि ‘मैं ऐसा कोई भी प्लेटफॉर्म ज्वॉइन कर सकता हूं, जिसमें टांग खिंचाई नहीं होती हो. काम करने की आजादी मिले. यह प्लेटफॉर्म राजनीतिक भी हो सकता है और गैर-राजनीतिक भी.’
सोनू ने देश में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर भी अपने मन की बात की है. जब सोनू से किसान आंदोलन को लेकर सवाल हुआ तो जवाब में उन्होंने एकदम साफ लहजे में कहा कि ‘मैं किसानों का समर्थन करता हूं. उन्हें उनका हक मिलना चाहिए. हम उन्हीं की बदौलत खाते हैं.’
Suprisingly, Sonu Sood's contribution was considered undeserving for Padma Awards.#PadmaAwards2021 pic.twitter.com/sKxsm898Lr
— Rohan Srivastava (@srivastarohan) November 9, 2021
ऐसा बिलकुल नहीं है कि सोनू का जीवन आसान है. अभी हाल फ़िलहाल में ही उन्हें तमाम तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा है. बता दें कि अभी बीते दिनों सोनू सूद उस वक़्त सुर्ख़ियों में थे जब आयकर विभाग ने उनके घर पर रेड डाली थी.पैसों के घोटाले का आरोप लगा था. लोगों की मदद के बावजूद जिस तरह सोनू ने रेड का सामना किया, बॉलीवुड से जुड़े तमाम लोग उनके समर्थन में सामने आए थे और अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी थी.
रेड के बाद भी सोनू ने यही कहा था कि वो जो कर रहे हैं उसे जारी रखेंगे. बहरहाल बात पद्म श्री से शुरू हुई है तो हम भी बस ये कहते हुए अपनी बातों को विराम देंगे कि आज जैसा दौर है और जैसे हम पर हिंदू मुस्लिम के अलावा नफरत की राजनीति हावी है जो सोनू ने कर दिया है उसे शायद ही और कोई कर पाए. सोनू को पद्म पुरस्कार मिलना चाहिए था. पुरस्कार पर एक्टर सोनू सूद का पूरा हक़ है.
ये भी पढ़ें -
बांग्लादेश की आग त्रिपुरा से होते हुए महाराष्ट्र तक पहुंची, दोष किसका है?
26 जनवरी हिंसा के आरोपियों को पंजाब सरकार का मुआवजा खतरनाक कदम है
आपकी राय