Rashtra Kavach Om Twitter Review: जनता के रिव्यू ने बड़े बड़े फिल्म क्रिटिक्स के रिव्यू को धो दिया है!
Rashtra Kavach Om Twitter Review: आदित्य रॉय कपूर की राष्ट्र कवच ओम ऐसी फिल्म है जहां फिर एक बार बॉलीवुड ने लॉजिक, रीजनिंग, विज्ञान को दरकिनार कर बेवकूफी को पर्दे पर उतारा है. बाकी जैसा रिव्यू फिल्म का यूजर्स ने सोशल मीडिया पर किया है वो किसी भी फ़िल्म क्रिटिक के रिव्यू से कहीं ज्यादा बड़ा है.
-
Total Shares
राष्ट्रवाद की घुट्टी, देश की रक्षा से जुड़े किसी मुद्दे के लिए बम-मिसाइल, ग्रेनेड-लॉन्चर, लात-घूंसों से गुंडों / देश के दुश्मनों को बल पर कूटता 6 पैक और 26 इंची डोलों वाला हीरो, एक आई कैंडी टाइप की हिरोइन, आइटम नंबर और फिल्म हिट... काश ज़िन्दगी इतनी ही आसान होती. लेकिन बात फिर वही है. चाहे ज़िंदगी हो या फिल्म आसान कुछ नहीं है. चॉकलेटी बॉय-आशिक मिजाज हीरो को अगर लॉजिक रीजनिंग और कहानी को नजरअंदाज करने के बाद एक्शन हीरो बना दिया जाए तो नतीजा क्या निकलता है उसे समझने के लिए कहीं बहुत दूर क्या ही जाना ज़ी स्टूडियो,अहमद खान द्वारा प्रोड्यूज की गयी निर्देशक कपिल वर्मा की फिल्म Rashtra Kavach Om का ही रुख कर लिया जाए.
यूजर्स तक मान चुके हैं कि टोटल टाइम वेस्ट है राष्ट्र कवच ओम
फिल्म पर बात हो इससे पहले हमारे लिए दो बातें जान लेना बहुत जरूरी है.
1- एक पैरा कमांडो के एक्शन के जरिये देशद्रोही पापा को देशभक्त साबित करने की कहानी है Rashtra Kavach Om
2- रक्त रहे न रहे राष्ट्र रहना चाहिए.
बात सही है. राष्ट्र और राष्ट्रवाद से बड़ी कोई चीज नहीं है. लेकिन जब एक फिल्म बन रही हो तो उसके लिए कहानी का होना बहुत ज्यादा जरूरी है. ऐसा बिलकुल नहीं है कि स्क्रिप्ट राइटर मन में आए फालतू के विचारों को कागज पर उतार कर फिल्म की कहानी लिख दे. फिर उसे अहमद खान टाइप किसी प्रोड्यूसर को सुनाए कहानी प्रोड्यसर को पसंद आए वो उसपर पैसा लगा दे और फिल्म बनकर तैयार हो जाए.
बात कहानी की हो तो फिल्म एक रक्षा कवच के इर्द-गिर्द घूमती है. रक्षा कवच की खासियत ये है कि ये किसी भी मुल्क की हिफाजत परमाणु शक्ति से करेगा. फिल्म में जैकी श्रॉफ एक वैज्ञानिक देव राठौर हैं और ये रक्षा कवच उनकी की ईजाद है. एक दिन देव राठौर बने जैकी का अपरहण हो जाता है और उनपर आरोप लग जाते हैं देशद्रोही होने के.
इस घटना के बाद जो कुछ भी हुआ वो फिल्म है और चूंकि फिल्म में हीरो आदित्य रॉय कपूर हैं वो ऐसा बहुत कुछ कर देते हैं जिसके बाद दर्शक हैरत में आकर अपनी अंगुली को दांतों से काटते हुए सोचते हैं कि क्या सच में ऐसा हो सकता है? क्या आम ज़िन्दगी में ऐसा होने का स्कोप है? जैसी फिल्म है साफ़ है कि थियेटर से निकलने के बाद दर्शक अपने को ठगा हुआ सा महसूस करता है और ये सोचता है कि इस बॉलीवुड ने वाक़ई हम दर्शकों को बेवकूफ समझ रखा है और ये प्रोड्यूसर डायरेक्टर हमारे भोलेपन का फायदा उठा रहे हैं.
फिल्म नकलीपन की पराकाष्ठा है. जब बात ऐसी फिल्मों की आती है तो किसी सिने क्रिटिक के रिव्यू से कहीं बेहतर है कि हम उन बेचारे लोगों की प्रतिक्रियाओं को देखें जिन्होंने न केवल अपनी मेहनत की कमाई से फिल्म का टिकट लिया. बल्कि इस आस के साथ कि क्या पता कुछ अच्छा देखने को मिल ही जाए, फिल्म देखने के चक्कर में अपना 2- 2.5 घंटा ख़राब किया.
Honest Review of #Om movie is hereFull video: https://t.co/2hyWROEg3n pic.twitter.com/d9ycHDY0gq
— irfan ? (@simplyirfan) July 1, 2022
तो आइये आदित्य रॉय कपूर पर और ज्यादा बात करने के लिए रुख करें सोशल मीडिया पर उन लोगों का जिन्होंने इस ऐतिहासिक फिल्म को देखा और बा दमन अपने मन की बात की.
#OM is another Dhaakad with the climax of Baaghi 3.The screenplay and the narration lack the punch and are not up to the mark.Aditya Roy Kapur is simply wasted. He is trying hard to be Arnold. Action scenes will make your eyes bleed.⭐️1/2 #RashtraKavachOM #OMreview pic.twitter.com/NhnwT7Gl0h
— Raghib (@MagicianBoBo) July 1, 2022
MagicianBoBo के इस ट्वीट को ही देख लें तो ऐसा महसूस हो रहा है कि फिल्म का टिकट बुक करने से पहले तक बतौर दर्शक इन्हें फिल्म से बहुत उम्मीदें थीं और जब इन्होने फिल्म देखि तो पता चला कि फिल्म धाकड़ जैसी है जिसका क्लाइमेक्स टाइगर की बागी 3 वाला है.
सोशल मीडिया पर यूजर्स यही कहते पाए जा रहे हैं कि राष्ट्र कवच ओम एक बुरी नहीं बेहद घटिया फिल्म है.
Rashtra Kavach OM is not as bad as I thought it would be. It's worse.Review:https://t.co/Z4yAzEi0s0
— Rahul Desai (@ReelReptile) July 1, 2022
फिल्म इस हद तक ख़राब है कि जब इसके रिव्यू और रेटिंग के बारे में गूगल पर सर्च किया गया तो वहां भी परिणाम चौंकाने वाले मिले.
Good to see google is not showing review ratings, star emojis in search results, let's see #OM pic.twitter.com/GMUMKUwIiR
— irfan ? (@simplyirfan) July 1, 2022
फिल्म को लेकर जो सबसे मजेदार तथ्य है तो ये कि फिल्म के ख़राब नहीं बल्कि बहुत घटिया होने के बावजूद दर्शकों से इसे पूरा देखा.
HONEST REVIEW!#Om #OmTrailer #AdityaRoyKapur #KapilVerma #ZeeStudios #Zee pic.twitter.com/vlOFutZ0uF
— Parmarified (@parmarified) June 10, 2022
फिल्म को लेकर जैसा दर्शकों का रुख है साफ़ है कि वो इसकी आलोचना के नाम पर हाल फिलहाल में मोटे मोठे ग्रन्थ लिख देंगे.
#RashtraKavachOM Review: #AdityaRoyKapur Pulled A Helicopter By Himself But Couldn’t Hold The Weight Of Such An Idiotic FarceCritics Rating: 1/2BO Rating: ⭐#OM @sanjanasanghi96 @bindasbhidu @prakashraaj @ranaashutosh10 @khan_ahmedasas @itskapilvermahttps://t.co/hOvs81dbwy
— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) July 1, 2022
जैसा कि हम ऊपर ही देख चुके हैं आदित्य रॉय कपूर की फिल्म राष्ट्र कवच ओम ने दर्शकों को सिर्फ बोर नहीं बल्कि भयंकर वाला बोर किया. चूंकि फिल्म एक एक्शन पैक फिल्म थी इसलिए हम फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेकट से बस इतना ही कहेंगे कि जब आप इस तरह की कोई ऐतिहासिक फिल्म का निर्माण कर रहे तो हम से कम ग्राफ़िक्स और वीएफएक्स का ही ख्याल रख लें, कम से कम दर्शक इन्हें देखकर ही इस बात का संतोष कर लेगा कि जब फिल्म बन रही थी तो निर्माता निर्देशक ने खुद भी कहीं तो पैसा खर्च किया.
बाकी चाहे वो फिल्म का क्रिटिक/ यूजर्स रिव्यू हो या IMDb रेटिंग Rashtra Kavach Om जैसी फ़िल्में सिर्फ बनाई नहीं जातीं ऐसा कचरा न केवल बने बल्कि जन जन तक फैले इसलिए ये विचार प्रोड्यूसर अहमद खान जैसे लोगों के दिमाग में अवतार लेता है.
ये भी पढ़ें -
Rocketry movie: आतंकी ख़ास मेहमान और झूठे आरोप में वैज्ञानिक का उत्पीड़न, शर्मनाक!
Rocketry movie: एक काबिल वैज्ञानिक की बर्बादी की कहानी, जिसे 3 वजहों से देख सकते हैं
चीन में तहलका मचाने को तैयार है राम गोपाल वर्मा की 'लड़की', जानिए कौन है पूजा भालेकर?
आपकी राय