Sanjay Dutt काश! तमाम चीजों की तरह Cancer से भी फाइट कर लें
इस खबर के बाद कि संजय दत्त (Sanjay Dutt) को लंग कैंसर (Lung Cancer) हुआ है और वो इस खतरनका बीमारी की तीसरी स्टेज (Third Stage Cancer) में हैं फैंस की यही दुआ है कि जल्द से जल्द ठीक होकर वो इंडस्ट्री में वापसी करें। वहीं संजय दत्त ने भी कहा है कि उनके चाहने वाले किसी तरह की अटकलों और अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान न दें.
-
Total Shares
भविष्य में जब कभी इतिहास लिखा जाएगा, अवश्य ही साल 2020 को एक मनहूस साल कहा जाएगा. एक के बाद एक जैसी घटनाएं सामने आई हैं, स्पष्ट है कि 2020 ने सबसे ज्यादा क्षति बॉलीवुड (Bollywood) को पहुंचाई है. जहां एक तरफ इरफान खान (Irrfan Khan), ऋषि कपूर (Rishi Kapoor), सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput), वाजिद खान (Wajid Khan) जैसे कई सितारे हमें अकेला छोड़ के कहीं दूर जा चुके हैं. तो वहीं दूसरी ओर गंभीर रूप से बीमार अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने हमें बता दिया है कि इंडस्ट्री में छाए संकट के बादल इतनी जल्दी न छ्टें. जी हां सच यही है. फ़िलहाल संजय दत्त के फैंस गहरे अवसाद में हैं कारण बनी है संजय दत्त की बीमारी. संजय दत्त लंग कैंसर (Sanjay Dutt Cancer) से जूझ रहे हैं. संजय दत्त को थर्ड स्टेज का एडवांस कैंसर है. पहले खबर यही थी कि अपनी बीमारी के इलाज के लिए संजय अमेरिका (America) जाएंगे लेकिन चूंकि संजय पर बॉम्ब ब्लास्ट के आरोप हैं साथ ही वो अवैध हथियार के चलते जेल में भी रहे हैं इसलिए उनके वीजा में अड़चनें आ रही हैं. इसलिए अब कहा जा रहा है कि संजय का इलाज सिंगापुर में होगा.
फैंस की यही कामना है कि सकुशल होकर संजय दत्त दोबारा इंडस्ट्री में लौटें
बता दें कि इस कोरोनकाल में अभी बीते दिनों ही संजय को छाती में दर्द हुआ साथ ही उन्हें सांस लेने में दिक्कत भी हुई थी. संजय की हालत गंभीर थी इसलिए परिजनों ने संजय को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका कोविड टेस्ट हुआ जिसकी रिपोर्ट्स नेगेटिव आईं. संजय को दो दिन अस्पताल में रखा गया बाद में उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया.
ध्यान रहे कि अस्पताल से लौटने के बाद संजय ने घोषणा की थी कि वो पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हैं और उन्हें इलाज की ज़रूरत है. फैंस परेशान न हों इसलिए संजय ने अपने सोशल मीडिया पेज पर एक पोस्ट डाली थी और अपने फैन्स से उनके लिए दुआ करने को कहा था.
इंटरनेट पर बड़ी ही तेजी के साथ वायरल हो रही उस इंस्टाग्राम पोस्ट में संजय ने लिखा था कि दोस्तों, मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए मैं शॉर्ट ब्रेक ले रहा हूं. मेरे दोस्त और परिवार के लोग मेरे साथ हैं और मैं चाहता हूं कि मेरे चाहने वाले परेशान न हों और बेकार की कयासबाजी भी न करें. आप लोगों के प्यार और दुआओं के साथ मैं जल्दी ही लौटूंगा.
आगे कुछ और बात करने से पहले हम ये बताना चाहेंगे कि संजय की तबियत एक ऐसे वक्त में बिगड़ी है जब उनके पास काम का अंबार है. बात अगर संजय के हालिया प्रोजेक्ट्स की हो तो फिलहाल संजय दत्त का शुमार इंडस्ट्री के सबसे व्यस्त चल रहे लोगों में है. जहां संजय फिल्म 'सड़क 2' में आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर के साथ नजर आने वाले हैं . तो वहीं दूसरी तरह उनकी फिल्म टोरबाज भी कजल्द ही रिलीज होने वाली है. इन सबके अलावा संजय साउथ के सुपरस्टार यश के साथ , 'केजीफ पार्ट 2' में भी नजर आने वाले है.
अब जबकि संजय दत्त का कैंसर डायग्नॉस हुआ है जाहिर है लोग तमाम तरह की बातें करेंगे. ऐसे लोगों को संजय की पत्नी मान्यता दत्त ने बड़ा संदेश दिया है. संजय की बीमारी की खबर के बाद ये पहली बार है जब मान्यता मीडिया के सामने आई हैं और उन्होंने संजय को लेकर बातें की हैं.
मान्यता दत्त ने संजय के उन तमाम फैन्स का शुक्रिया कहा है जो उनकी सेहत और सलामती की दुआ कर रहे हैं. मान्यता ने अपने लिखित बयान में कहा है कि, मैं आप सभी का शुक्रिया अदा करती हूं जिन्होंने संजू के जल्द ठीक होने की कामना की है. इस वक़्त को पार करने के लिए पूरी ताकत और प्रार्थना की जरूरत है. परिवार पिछले साल भी बहुत बुरी परिस्थितियों से गुजरा है लेकिन मुझे विश्वास है ये वक़्त भी गुजर जाएगा.
साथ ही मान्यता दत्त ने ये भी लिखा है कि, 'संजू के फैंस से मेरा ये भी अनुरोध है कि वह अटकलों और अफवाहों पर विश्वास न करें. संजू हमेशा से ही एक फाइटर रहे हैं और ऐसे ही हमारा परिवार भी एक फाइटर है. आने वाली चुनौतियों के मद्देनजर भगवान ने हमें फिर से परीक्षा के लिए चुना है. हम सभी से दुआ और आशीर्वाद चाहते हैं. हमें पता है हम फिर से एक विजेता की तरह बाहर आएंगे.
बताया जा रहा है कि जैसे ही संजय की बीमारी की खबर इंडस्ट्री में पहुंची सलमान खान, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन जैसे सितारों ने फौरन ही फोन के जरिये संजय का हाल चाल लिया. वहीं संजय को बीमार देखकर क्रिकेटर युवराज सिंह को अपने दिन याद आ गए हैं.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने संजय दत्त को प्रेरणा देने वाला मैसेज किया है. युवराज भी साल 2011 में कैंसर की चपेट में आए थे जिन्होंने इस जानलेवा बीमारी को हराकर ग्राउंड पर धमाकेदार वापसी की थी. संजय दत्त को दिलासा देते हुए युवराज सिंह ने ट्वीट किया है. युवराज ने ट्वीट किया है कि , 'संजय दत्त आप एक फाइटर थे, हैं और हमेशा रहेंगे. मैं जानता हूं कि इसके कारण कितना दर्द होता है लेकिन मैं यह भी जानता हूं कि आप मजबूत हो और इस मुश्किल घड़ी को पार कर लेंगे. आप जल्दी ठीक हों इसके लिए मेरी प्रार्थनाएं और दुआएं.'
You are, have and always will be a fighter @duttsanjay. I know the pain it causes but I also know you are strong and will see this tough phase through. My prayers and best wishes for your speedy recovery.
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) August 11, 2020
अब चूंकि संजय दत्त एक लोकप्रिय अभिनेता है और सिनेमा के शौक़ीन लोगों की एक बड़ी आबादी उन्हें फॉलो करती है तो उनके लिए दुआएं होना स्वाभाविक था. सोशल मीडिया पर संजय की सलामती की दुआएं लगातार हो रही हैं और लोग यही कह रहे हैं कि वो सकुशल घर लौटें.
sitting alone in my balcony thinking about sanjay dutt who is diagnosed with lung cancer made me sad, then i lit up yet another cigarette and smoking it i prayed that he gets well soon
— Ra_Bies 2.0 (@Ra_Bies) August 12, 2020
लोग कह रहे हैं जैसा संजय का एटीट्यूड है वो आसानी से कैंसर को मात दे देंगे.
Sanjay dutt diagnosed with stage 3 Lung cancer and will soon be flying to US for medical treatment.wish for speedy recovery sir ❤️Baba tiger ???? ho aap roar kro! And fuck the cancer ???? #SanjayDutt get well soon ❤️???? pic.twitter.com/H1UZ2dgs08
— RADHE (@Salmank96847850) August 12, 2020
लोग ये भी कह रहे हैं कि संजय एक चेन स्मोकर थे और उनकी बीमारी का एक बड़ा कारण ये भी है.
The major cause of lung cancer is smoking #SanjayDutt pic.twitter.com/1c9BKAUv79
— Ajnabee (@Ajnabeefoya) August 11, 2020
फैंस ये तक कह रहे हैं कि ये वो वक़्त है जब संजय को जादू की झप्पी की दरकार है.
Infinite drug abuser #SanjayDutt. Suffering from stage 3 lung cancer. This 2020 is so cruel to us. Jadoo ki jhappi to him from his all fans pic.twitter.com/YExdAKQvkQ
— Aakash (@AakashS26354459) August 11, 2020
चूंकि सोशल मीडिया पर एक चीज के दो पक्ष हैं संजय की बीमारी का मामला भी ऐसा ही है. सोशल मीडिया पर ऐसे यूजर्स भी हैं जो इसे Sadak-2 से भी जोड़कर देख रहे हैं.
Sadak 2 got boycottedAlia n Aditya can't carry movie on their ownSo here comes wicked PRs who are infamous for manipulating audiencesNow, Sanjay Dutt diagnosed with adv. stage Lung Cancer !My sympathies are with cancer patient but not with PR stunts.@theskindoctor13
— ???????????????????????????? ???????? (@BodmasCharlie) August 11, 2020
बहरहाल इलाज के लिए हम सब के फेवरेट संजय दत्त अमेरिका जाएं या सिंगापुर हम बस यही चाहते हैं कि हमारा मुन्ना भाई जल्द से जल्द ठीक होकर लौटे और हम उसकी फिल्मों का आनंद लें. बाकी ये संजय दत्त के परिवार के लिए वाक़ई एक मायूस कर देने वाला पल है. हमारी बस यही दुआ है कि भगवान दत्त परिवार को इस जानलेवा बीमारी से लड़ने की शक्ति दे.
ये भी पढ़ें -
रणबीर कपूर को Nepotism की बहस में घसीटने से पहले जरा रुकिए...
Sadak 2 trailer review: फ़िल्म की कामयाबी महेश भट्ट नहीं, संजय दत्त के भरोसे है
Vikas Dubey web series: कानपुर वाले गैंग्स्टर की मिस्ट्री से पर्दा हटाएंगे हंसल मेहता
आपकी राय