न्यू ईयर से पहले सिम्बा पर पैसे खर्च करें या नहीं, जानिए क्या है जनता की राय
Simmba देखकर निकले लोगों ने जो प्रतिक्रिया दी है, उससे बॉलीवुड के सिर से जीरो का बोझ कम ही होगा.
-
Total Shares
रणवीर सिंह और सारा अली खान द्वारा अभिनित रोहित शेट्टी की फिल्म Simmba अब रिलीज हो चुकी है. जैसा कि ट्रेलर से ही पता चलता है इस फिल्म में रणवीर सिंह एक करप्ट पुलिस वाले बने हैं जिन्हें रिश्वत लेना अच्छा लगता है और वो गुंडो को बचाने के पैसे लेता है. उसका ट्रांसफर शिवगढ़ से गोवा के मीरामार पुलिस स्टेशन में हो जाता है. (जैसे अजय देवगन का सिंघम में हुआ था.) सिम्बा को वहां दुर्वा रानाडे के बारे में पता चलता है जो सोनू सूद का किरदार है. सिम्बा वहां आराम से सेटेल हो जाता है. उसे वहां शगुन यानी सारा अली खान मिलती हैं जिनसे सिम्बा को प्यार हो जाता है. जिंदगी सही कट रही होती है कि सिम्बा की मुंहबोली बहन का रेप हो जाता है. उसे बेहद टॉर्चर किया गया होता है. फिर सिम्बा का दिल बदलता है और वो आरोपियों को सज़ा दिलवाने के लिए क्या करता है और कैसे इमानदारी से सबको सज़ा दिलवाता है ये कहानी है.
सिम्बा को शुरुआत में ही जीरो से ज्यादा बेहतर रिव्यूज मिल रहे हैं
सिम्बा की कहानी पूरी तरह से साउथ की फिल्म 'टेम्पर' वाली है. इसे रीमेक कहा जाए तो सही होगा क्योंकि कई सीन तक पूरे कॉपी किए गए हैं. अजय देवगन के साथ-साथ अक्षय कुमार का भी केमियो है और दोनों ही पुलिस वाले बने हैं. पूरी ही फिल्म में सिर्फ रणवीर सिंह को ही स्क्रीन स्पेस दिया गया है. वो लगभग हर सीन में हैं. फिल्म रोहित शेट्टी की एक और एक्शन कॉमेडी है, लेकिन अब उनका ये पैंतरा बहुत पुराना हो गया है और यकीनन इससे अलग कुछ करना चाहिए. एक तरफ जहां पिछले हफ्ते शाहरुख खान की फिल्म Zero को बेहद खराब प्रतिक्रियाएं मिली थीं वहीं दूसरी तरफ एक्सपर्ट्स का मानना है कि Simmba अच्छा बिजनेस करेगी और जीरो की कमाई सिम्बा के आने के बाद धीमी हो जाएगी. सिम्बा भले ही रीमेक है, लेकिन इसे लोग पूरा एंटरटेनर मान रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी कई लोगों ने जीरो की तुलना सिम्बा से की है.
इसपर जनता जनार्दन ने भी अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है.
Unnecesssary cameo of ajay and akshay....same story of temper with old nonsense jokes and nothing new.worst film of this era ...even action sequences have been copied...overacting of ranveer..first half is the crapiest...second full on boring 0.3/5 stars #SimmbaReview#Simmba
— Subash Pokhrel (@subashpokhrel78) December 27, 2018
फिल्म को लेकर ये कहा जा रहा है कि उसमें गाने और केमियो दोनों ही बिना किसी जरूरत के डाले गए हैं.
Just watched #SIMMBA As a @RanveerOfficial fan I'm highly disappointed. You are very energetic in this movie but #RohitShetty is worst director of India cinema. Mood off????.But you can watch it at least one time for @RanveerOfficial.#SimmbaReview
— RS ???? (@Khalibali_Dil) December 27, 2018
हालांकि, इसमें भी रणवीर सिंह की तारीफ की जा रही है, लेकिन फिल्म वन टाइम वॉच ही है.
Okay..i think you should go n watch zero then..same overused concept of romance..with unrealistic and over the top concept at script..!Lmao..atleast #SIMMBA talks on issues which are at the ground level and are REAL..!
— . (@palsranveer) December 28, 2018
सिम्बा में महिला सशक्तिकरण का टॉपिक लिया गया है और इस फिल्म में कॉन्सेप्ट की तारीफ हो रही है. हालांकि, ज्यादातर हिस्से में रणवीर सिंह है फिर भी रेपिस्ट को सज़ा दिलवाने पर ही पूरी फिल्म बनाई गई है.
Done with #SIMMBA It's the worst Bollywood of Bollywood ever made.. It's a torture of 2 hr.. Left the theater..Now I went to buy saridon @RanveerOfficial#SimmbaReview pic.twitter.com/ev8PcTA3JA
— Nupur Sharma (@bloodyLife12) December 28, 2018
जहां एक तरह कुछ निगेटिव रिव्यूज भी हैं, वहीं दूसरी ओर सिम्बा की तारीफ करने वालों की संख्या भी कम नहीं है और ट्विटर कमेंट्स को देखें तो लोग इस फिल्म को पूरा एंटरटेनमेंट पैकेज कह रहे हैं.
Surprisingly #simmba is good Drama Emotional little action and mix of comedy. Ranveer overacts in comedy but in emotional and action scenes he nailed it. Entry of Sara gets so much (more than ranveer’s)cheers I’m so glad right now. And singham entry was ????????
— Endless (@MeEndleSS) December 28, 2018
अधिकतर रिव्यूज पॉजिटिव हैं क्योंकि फिल्म में एक अच्छे टॉपिक को उठाया गया है.
#Simmba has all the elements. #RohitShetty at his best. Great mix of Action, emotion, & Entertainment. An other blockbuster form @RanveerOfficial.
— Iqbal Khursheed (@IQBALKHURSHEEDm) December 28, 2018
फिल्म में न सिर्फ अजय देवगन की एंट्री बल्कि अक्षय कुमार की एंट्री भी बेहद सराही जा रही है.
Rohit Shetty makes the movies that he likes to watch.He's conscious that the family audience that he caters to,must get the entertainment that justifies the cost of the tickets that they buy.He's in full form in #Simmba. It's an Entertainer that touches your heart!!
— Faridoon Shahryar (@iFaridoon) December 28, 2018
Why #Simmba will be liked by one and all is because it has something 4 everyone.Bhalerao has the mannerism that will get stuck with Ranveer 4 a long time.Marathi sounds so https://t.co/prlnmmrhdV touches ur emotional chords too n does it honestly.Great cameos too...
— Faridoon Shahryar (@iFaridoon) December 28, 2018
भले ही सिम्बा की कहानी पुरानी है, लेकिन इस फिल्म को रिव्यू बहुत पॉजिटिव मिल रहे हैं.
#Simmba: #RanveerSingh roars in this masala entertainer (IANS Review, Rating: ****)#SaraAliKhan #SimmbaReviewhttps://t.co/b6RDFvNj6A pic.twitter.com/hWols3KdEa
— Pranjal Pujare (@PranjalPujare) December 28, 2018
न सिर्फ रणवीर सिंह का रोल बल्कि सिद्धार्थ जाधव का रोल भी बहुत सराहा जा रहा है. सिद्धार्थ इस फिल्म में हवलदार बने हैं.
#SIMMBA = SUPER HIT ????#RohitShetty knows it very well what audience expect from him and he has delivered it yet again. And yes @RanveerOfficial is simply SUPERB ! #SaraAliKhan impresses. @SIDDHARTH23OCT is awesome ???? @vaidehiofficial is Impressive.Congrats @karanjohar 3.5*
— AAVISHKAR (@aavishhkar) December 28, 2018
हालांकि, जिन लोगों ने टेम्पर देखी है उनके रिव्यू सिम्बा को लेकर थोड़े अच्छे नहीं हैं.
#Simmba is a good film but I don't enjoy it much coz I had watched #Temper several time.But one this is clear that this film will be Super Hit.3*/5.
— Shiva Satyam (@AsliShiva) December 28, 2018
ये तो आम रिव्यू था, लेकिन साउथ की फिल्म देखने वाले ज्यादातर लोगों को सिम्बा अच्छी नहीं लग रही है.
.@ajaydevgn's final speech is moving for all those accused parents. ???? #Simmba #Singham
— n i s h a n t ✨ (@NishantADHolic_) December 28, 2018
फिल्म के अंत में अजय देवगन ने स्पीच भी दी है. फिल्म का पूरा ध्यान रेप की समस्या पर है.
एक बात और जो इस फिल्म में देखने वाली है वो ये कि अक्षय कुमार की एंट्री एक तरह से रोहित शेट्टी की नई फिल्म की कहानी बताती है. पुलिस वालों पर आधारित फिल्में बनाने का ट्रेंड रोहित शेट्टी ने शुरू कर दिया है और अगले होंगे वीर सूर्यवंशी यानी अक्षय कुमार.
#Singham ki entry aur dahaad ..Next year charge le re #Sooryavanshi#SIMMBA sets a trend for cop movie universe.. The message given by Ajay devgn in the end is thought provoking .. Kuch aide police me bhi h jo rapists logo ko thokenge ..
— राधेमोहन के फैन (@Sagar_lucky9) December 28, 2018
तो कुल मिलाकर रिव्यू देखने के बाद लग रहा है कि सिम्बा को एक मौका तो देना ही चाहिए. सिम्बा फिल्म को कम से कम रणवीर सिंह के लिए ही देखना चाहिए जिन्होंने इस साल खिलजी बन अपनी जिंदगी की सबसे कठिन परफॉर्मेंस दी है.
ये भी पढ़ें-
जनवरी 2019 में आएंगी भारतीय राजनीति की पोल खोलने वाली दो फिल्में
आपकी राय