Valimai से समझिए थाला अजित का अपना करिश्मा, अपनी सल्तनत है...
आज के समय SS Rajamouli और RRR की उपलब्धियों पर जितनी भी चर्चा हो. मगर है कोई जिसने इस बात की तस्दीक कर दी है कि साउथ की इंडस्ट्री में कोई अपने को कुछ भी कह ले, लेकिन शेर वही है. हम बात कर रहे हैं साउथ सिनेमा की जान Thala Ajith Kumar और उनकी आने वाली फिल्म Valimai की. Valimai Making Video ने इतिहास रच दिया है.
-
Total Shares
"तेंदुए और चीते कितना भी उत्पात क्यों न मचा लें. भले ही अन्य जानवर आतंकित हों. मगर जंगल में बादशाहत सिर्फ और सिर्फ शेर की ही होती है."... पंक्तियां रैंडम बिल्कुल नहीं हैं. इनको कहने के पीछे माकूल वजहें हैं जिनका खुलासा आगे इस लेख में होगा.
...बस कुछ दिनों का इंतेजार. फिर अपनी क्रिएटिविटी के लिए मशहूर निर्देशक SS Rajamouli की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म RRR हमारे सामने होगी. एसएस राजामौली अपने उत्कृष्ट निर्देशन के लिए जाने जाते हैं और 'बाहुबली' इस बात का जीता जागता उदाहरण है. RRR का बैकड्रॉप आज़ादी है. जिसमें दो महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमा राम भीम के त्याग और बलिदान को राजामौली ने अपने अंदाज में पेश किया है. फ़िल्म मल्टी स्टारर है. जिसके लीड में साउथ के दो दिग्गजों राम चरन और जूनियर एनटीआर के अलावा आलिया भट्ट और अजय देवगन को हम पर्दे पर एक्शन करते हुए देखेंगे. चाहे RRR Trailer हो. या फ़िल्म के एक्शन सींस और गाने. अब तक इस फ़िल्म को लेकर जितना भी हमारे सामने आया है, कहा यही जा रहा है कि फ़िल्म बॉक्सऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई तो करेगी. साथ ही सफलता की नई इबारत भी रचेगी.
राजामौली और RRR की उपलब्धियों पर जितनी भी चर्चा हो. मगर है कोई जिसने इस बात की तसदीख कर दी है कि साउथ की इंडस्ट्री में कोई अपने को कुछ भी कह ले, लेकिन शेर वही है. हम बात कर रहे हैं साउथ सिनेमा की जान Thala Ajith Kumar और उनकी आने वाली फिल्म Valimai की. जिसके मेकिंग वीडियो ने इतिहास रच दिया है.
अपनी फिल्म वालीमाई के आने से बहुत पहले थाला अजित ने सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं
जैसा कि हम बता चुके हैं अजित जल्द ही वलीमाई में नजर आएंगे. फ़िल्म के निर्माता निर्देशकों ने अभी बीते दिन ही Valimai Making Video शेयर किया जा जिसने राजामौली की फ़िल्म आरआरआर को चित करते हुए बता दिया कि अगर राम चरन और जूनियर एनटीआर के बल पर राजामौली अपने को सेर समझ रहे हैं तो Thala Aijth ने Valimai में अपनी परफॉरमेंस से बता दिया कि वो ही सवा सेर हैं.
At the age of 50, #AjithKumar risks his life for fans.Mr. PERFECTIONIST.#ValimaiMakingVideo #Valimai pic.twitter.com/IfUDaM3IXD
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) December 14, 2021
उपरोक्त बातों ने भले ही राजामौली के साथ साथ राम चरन और जूनियर एनटीआर के फैंस को आश्चर्य में डाल दिया हो लेकिन सच यही है कि अजित कुमार की फिल्म के मेकिंग वीडियो ने आरआरआर के मेकिंग वीडियो को कहीं पीछे धकेल दिया है. Valamai Making Video को लेकर अब तक जो जानकारी सामने आई है यदि उसपर यकीन किया जाए तो फिल्म के मेकिंग वीडियो को एक ही दिन में 3.5 मिलियन से अधिक बार देखा गया है.
आखिर लोग क्यों इस मेकिंग वीडियो के दीवाने हुए इसकी एकमात्र वजह Thala Ajith का वो स्टंट है जिसमें वे बाइक चलाते हुए जबरदस्त तरीके से गिर जाते हैं. दिलचस्प ये कि गिरने के फौरन बाद ही अजित न केवल खड़े होते हैं बल्कि चलने भी लगते हैं. बताया जा रहा है कि इस खतरनाक स्टंट सीन को फिल्माना अजित के लिए भी आसान नहीं था इस स्टंट को करते वक्त उन्हें काफी चोटें आई थीं.
चूंकि इस वीडियो को इंटरनेट की ऑडिएंस को ध्यान में रखकर शेयर किया गया था नेट पर आते ही इस वीडियो ने कोहराम मचा दिया है. वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह फैल रहा है और Thala Ajith के फैन बार बार इस बात को दोहरा रहे हैं कि RRR vs Valimai में जीत Valimai की ही होगी और इसे सिर्फ और सिर्फ अजित संभव करेंगे.
We fall not to fail but to RISE ?#ValimaiMakingVideo pic.twitter.com/MbmDjKxKg7
— Lokesh (@LokeshJey) December 14, 2021
गौरतलब है कि Thala Ajith की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म वलीमाई साल 2022 में रिलीज होगी. फ़िल्म में अजित के अलावा हुमा कुरैशी, कार्तिकेय गुम्माकोंडा, जाह्नवी कपूर जैसे स्टार्स भी अहम भूमिका में हैं. बात फ़िल्म के मेकिंग वीडियो की हुई है तो बताना जरूरी हो जाता है कि Valimai के मेकिंग वीडियो के आगे आरआरआर के मेकिंग को मुंह की खानी पड़ी है.
जिक्र यदि आरआरआर के मेकिंग वीडियो का हो तो इसे रिलीज हुए 4 महीने के आस पास हो चुका है. बात अगर देखे जाने या ये कहें कि व्यूज की हो तो RRR Making Video को अब तक सिर्फ 1.5 मिलियन व्यूज हासिल हुए हैं जिसने इस बात की तसदीख कर दी है कि Valimai Making Video, RRR Making Video से कहीं आगे हैं.
#AjithKumar's #ValimaiMakingVideo creates HISTORY.SURPASSES #RRRMovie[576K] to become the MOST liked making video with 578K likes.#Valimai pic.twitter.com/BAG07SxvcP
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) December 15, 2021
चूंकि हमनें दोंनो ही फिल्मों के मेकिंग वीडियो दिखा दिए हैं तो दोनों में से बेहतर कौन है? साथ ही कौन सी फ़िल्म ज्यादा एंटरटेन करेगी? अब इस सवाल का जवाब या ये कहें कि इसका फैसला जनता ख़ुद करें.
बहरहाल इस लेख की शुरुआत में बात जंगल और शेर की हुई थी तो अब तक जैसा रिस्पॉन्स Valimai को दर्शकों से मिला है साफ हो जाता है कि अगर साउथ की इंडस्ट्री में कोई शेर है तो वो सिर्फ और सिर्फ Thala Ajith Kumar हैं जिनका अपना अलग करिश्मा है और उस करिश्मे के आधार पर बनाई गई सल्तनत है.
ये भी पढ़ें -
कोरोना 'मसीहा' सोनू सूद को बॉलीवुड के पार्टी एनिमल्स से जरूर कुछ कहना चाहिए...
अहान शेट्टी तड़प से स्टार बन गए, सनी देओल के बेटे की फिल्म का पता भी नहीं चला!
Aarya से Aranyak तक, 5 वेब सीरीज जिनमें महिला कलाकारों का ही जलवा है
आपकी राय