The Legend Of Hanuman web series के बाद 'हनुमान' को Avengers झुककर सलामी देंगे!
आख़िरकार डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज द लीजेंड ऑफ हनुमान रिलीज़ हो ही गई. दर्शकों को इस सीरीज को इसलिए भी देखना चाहिए क्योंकि शायद पहली बार हुआ है हमारे सुपर हीरो ने विदेशी सुपर हीरोज को टक्कर तो दी ही दी साथ ही उन्हें बुरी तरह से पराजित भी किया है.
-
Total Shares
हल्क, ब्लैक पैंथर, आयरन मैन, स्पाइडर मैन, सुपर मैन, बैट मैन, डेडपूल, वंडर वुमन और भी जो जोड़ पाइए जोड़ लीजिये अपने हनुमान और फिरंगियों के मुताबिक हनु मैन एक तरफ़. अगर वाक़ई कहीं सुपर हीरोज की दुनिया होगी तो निस्संदेह हनुमान उस दुनिया के बेताज बादशाह होंगे. चाहे लुक्स हों या फिर एटीट्यूड और सुपर पावर हनुमान का मुकाबला हॉलीवुड के सुपर हीरोज शायद ही कभी कर पाएं. इतनी जानकारी के बावजूद गर जो किसी को हमारे सुपर हीरो हनुमान से मुकाबला करने की चुल काट रही है तो उसे डिज्नी हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज The Legend Of Hanuman ज़रूर देखनी चाहिए. 13 एपिसोड्स की इस वेब सीरीज में जहां एक तरफ भगवान श्रीराम के प्रति हनुमान की स्वामिभक्ति है तो वहीं असुरों और बुरी शक्तियों से लड़ते हुए ऐसा युध्द कौशल कि हॉलीवुड के सुपर हीरोज दांतों तले अंगुलियां दबा लें.
लंबे इंतजार के बाद डिज्नी हॉटस्टार पर द लीजेंड ऑफ हनुमान को रिलीज कर ही दिया गया
जैसा कि ट्रेलर से साफ है इस एनिमेटेड वेब सीरीज में रामायण के सबसे अहम किरदार महाबली हनुमान के जीवन के उन घटनाक्रमों को दिखाया गया है जिनसे अब तक हम अंजान थे. सीरीज चूंकि एक एनिमेटेड वेब सीरीज है जिसकी इसलिए भी तारीफ हो रही है कि इसके ग्राफ़िक्स और स्पेशल इफेक्ट्स जिन्हें ग्राफ़िक इंडिया के शरद देवराजन, जीवन जे कांग, चारूवी पी सिंघल ने डिज़ाइन किया है मन मोह लेने वाले हैं.
ध्यान रहे कि चाहे वो हनुमान का बचपन रहा हो या फिर उनकी जवानी इस वेब सीरीज में हर वो एलिमेंट है जो न केवल उत्सुकता पैदा करता है बल्कि ये भी बताया गया है कि आखिर हनुमान अमर क्यों हैं. सीरीज के सभी 13 एपिसोड्स देखते हुए मालूम चलता है कि इसका निर्माण न केवल एक पौराणिक गाथा से जनता को अवगत कराने के लिए किया गया है बल्कि इसमें दिखाया गया है कि एक साधारण वानर ऐसा बहुत कुछ कर जाता है जो उसे महाबली और पूज्यनीय बनाता है. एक बड़ा ट्रांसफॉर्मेशन है जो हमें इस सीरीज The Legend Of Hanuman में दिखाई देता है.
इस बार अलग तेवर में हैं हनुमान
अब तक आपने हनुमान से जुड़े कई टीवी सीरियल और फिल्में देखी होंगीमगर जब आप डिज्नी हॉटस्टार वाले हनुमान को देखेंगे तो वो आपको सबसे अलग दिखाई पड़ेगा. ऐसा क्यों हुआ? या ये कहें कि ये प्रयोग क्यों हुआ? बात यदि इसके पीछे की बड़ी वजहों की हो तो OTT को हम इसकी एक बड़ी वजह के रूप में देख सकते हैं.
ज्ञात हो कि OTT के दर्शकों का टेस्ट अलग है. उन्हें कम समय में सब कुछ देखना है.
चूंकि OTT में प्रतीक्षा का कोई स्कोप नहीं है इसलिए इस वेब सीरीज में हर वो एलिमेंट डाला गया है जो दर्शकों को बांधे रखेगा. बहुत सीधे शब्दों में कहें तो इस वेब सीरीज को यदि दर्शकों ने एक बार शुरू किया तो हनुमान के बदले हुए तेवरों के कारण वो इसे पूरा देखकर ही उठेंगे.
हनुमान की डायलॉग डिलीवरी और एक्शन... वाह क्या कहने
The Legend Of हनुमान साफ तौर पर फिरंगी सुपर हीरोज को टक्कर दे रही है ये तो हमने आपको बताया ही था मगर इसे कहने के पीछे हमारा उद्देश्य क्या था इसकी वजह इस वेब सीरीज में महाबली हनुमान की डायलॉग डिलीवरी और उनका एक्शन है. जिसे इस वेब सीरीज का X फैक्टर कहना कहीं से भी गलत नहीं हैं.
इसमें जहां एक तरफ हनुमान बहुत कोमल हृदय के हैं तो वहीं असुरों के सामने उनका दबंग अंदाज महफ़िल लूट लेने वाला है. इस सीरीज की एक और जो खास बात है वो ये कि हॉलीवुड की तरह हनुमान सेल्फ सेंटर्ड नहीं हैं बल्कि वो सबके हैं. मतलब जैसा देश होगा ठीक वैसा हनुमान का भेष होगा.
View this post on Instagram
पंचलाइन हैं इस वेब सीरीज की जान
बात The Legend Of Hanuman के डायलॉग्स की हम ऊपर ही कर चुके हैं मगर जो एक चीज इस बार आए हनुमान को अन्य हनुमानों से अलग करती है वो है इसकी पंच लाइंस जिनको सुनकर अपने आप ही आपके चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान आ जाएगी.
बहरहाल अब जबकि महाबली हनुमान पर बानी ये सीरीज आ ही गयी है तो हम भी बस ये कहकर अपनी बात खत्म करेंगे कि इस सीरीज को देखिए शायद पहली बार हुआ है हमारे सुपर हीरो ने विदेशी सुपर हीरज को टक्कर तो दी ही दी साथ ही उन्हें बुरी तरह से पराजित भी किया है.
ये भी पढ़ें -
KGF Chapter 2 Release Date: खत्म हुआ इंतजार, इस दिन कीजिए अपने रॉकी भाई का दीदार
Tandav Controversy: 'सुप्रीम' फैसले पर तांडव के बीच ये हकीकत भी जान लीजिए, आंखें खुल जाएंगी
आपकी राय