क्या पिता के बिना किसी 'काबिल' नहीं हैं रितिक रौशन ?
जब-जब रितिक रौशन ने फ्लॉप फिल्में दीं तब-तब राकेश रौशन ने पालनहार का फर्ज बखूबी निभाया, इस बार भी बेटे के करियर के लिए वो कोई रिस्क नहीं लेना चाहते.
-
Total Shares
नेहा धूपिया के शो 'नो फिल्टर नेहा' में बिंदास कंगना रनाउत ने बगैर किसी हिचक के कह दिया कि रितिक रौशन अपने पेरेंट्स के बिना कुछ नहीं हैं. उनसे पूछा गया कि 'शुक्र है हमारे पास फेमस पेरेंट्स हैं, नहीं तो हम कहीं नहीं होते' वाला अवार्ड किसे मिलना चाहिए, तो उन्होंने जवाब दिया 'रितिक रौशन और ये सच है'. आप भले ही इसे रितिक और कंगना के रिश्तों की कड़वाहट का हिस्सा कहें. लेकिन कहीं न कहीं बात तो सही है. और ये बात कल शाम साबित भी हो गई, जब रितिक रौशन की आने वाली फिल्म 'काबिल' का पहला ट्रेलर रिलीज किया गया.
दो निगेटिव्स को पॉजिटिव बनाने की कोशिश
फिल्म में रितिक के साथ यामी गौतम हैं. देखा जाए तो काबिल के जरिए दो निगेटिव्स पॉजिटिव बनने जा रहे हैं. यामी गौतम की अब तक की गई फिल्में देखें तो वो कुछ खास नहीं चलीं. उस लिहाज से फिल्म काबिल उनके करियर की पहली बड़ी फिल्म साबित हो सकती है. वहीं रितिक रौशन की हाल फिलहाल की फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा सकीं. उनके बारे में तो यहां तक कहा जाने लगा है कि अब उनका करियर उतार की ओर है. ऐसे में ट्रेलर देखकर कहा जा सकता है कि 2017 की शुरुआत रितिक रोशन के करियर को बूस्ट दे सकती है.
ये भी पढ़ें- कंगना बनाम हृतिक: जंग दो आशिकों की नहीं, हीरो और शीरो की है
रितिक रोशन के करियर को बूस्ट दे सकती है 'काबिल' |
रितिक के करियर ग्राफ को देखें तो पाएंगे कि जब-जब उन्होंने एक-दो फ्लॉप फिल्में दीं तब-तब राकेश रौशन ने पालनहार का फर्ज बखूबी निभाया. वो बेटे के लिए हर बार एक अच्छी फिल्म बनाते और रितिक रौशन फिर से चमकने लगते. इन बाप-बेटों की जोड़ी का बॉलीवुड में ट्रैक रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. 'कहो न प्यार है' से 'कृष-3' तक इनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- क्या 2018 में भी होगी बादशाह और कृष की टक्कर?
फिर पिता राकेश रौशन ने दिया सहारा |
क्रिश-3 के बाद 2014 में रितिक ने फिल्म 'बैंग-बैंग' की, जो नहीं चली. उसके बाद 2015 में 'हे ब्रो' में उनका स्पेशल एपीयरेंस दिखा. फिर आशुतोष गोवारिकर ने रितिक पर अपना दाव लगाया, लेकिन उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि फिल्म 'मोहनजोदड़ो' बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरेगी. ऐसे में कंगना की कही हुई बात सही लगती है, क्योंकि अब फिर से पिताजी ही उनकी नैय्या पार लगाते दिखाई दे रहे हैं.
क्यों हिट हो सकती है ये फिल्म
फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं राकेश रौशन जो बेटे के करियर के लिए कोई रिस्क नहीं लेना चाहते. निर्देशक हैं संजय गुप्ता जो तेज गति की फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. ट्रेलर में उनके काम की झलक साफ दिखती है. संगीत राजेश रोशन का है जो किसी भी फिल्म की जान होता है. फिल्म में रितिक और यामी ब्लाइंड कपल हैं. ट्रेलर में डांस है, रोमांस है, तभी विलेन बने दो भाइयों रॉनित और रोहित रॉय की एंट्री होती है, जो काफी प्रभावशाली है. यहां ये भी तय हो जाता है कि फिल्म में एक्शन भी भरपूर होगा. कुल मिलाकर ट्रेलर दमदार दिख रहा है.
अब इससे दो बातें तो साफ हैं कि ट्रेलर में रितिक की काबीलियत दिखे न दिखे, लेकिन उनका करियर फिलहाल सुरक्षित है और दूसरा ये कि कंगना कुछ भी ऐसे ही नहीं बोलतीं.
आपकी राय