'Troy+300' को एक साथ मात देगा बाहुबली!
बाहुबली का ट्रेलर आता है. 24 घंटे में इसे 16 लाख से ज्यादा लोग देखते हैं. करण जौहर को देश का सबसे बड़ा मोशन पिक्चर पेश करते हुए गर्व होता है. 10 जुलाई के बाद भी यह गर्व बरकरार रहेगा? देखते हैं...
-
Total Shares
भारत में अपने एक देशी फिल्म का ट्रेलर रिलीज होता है और 20 घंटे के भीतर ही लगभग 10 लाख लोग उसे यूट्यूब पर देख चुके होते हैं, जबकि 2006 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म '300' के ट्रेलर को अब तक 1 करोड़ 84 लाख लोग देखे हैं. 'बाहुबली' यही वो फिल्म है, जिसकी चर्चा की जा रही है. '300' का जिक्र इसलिए क्योंकि 'बाहुबली' का ट्रेलर देखने पर दोनों फिल्मों में काफी समानता नजर आती है.
कुछेक नामों को छोड़ दें तो प्यार-रोमांस पर फिल्मों के लिए मशहूर इंडियन सिनेमा बड़े कैनवस की पीरियड-ड्रामा फिल्मों से काफी हद तक दूर ही रहा है. यही कारण है कि ऐसी फिल्मों की चाहत वाले दर्शक हॉलीवुड मूवीज की शरण में चले जाते थे. लेकिन अब शायद कुछ डायरेक्टर-प्रोड्यूसर इस वैक्यूम को भरने की कोशिश कर रहे हैं. 10 जुलाई को रिलीज होने जा रही फिल्म 'बाहुबली' का ट्रेलर देखकर तो ऐसा ही लगता है.
'बाहुबली' डायरेक्टर एस. एस. राजमौली का ड्रीम प्रोजेक्ट है. सोमवार को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया. ट्रेलर में जितने बड़े कैनवस को दिखाया गया, उसे देखकर किसी को भी ब्रैड पिट की फिल्म ट्रॉय की याद आ जाएगी. ग्रीक राजा ऐगमेमनॉन की सेना जब ट्रॉय पर आक्रमण करने जाती है और वहां उसका सामना राजकुमार हेक्टर की कमान वाले सेना के साथ होता है, बिल्कुल कुछ वैसा ही दृश्य राजमौली ने 'बाहुबली' में क्रिएट कर दिखाया है.
बाहुबली में एक दूसरे की ओर बढ़ती सेना |
ट्रॉय के राजकुमार हेक्टर और ग्रीक राजा ऐगमेमनॉन की सेना |
एक्शन और युद्ध में बहने वाले इंसानी खून की बात करें तो 'बाहुबली' का ट्रेलर आपको '300' की भी याद दिला देगा. तलवार के एक वार से सामने वाले को दो-फाड़ कर देना, चट्टान पर से दुश्मन सेना के बीच कूद कर खलबली मचा देना... सब कुछ '300' के उन जांबाज स्पार्टन सैनिकों की लड़ाई के माफिक लगता है, जो पर्शियन राजा जर्सियस की अनगिनत सेना के सामने लड़े थे.
300 में स्पार्टन सैनिकों ने खून का 'खून' कर दिया |
खून की बौझार और हीरो की ताकत बाहुबली में भी कुछ कम नहीं |
इतने बड़े कैनवस को लेकर 'बाहुबली' की मेकिंग से इस फिल्म के हिंदी थिएट्रिकल वर्जन को पेश करने वाले करण जौहर भी प्रभावित हुए बिना नहीं रह पाए. उन्होंने ट्विटर पर इसके ट्रेलर रिलीज के दौरान लिखा - 'भारत के सबसे बड़े मोशन पिक्चर को पेश करते हुए गर्व हो रहा है.'
'बाहुबली' दो पार्ट में बनाई गई फिल्म है. यह फिल्म एक ऐतिहासिक कहानी पर आधारित है, जिसे भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे महंगी फिल्म बताया जा रहा है. 10 जुलाई को देखना दिलचस्प होगा कि क्या सही मायने में डायरेक्टर राजमौली विश्व स्तर की पीरियड सिनेमा बना पाए या 'अशोका' की तरह बीच-बीच में नायक-नायिका के गीले बदन वाले रोमांस में भटक गए...
आपकी राय