New

होम -> संस्कृति

 |  3-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 14 अप्रिल, 2016 07:47 PM
पारुल चंद्रा
पारुल चंद्रा
  @parulchandraa
  • Total Shares

लंबे बालों को महिलाओं की खूबसूरती से जोड़ा जाता है. कहते हैं पुरुष भी लंबे बाल वाली महिलाओं की ओर ही ज्यादा आकर्षित होते हैं. पर नजर दौड़ाकर देखने पर भी ये लंबे बालों वाली महिलाएं देखने नहीं मिलतीं.पर एक गांव ऐसा है जिसमें जहां नजर दौड़ाएंगे लंबे बाल ही नजर आएंगे. यहां एक नहीं बल्कि सारी महिलाओं के बाल अच्छे खासे लंबे हैं.

4_041416071552.jpg
 याओ समाज में करीब 120 महिलाएं है जिनके बाल इतने लंबे हैं

चीन के दक्षिण-पश्चिम में स्थित गुइलिन प्रांत में बसा है हुआंग्लुओ गांव. यहां के याओ समाज की महिलाओं में लंबे बाल रखने की सदियों पुरानी परंपरा है. और इसी प्रथा की वजह से इस गांव का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. अब इस गांव को 'दुनिया के पहले लंबे बाल वाले गांव' के रूप में जाना जाता है.

7_041416071651.jpg
 
2_041416071710.jpg
 लंबे बालों का उत्सव मनाया जाता है

याओ महिलाएं अपने पूरे जीवन में सिर्फ एक ही बार बाल कटवाती हैं, अपनी शादी से पहले. याओ समाज की महिलाओं के बालों की औसत लंबाई 2.3 मीटर होती है. और हर साल इन महिलाओं के बालों की खूबसूरती का जश्न एक त्योहार के रूप में मनाया जाता है. इस दौरान समाज की महिलाएं जिंजियांग नदी पर आकर अपने बाल धोती हैं, उन्हें संवारती हैं और स्कार्फ बांधती हैं.

ये भी पढ़ें- कैटरीना के 55 लाख के बालों पर लाल पीला होने की क्या जरूरत?

5_041416071756.jpg
 नदी पर बाल धोने और संवारने की परंपरा है
3_041416071733.jpg
इस उत्सव में भाग लेने वाली ये महिलाएं एक जैसे वस्त्र भी पहनती है

याओ समाज में मान्यता थी कि महिलाओं के बाल केवल उनके पति और बच्चे ही देख सकते हैं. अगर धोखे से किसी अन्य पुरुष ने किसी महिला के बाल बिना स्कार्फ के देख लिए तो पुरुष को लड़की के घर 3 साल तक पति की तरह रहना पड़ता था. लेकिन 1987 में ये प्रथा समाप्त कर दी गई. तब से हर साल यहां की करीब 120 महिलाएं गर्व से अपने बाल हवा में लहराती हैं. 

3716_041416071819.jpg
 अब महिलाएं किसी को भी अपने बाल दिखा सकती हैं

यहां बाल लंबे रखने की प्रथा के पीछे एक कारण भी है. लोगों का मानना है कि महिलाओं के बाल जितने ज्यादा लंबे होंगे वो अपने परिवार के लिए उतनी ही भाग्यशाली होंगी. लंबे बाल दीर्घायु, संपन्नता और अच्छे सौभाग्य को दर्शाते हैं.

1_041416071832.jpg
ये महिलाएं अपने बालों को जोर से अमेठकर जूड़ा बना लेती हैं जिसकी वजह से बाल तेजी से बढ़ते हैं

ये भी पढ़ें- गजब की ये महिलाएं और अजीब इनकी दुनिया...

भारत में भी यही माना जाता है कि महिलाओं को बाल नहीं कटवाने चाहिए, बाल कटेंगे तो दुर्भाग्य आएगा. लेकिन अगर ऐसा है तो इन महिलाओं के बारे में क्या कहा जाये जिनके बाल हमेशा से छोटे थे.

650x500_041416071906.jpg
 इंदिरा गांधी, एनी बीसेंट, किरण बेदी और प्रिंसेस डायना आदि ऐसी ही महिलाओं के उदारहण हैं जिनके बाल छोटे थे, लेकिन वो कितनी सौभाग्यशाली रही हैं सब जानते हैं

एक और खास बात...हेयरस्टाइल और बिहेवियर पर हुई रिसर्च के मुताबिक पुरुषों को महिलाओं के लंबे बाल(कंधे तक) ज्यादा भाते हैं. जिन महिलाओं के बाल लंबे होते हैं, पुरुष उनको अच्छे स्वास्थ्य और प्रजनन क्षमता के तौर पर देखते हैं.

तो बाल कैसे भी रखिए लेकिन स्वस्थ रहिए, और रही बात खूबसूरत दिखने की, तो खूबसूरती तो देखने वालों की निगाह में होती है.. समझे?

लेखक

पारुल चंद्रा पारुल चंद्रा @parulchandraa

लेखक इंडिया टुडे डिजिटल में पत्रकार हैं

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय