आठवीं कक्षा के छात्र का सवाल सुन RBI गवर्नर खामोश...
ये सवाल आठवीं कक्षा के बच्चे का ही सही. लेकिन शायद इच्छा तमाम हिंदुस्तानियों की होगी. तभी तो RBI गवर्नर सोचने पर मजबूर हो गए. वीडियो यूट्यूब पर वायरल है-
-
Total Shares
पिछले दिनों RBI गवर्नर रघुराम राजन का सेशन स्कूली छात्रों के साथ हुआ. डोंबीवली ईस्ट (मुंबई) के सिस्टर निवेदिता स्कूल में पढ़ने वाले छात्र राजेश महेंदे ने पूछा-
'सिर्फ इस अफवाह से कि अमेरिकी सरकार फेडरल स्टिमुलस में कमी करने जा रही है, हमारे रुपए का मूल्य कम हो गया. वो दिन कब आएगा जब हमारी नीतियों के कारण दूसरे देशों पर इतना बड़ा असर होगा?'
यह सवाल सुनने के बाद राजन मुस्कुराते हुए काफी देर तक चुप रहे और इतना ही बोले- 'its a great question' (यह बहुत अच्छा सवाल है). फिर उन्होंने गंभीर होते हुए सवाल का जवाब दिया कि मैं शुरू से कहता रहा हूं कि अमेरिका को कोई भी नीति बनाते हुए यह ध्यान रखना चाहिए कि उसका दूसरे देशों पर क्या असर पड़ेगा. यदि मैं अपनी बात पर कायम रहूं तो मैं चाहूंगा कि भारत की किसी भी नीति का बाकी विश्व पर विपरीत असर न पड़े. दुनिया के सभी देशों को यह सोचकर पॉलिसी बनाना चाहिए कि दीर्घकाल में उसका दूसरे देशों पर क्या असर पड़ेगा, न कि थोड़े समय के लिए उनके देश में उपजी परिस्थितियों पर. मैं अंत में यही कहूंगा कि यह बहुत ही शानदार सवाल है. और बच्चे जब तक तुम जॉब करने जाओगे, हमारा देश वाकई बहुत बड़ा हो चुका होगा. और जब तुम मेरी उम्र तक पहुंचोगे, तब तक निश्चित ही हम दुनिया की तीन-चार सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में से एक होंगे.
देखिए ये वीडियो-
आपकी राय