New

होम -> इकोनॉमी

 |  1-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 13 जून, 2017 01:25 PM
मोहित चतुर्वेदी
मोहित चतुर्वेदी
  @mohitchaturvedi123
  • Total Shares

नोटबंदी के बाद 500 और हजार के नोट के बंद करने के बाद सरकार ने 500 और 2 हजार के नोट जारी किए थे. अब गर्वनर उर्जित पटेल ने नए 500 रुपए के नए नोट जारी किए हैं. जो जल्द ही मार्केट में आएगे. इस नोट में खास बात ये हैं कि नोट में नंबर के साथ 'A' लेटर भी होगा. जो नोट के दोनों तरफ छपा होगा.

अब आपको लग रहा होगा कि जेब में रखे 500 के नोट का क्या होगा. घबराने की बात नहीं. ये नोट भी चलेंगे. गर्वनर ने नए नोट का लाने का ऐलान किया है जो बिलकुल इसी की तरह होगा बस 'E' सीरीज की जगह 'A' सीरीज में होगा. जिसमें साल 2017 दोनों तरफ लिखा होगा और साथ में RBI गर्वनर उर्जित पटेल का सिग्नेचर होंगे.

notw_061317011422.jpg

नकली नोटों पर लगाम लगाने की कवायद

नए नोट आने के बाद इनके भी नकली नोट मार्केट में आ गए थे. हो सकता है सरकार ने इस पर लगाम लगाने के लिए 500 के नोट में बदलाव किए हों. क्योंकि एटीएम में बड़े ही चालाकी से नकली नोट डाले गए थे. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. अब सरकार ने 'E' सीरीज की जगह 'A' सीरीज के 500 के नोट लॉन्च किए हैं.

ये भी पढ़ें- 

जानिए, पुराने हजार और 500 के नोटों का क्या हुआ

नोटबंदी का विरोध करने वाले क्या माफी मांगेंगे ?

500 और 1000 के पुराने नोट को लेकर मिल सकती है गुड न्यूज

लेखक

मोहित चतुर्वेदी मोहित चतुर्वेदी @mohitchaturvedi123

लेखक इंडिया टुडे डिजिटल में पत्रकार हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय