New

होम -> इकोनॉमी

 |  4-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 03 मई, 2018 02:18 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

आज के दौर में फ्लाइट टिकट लेना बहुत आसान हो गया है. पहले जहां हवाईजहाज में उड़ना अमीरों का शौख माना जाता था अब वही मिडिल क्लास की जरूरत बनता जा रहा है. एक तरह से देखा जाए तो लगातार फ्लाइट टिकट के गिरते दाम इसका बहुत बड़ा कारण हैं. आए दिन एयरलाइन्स अलग-अलग तरीके से ग्राहकों को डिस्काउंट ऑफर देने की कोशिश करती हैं.

जेट एयरवेज, एयरएशिया, गोएयर, स्पाइसजेट जैसी एयरलाइन्स लगातार सेल के जरिए अपनी टिकट के दाम कम करती रहती हैं. इस बार भी ऐसा ही एक ऑफर आया है. फिलहाल GoAir सबसे सस्ती फ्लाइट टिकट दे रही हैं जिसमें 1304 रुपए से शुरुआत है.

जेट एयरवेज की तरफ से कैशबैक दिया जा रहा है और एयरएशिया भी डोमेस्टिक फ्लाइट ऑप्शन पर डिस्काउंट टिकट दे रही है.

1. Jet Airways का डिस्काउंट..

जेट एयरवेज का डिस्काउंट ऑफर सिर्फ उन लोगों के लिए है जो एयरटेल पेमेंट बैंक या वॉलेट मनी का इस्तेमाल करते हैं. ये ऑफर सिर्फ 31 मई तक ही वैलिड है और इसके जरिए लोगों को 10% कैशबैक मिल सकता है.

इसके लिए -

1. एयरटेल पेमेंट बैंक या मोबाइल वॉलेट का यूजर होना जरूरी है. वो यूजर्स जिन्होंने KYC नहीं करवाया है उनके लिए भी ये ऑप्शन है.

2. सबसे ज्यादा कैशबैक जो इस स्कीम के जरिए मिल सकता है वो 200 रुपए है.

3. ये ऑफर 31 मई तक सिर्फ एक बार ही लिया जा सकता है. यानी एक यूजर इस ऑफर की मदद से सिर्फ एक बार ही टिकट करवा सकता है.

4. इस ऑफर को पाने के लिए कम से कम 1500 का ट्रांजैक्शन करना जरूरी है.

5. अगर बुकिंग कैंसिल की जाती है तो कैशबैक अमाउंट जितना आया है वो रिफंड से घटा दिया जाएगा.

2. AirAsia का डिस्काउंट ऑफर..

एयरएशिया का डिस्काउंट ऑफर डोमेस्टिक फ्लाइट्स के लिए है. कुछ खास रूट की फ्लाइट पर 1399 रुपए का टिकट दिया जा रहा है. इसके अलावा, कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगेगा. इस स्कीम का नाम है लास्ट मिनट वेकेशन डील्स. इस डिस्काउंट ऑफर के जरिए 31 अक्टूबर 2018 तक कभी भी यात्रा की जा सकती है. ऑफर खत्म होने तक टिकट बुक करवा लिया जाए. ये ऑफर, बेंगलुरु, गोवा, कोलकता, रांची, चेन्नई, हैदराबाद जैसे रूट्स के लिए है.

फ्लाइट, प्लेन, यात्री, हवाई जहाज, टिकटएयरएशिया का डोमेस्टिक ऑफर

एयरएशिया का एक ऑफर इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए भी है. इसमें कुआलालंपुर, बाली, बैंकॉक, सिडनी, पर्थ जैसी जगहों पर जाने वाली फ्लाइट्स के लिए डिस्काउंट है. शुरुआत, 2999 रुपए की टिकट से हो रही है.

फ्लाइट, प्लेन, यात्री, हवाई जहाज, टिकटAirAsia का इंटरनेशनल टिकट का ऑफर

एयरएशिया का ये ऑफर 6 मई तक ही वैलिड है और इसकी ट्रैवल डेट 31 अक्टूबर तक है.

1. इस ऑफर के लिए नॉन रिफंडेबल प्रोसेसिंग फीस लगती है. किसी भी तरह के कार्ड से अगर पेमेंट किया गया हो तो.

2. इस टिकट में एयरपोर्ट टैक्स में जुड़े हुए हैं (उन एयरपोर्ट्स को छोड़कर जहां टैक्स डिपार्चर के समय लिया जाता है.)

3. ये टिकट सिर्फ वन वे फेयर के लिए है. यानी राउंड ट्रिप की टिकट इससे बुक नहीं करवाई जा सकती है.

4. इस ऑफर के बाद कोई रिफंड नहीं लिए जा सकते हैं. एक बार जो पैसे दे दिए तो दे दिए.

3. GOAir का डिस्काउंट ऑफर..

गोएयर फ्लाइट टिकट 1304 रुपए से शुरू कर रही है और ये कुछ खास फ्लाइट्स के लिए हैं जो मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरू, पुने, गोवा आदि जगहों पर जाती हैं. गोएयर का एक और वैल्यू बैक ऑफर है जो 31 मई 2018 तक वैलिड है. इसके चलते यात्रियों को कोटक महिंद्रा बैंक, गेस वॉच और जॉनजेकब्स की तरफ से ऑफर मिल रहे हैं.

फ्लाइट, प्लेन, यात्री, हवाई जहाज, टिकटGoAir का ऑफर

1. कोटक महिंद्रा बैंक की तरफ से यूजर्स को 10% का डिस्काउंट दिया जाएगा अगर इसी बैंक का क्रेडिट या डेबिट कार्ड इस्तेमाल किया गया तो. इसके लिए प्रोमोकोड का इस्तेमाल करना होगा. बुकिंग 1 मई से 31 मई के बीच और यात्रा 1 मई से 31 जुलाई के बीच ही करनी होगी.

2. Guess कंपनी की घड़ी हर उस यात्री को मिलेगी जो मई के महीने के हर मंगलवार को पहली टिकट बुक करेगा.

3. जॉन जेकब्स का ऑफर 30 जून तक वैलिड रहेगा. ये सिर्फ कुछ ही आउटलेट्स से लिया जा सकता है और इसके जरिए जॉन जेकब्स के चश्मों की रेंज पर 500 रुपए तक का डिस्काउंट मिलेगा.

कुल मिलाकर ये तीनों एयरलाइन्स कुछ न कुछ यूनिक ऑफर दे रही हैं. इमानदारी से कहें तो इस समय सबसे बेहतर ऑफर एयरएशिया का नजर आ रहा है, लेकिन ये सिर्फ तब है अगर टिकट कैंसिल करवाने की नौबत न आए.

ये भी पढ़ें-

एयरलाइन सेल का सच: 12000 रु. में कैसे मिलती है यूरोप की टिकट!

कैसी होगी भविष्य की फ्लाइट.. एक नजर देखिए

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय