Masala Dosa Ice cream Roll: ये डोसे और आइसक्रीम दोनों की हत्या है, दफा 302 से नीचे की बात ही नहीं!
प्राचीन समय में क्यों संत महात्मा कहते थे कि कलयुग में प्रलय आएगी जवाब दिल्ली से मिला है. मसाला डोसा आइस क्रीम रोल को देखकर मिला है. 'मसाला डोसा आइस क्रीम रोल' सुनकर हैरत हो रही है? मत कीजिये. ऐसा होगा. शायद इसे भी बरसों पहले ही लिख दिया गया था वो अलग बात है कि हम इसे आज 2022 के इस जाड़े वाले मौसम में देख रहे हैं.
-
Total Shares
कई सौ साल पहले आदमी पढ़ाई लिखाई करने या ज्ञान के टंटे में फंसकर जंगल झाड़ियों, नदी नालियों में भटकता था. बात उसी समय की है. एक बार देवदार के घने जंगलों में चीड़ के पेड़ के पास एक सिद्ध मुनि ने अपने चेले से कहा था कि, 'कलयुग में प्रलय आएगी!'
चेले ने कारण पूछे थे. गुरु जी ने चुप्पी साध ली थी. गुरु जी ट्रांस में चले गए थे.
उस घटना को लंबा वक्त बीत चुका है. तब गुरु जी क्यों शांत रहे जवाब आज मिला है. दिल्ली से मिला है. मसाला डोसा आइस क्रीम रोल को देखकर मिला है. 'मसाला डोसा आइस क्रीम रोल' सुनकर हैरत हो रही है? मत करो. ऐसा होगा. इसे बरसों पहले ही लिख दिया गया था वो अलग बात है कि हम इसे आज 2022 के इस जाड़े वाले मौसम में देख रहे हैं.
मसाला डोसा में आइस क्रीम मिलाकर मसाला डोसा आइस क्रीम रोल तैयार करना घिनौने अपराध से कम नहीं है
मैटर सीधा है. फ्यूजन के नाम पर फ़ूड की हत्या दुनिया का सबसे आसान शगल है. दिग्भ्रमित जनता को रिझाने और अपनी दुकान में लाइनें लगवाने के लिए आदमी कुछ भी कर सकता है. दिल्ली के एक फ़ूड जॉइंट ने भी किया और वीडियो वायरल हो गया. तो भइया अब जबकि वीडियो हमारे सामने आ गया है तो सवाल ये उठता है कि क्या इस गलती की माफी मिलेगी. क्या मुआवजा ले देकर मामला रफा दफा किया जा सकता है.
View this post on Instagram
वीडियो जिसने देखा. इंसान ने देखा. चिड़िया, बंदर, देव, दानवों कुत्ते, बिल्ली, चूहे , कॉकरोचों ने तीन लोकों में जिसने जिसने देखा वो हैरान कम परेशान ज्यादा है. सवाल उठ रहा है कि जहां दो मिनट में मैगी बनाने में आदमी को छींकें आ जाएं वहां कोई कैसे इतना बड़ा ब्लंडर कर सकता है?
Nayamararee! Masala Dosa Ice cream roll! These, Guys, killing Our Food ??.. Edhuku illaya Sir oru End. ?? pic.twitter.com/Q4B2kPR8M2
— kavin (@ennavaikkirathu) January 15, 2022
जैसा कि वीडियो में दिख रहा है गर्म तवे पर मसाला डोसा को क्रश किया गया उसमें शायद वनीला आइस क्रीम के दो स्कूप मिलाए गए. धीमी आंच पर उसे पकाया गया. बाद में इस बैटर को तवे पर फैलाकर इसका रोल बनाया गया और इसपर ट्रेडिशनल मसाला डोसा चटनी छिड़क कर सर्व किया गया.
What are these people smoking?Presenting masala dosa icecream roll! https://t.co/5x2jUXNeww pic.twitter.com/qMMcmrwzAk
— Jitendra Jain (@jitendrajain) January 17, 2022
उपरोक्त बातों को जितनी आसानी से हमने लिखा उतनी ही आसानी से आपने पढ़ा. तो क्या मान लिया जाए कि मुद्दा इतना ही था? बात इतने पर ही खत्म हो गई. यदि इन सवालों पर आपका जवाब हां है तो यकीन जानिए अंतरात्मा मर चुकी है आपकी. आप एक ऐसे जॉम्बी बन गए हैं जो वाहियात से वाहियात चीज न केवल बनाएगा बल्कि एक्सपेरिमेंट और फ्यूजन का नाम देकर चटखारे मार मारकर उसे खाएगा.
So there is Masala Dosa Ice Cream in the market as well. This is the reason COVID is not leaving us.
— Amanpreet Singh Gulati (@amanpreet_27) January 17, 2022
नहीं सच में, हैरत तो उस दिमाग पर होती है जिसे ये आईडिया आया कि मसाला डोसा जैसी चीज में आइस क्रीम मिलाई जाए फिर उसे सेंककर उसका मसाला डोसा आइस क्रीम रोल बनाया जाए. देखिए बात साफ है. यहां केवल एक आइटम के साथ ज्यादती नहीं हुई. मसाला डोसा का तिरस्कार किया गया. आइस क्रीम लवर्स की भावनाओं को आहत किया गया.
Ey Rascala.... Masala Dosa Icecream Man, you just couldn't wait to make this tasty treat no? ? All because I wanted 3 minutes of glory for finding the sweet fried idli recipe and tweeting about it...Masala Dosa Icecream Man, beknown, you are a bad, bad boy. Off with your head! https://t.co/LqkTiVXDyy
— Sudha (@SudhaANarayanan) January 17, 2022
मामले में जो बात सबसे दुर्भाग्यपूर्ण है वो ये कि न केवल ये डिश बनी बल्कि इसे मंजर ए आम में परोसा गया और इसका वीडियो बनकर इतिहास के लिए संजो कर रख दिया गया. यह जिस किसी का भी ये आइडिया है. कहने बताने को उसे एक हजार बात कह और कोसकर अपने को होश में किया जा सकता है लेकिन ये बात सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है.
#dosa South Indians after seeing Delhi Man preparing Masala Dosa Ice cream Rolls pic.twitter.com/w6MoZAe8Us
— Dr Humour (@humourdoctor) January 17, 2022
ये मुद्दा यहां पर खत्म नहीं होगा इस गलती की कोई माफी नहीं है. वैसे देखा जाए तो ये गलती भी नहीं है. शुद्ध सात्विक भाषा में इसे मूर्खता कहते है और मूर्खता भी ऐसी जो जान बूझकर की गई है. अपने निजी फायदे के लिए की गई है.
After steamed bhatura stint started by @ARanganathan72 sirPunjabis have now come up with an assault called Masala Dosa Ice cream pic.twitter.com/7qaRLMUbvt
— Angad Singh Khanna (@AngadSKhanna1) January 16, 2022
बहरहाल हम लोगों में से ऐसे लोग कम ही होंगे जिन्होंने अपने अलावा किसी और धर्म के धर्मग्रंथ पढ़े होंगे. लेकिन जो भी धर्मग्रंथ हैं सब में प्रलय या कयामत का जिक्र है. ये भी बताया गया है कि यदि प्रलय आई तो कारण पाप होगा. अब खुद बताइए क्या ये मसाला डोसा आइस क्रीम रोल खुदमें किसी पाप से कम है क्या? जैसे ही ये मसाला डोसा आइस क्रीम रोल तैयार हुआ, क्यों नहीं फटी धरती? आखिर क्यों नहीं उसमें समा गए हम लोग?
अंत में सवाल यही है कि क्या ईश्वर भी यही चाहता है कि मनुष्य अपनी एकदम पर्सनल आंखों से ऐसे पाप होते देखे और वो भी पूरी बेबसी से? यदि ऐसा है तो साफ है ईश्वर हमारे पाप हमें मसाला डोसा आइस क्रीम रोल की सूरत में दिखा रहा है और चाहता यही है कि हम वक्त रहते संभल जाएं. सुधर जाएं.
ये भी पढ़ें -
फैंटा से मैगी के बाद मिरिंडा से गोलगप्पा, अब दुनिया ख़त्म हो जाए तो ही ठीक है!
यकीन मानिये, कबाब में हड्डी से कहीं ज्यादा बुरा है चाय में रूहअफजा!
मैगी में दही... अरे भइया ये गुनाह है, दो गुना है, तीन गुना है!
आपकी राय