दूध के बढ़ते दाम वीगन बनाकर ही दम लेंगे...
अमूल ने फिर से दूध के दामों में इजाफा कर आम आदमी को ठेंगा दिखाया है. मतलब जिस तरह हर दूसरे या तीसरे महीने किसी न किसी तरह की गोली देकर अमूल वाले अपने दूध के दाम बढ़ाते हैं, नौबत यही आ गयी है कि हम उसे पीना छोड़ दें. और वीगन बन अमीरों और चोचलेबाजों में अपना नाम लिखा लें.
-
Total Shares
अभी बीते दिन जब संसद में बजट पेश किया था तो निर्मला ताई ने बजट को ऐतिहासिक बताया। कहा ये कोई ऐसा वैसा बजट नहीं है। अमृतकाल का बजट है. बात अच्छी थी. मन को भावुक कर गयी फिर जब बजट पेश हुआ तो कई चीजें सस्ती की गयीं तो वहीं कुछ महंगी हुईं। कोई फर्क नहीं पड़ा लेकिन जब सिगरेट के दाम बढ़े तो नौबत काटो तो खून नहीं वाली थी. अभी उस दुःख से उभर भी नहीं पाए थे कि हमारी 'चाय' पर ग्रहण लग गया है. मुआ अमूल अपने असली रंग में आ गया है. अमूल ने दूध की कीमतों पर 3 रुपए तक का इजाफा किया है और आम आदमी की उस फटी जेब को तार तार कर दिया है जो महंगाई का बोझ झेलते हुए पहले ही तार तार हो चुकी है. रेट क्यों बढ़े इस पर कंपनी ने वही पुराना घिसा पिता तर्क दिया है और कहा है कि यूं तो हमें आम आदमी की बड़ी परवाह है. हम चाहते हैं लोग फुल क्रीम से लेकर टोंड तक दूध पियें और अपने को हट्टा कट्टा बनाएं लेकिन क्या करें गाय भैंसों की खिलाई पिलाई महंगी हो गयी है.
दूध की कीमतें बढाकर एक बार फिर अमूल ने आम आदमी विशेषकर मिडिल क्लास की भावना से मजाक किया है
अमूल का तर्क सही है. चारे की कीमतों में वृद्धि हुई तो है. लेकिन कंपनी हमें ये जरूर बताए कि चारे के रेट तो पिछली बार भी बढ़े थे. मूल्यवृद्धि तब भी हुई थी और लॉजिक ऐसे ही थे. अगर इस बार दाम बढ़ाने थे तो कम से कम ये वाला लॉजिक तो नहीं ही देना था. खैर अब जबकि मामले पर अमूल ने अपना पक्ष रख दिया है, तो मान तो हमने लिया ही है. लेकिन जो हरकतें अमूल प्राइस राइज का हवाला देकर कर रहा है वो दिन दूर नहीं जब हम दूध के बढ़ते दाम देखकर इतना मजबूर हो जाएंगे कि सिवाए वीगन बनने के हमारे पास कोई विशेष ऑप्शन नहीं रहेगा।
@Rssamul Is it true that Amul milk price increased? Got image on whatsapp. Local vendors are charging these from today. Amul top management should think milk is basic essential food everyone requires. You have big range of products increased price of that not milk. My opinion. ?? pic.twitter.com/vT5fbrodzO
— HARDIK SHAH ?? (@Hardikms0711) February 3, 2023
हां हमें पता है वीगन होना बच्चों का खेल न होकर अंडर-टेकर का खेल है. लेकिन क्योंकि कहावत है, मज़बूरी का नाम महात्मा गांधी। तो बन जाएंगे वीगन। ज्यादा से ज्यादा क्या होगा? कुछ दिन परेशानी ही होगी। झेल लेंगे। कोई पूछेगा तो मार देंगे उसके मुंह पर अमेजन प्राइम की वेब सीरीज मिर्ज़ापुर का वो डायलॉग जिसमें गुड्डू भइया ने कहा था कि शुरू तो मज़बूरी में किया था लेकिन अब मजा आने लगा है.
हो सकता है कि सिर्फ दूध की कीमतों के चलते हमारे वीगन होने की बात तो कुछ लोग लफ्फाजी बता दें. इसे चोचलेबाजी की संज्ञा दे दें. ऐसे में इन लोगों को ये बता देना बहुत जरूरी है कि बात सिर्फ दूध की नहीं है. मलाई, क्रीम, चीज. पनीर, दही, मक्खन, खोया, छाछ सब पर इस मुए तीन रुपए का असर होने वाला है. सिर्फ दूध के दाम बढ़ते तो भी एक बार के लिए ठीक था लेकिन महंगाई के इस दौर में इतना अत्याचार, इतना शोषण। अमूल वालों ने तो हमारा पूरा गुमान ही छीन लिया।
If there is an increase in the price of Amul milk, common man will be affected. Maybe Modi ji & Amit Shah ji does not drink milk, but it is necessary for children of our country to drink milk. Govt has made its intention clear by increasing price of milk: Congress MP AR Chowdhury pic.twitter.com/QzEhEFZFoT
— ANI (@ANI) February 3, 2023
बता दें कि अमूल गोल्ड का एक लीटर का पैकेट जो पहले 63 रुपये में मिलता था, उसे बढ़ाकर अब 66 रुपये कर दिया गया है. नयी कीमतों के तहत अमूल ताजा का आधा लीटर का दूध का पैकेट अब 27 रुपये का मिलेगा. जबकि इसके 1 लीटर पैकेट के लिए 54 रुपये चुकाने होंगे. अमूल गाय का दूध 56 रुपये लीटर हुआ है. आधे लीटर की नयी कीमत 28 रुपये राखी गयी है. वहीं, भैंस का A2 दूध अब 70 रुपये में एक लीटर मिलेगा.
Amul hikes milk price by Rs 3 per litre.This Budget was touted by the BJP to be a masterstroke, but all the common man has got is price hikes & inflation. How are the lower middle class & poor expected to survive through this increasing mehengai on essential products!
— Dr. Shama Mohamed (@drshamamohd) February 3, 2023
ध्यान रहे इससे पहले अगस्त फिर अक्टूबर-2022 में भी अमूल ने आम आदमी को खून के आंसू रुलाया था और दाम बढ़ाने की घोषणा की थी. कंपनी की मानें तो इसकी वजह पशुओं का चारा है जिसकी लागत में करीब 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
Amul #MILK price hiked by Rs.3 per liter!Be ready for more such hikes!This is Amrutkaal! pic.twitter.com/XpYn1oIAGx
— Saleem Sarang (@Sarangsspeaks) February 3, 2023
कंपनी को ग्राहकों को परेशान करने में मजा आ रहा है या फिर कीमतें बढ़ाना सच में उसकी मज़बूरी है इसपर बात फिर कभी लेकिन जिस विषय पर बात होनी चाहिए वो ये है कि दूध का शुमार उन चीजों में है जिसका इस्तेमाल इंसान को चाहते हुए भी करना पड़ता है. ऐसे में अगर कंपनी हर महीने दो महीने में उसे बढ़ाती है तो इसका सीधा असर भारत की उस आबादी पर देखने को मिलेगा जिसे आंकड़े और सरकारी फाइलें आम आदमी कहती हैं.
Even the Imperialists would have been lenient.The #milk price goes up by ₹3!#amulmilk pic.twitter.com/BRWuMfKydc
— Haider Ali Khan, حيدر علی خان (@khanhaider) February 3, 2023
बाकी बात वीगन होने की है तो, हम सच में बहुत सीरियस हैं. और किसी तरह के मजाक के मूड में नहीं हैं. दूध जैसी मूलभूत चीज अगर छह पर भी नहीं ले पाए तो कम से कम येकहकर भौकाल और तसल्ली रहेगी कि उस गली में जाना ही क्या जिस गली में महबूब का घर ही न हो.
ये भी पढ़ें -
मोदी को अब शाहरुख खान ही चैलेंज कर सकते हैं, राहुल-अखिलेशों से ना हो पाएगा
पेशाब करने वाले पर धार मारने वाली दीवार लंदन ही रहे तो ठीक, यहां तो सरकार बर्बाद हो जाएगी!
क्या मोदी ने यही कहा था- हर फिल्म का विरोध न करें... पर पठान जैसी फिल्मों का जरूर करें?
आपकी राय