New

होम -> ह्यूमर

 |  1-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 27 जनवरी, 2016 07:43 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

एक दशक पहले तक सिर्फ कुछ एक ही फिल्मी अवार्ड शो टीवी पर दिखाए जाते थे. लेकिन जैसे जैसे प्रायोजक बढ़ते गए इन फिल्मी अवार्ड शो की भरमार हो गई. ये अवार्ड शो अब सिर्फ डांस परफॉरमेंस बन कर रह गए हैं. सितारों को किस आधार पर अवार्ड मिल जाता है अब समझ से बाहर है. इस साल भी फिल्म फेयर अवार्ड सवालों के घेरे में आ गए थे जब सूरज पंचोली को उनकी फिल्म 'हीरो' के लिए बेस्ट डेबू(मेल) का अवार्ड दिया गया था, जबकि उनके साथ फिल्म 'मसान' के विकी कौशल और फिल्म 'तितली' के शशांक अरोड़ा जैसे कलाकार भी नॉमिनेटेड थे.

बॉलीवुड में अवार्ड कैसे दिए जाते हैं, क्यों दिए जाते हैं, इसपर एक वीडियो बनाया गया है जो अवार्ड देने के क्राइटेरिया पर सवाल करता है. हालांकि ये एक कॉमेडी वीडियो है, लेकिन सच्चाई से काफी करीब लगता है.

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय