जानते हैं सूरज पंचोली को फिल्म फेयर कैसे मिला?
फिल्म 'मसान' के विकी कौशल और फिल्म 'तितली' के शशांक अरोड़ा जैसे कलाकारों को छोड़कर फिल्मफेयर दे दिया गया सूरज पंचोली को. सितारों को किस आधार पर अवार्ड मिल जाता है दिखा रहा है ये वीडियो
-
Total Shares
एक दशक पहले तक सिर्फ कुछ एक ही फिल्मी अवार्ड शो टीवी पर दिखाए जाते थे. लेकिन जैसे जैसे प्रायोजक बढ़ते गए इन फिल्मी अवार्ड शो की भरमार हो गई. ये अवार्ड शो अब सिर्फ डांस परफॉरमेंस बन कर रह गए हैं. सितारों को किस आधार पर अवार्ड मिल जाता है अब समझ से बाहर है. इस साल भी फिल्म फेयर अवार्ड सवालों के घेरे में आ गए थे जब सूरज पंचोली को उनकी फिल्म 'हीरो' के लिए बेस्ट डेबू(मेल) का अवार्ड दिया गया था, जबकि उनके साथ फिल्म 'मसान' के विकी कौशल और फिल्म 'तितली' के शशांक अरोड़ा जैसे कलाकार भी नॉमिनेटेड थे.
बॉलीवुड में अवार्ड कैसे दिए जाते हैं, क्यों दिए जाते हैं, इसपर एक वीडियो बनाया गया है जो अवार्ड देने के क्राइटेरिया पर सवाल करता है. हालांकि ये एक कॉमेडी वीडियो है, लेकिन सच्चाई से काफी करीब लगता है.
आपकी राय