देश की पहली मुस्लिम महिला पायलट सानिया मिर्ज़ा की बदौलत मुसलमानों के अच्छे दिन आ ही गए!
मिर्ज़ापुर सुर्ख़ियों में है. वजह बनी है सानिया मिर्ज़ा वो लड़की जिसका एनडीए का एग्जाम क्वालीफाई करना भर था. एक वर्ग ने उसे देश की पहली महिला पायलट बना दिया. यदि वाक़ई ऐसा है तो देश के मुसलमानों का अपनी इस बेटी पर गर्व करना और उसे देखकर इतराना बनता है.
-
Total Shares
अब इसे मुश्किल दौर में अल्लाह मियां से मिली मेहरबानी कहें. या लक बाय चांस. मिर्ज़ापुर की सानिया मिर्ज़ा ने 'देश की पहली महिला पायलट' बन बस धमाल ही करके रख दिया है. लड़की ने इतिहास लिखा है. इसलिए, वो गफूर चचा, जो ठेके के पास इन दिनों उबले अंडों का ठेला लगा रहे हैं. गर्व से उनकी जैकेट का कॉलर चौड़ा है. चौराहे के कोने पर बैठकर बुलेट से लेकर हीरो शक्ति और साइकिल तक के पंचर जोड़ रहे अब्दुल की ख़ुशी का तो ठिकाना ही नहीं है. प्राइवेट ऑफिस के सामने मौजूद टपरी पर बैठकर चाय बेच रहा कल्लन, अब गर्व के साथ दुनिया को बता सकेगा कि उसकी कम्युनिटी से एक लड़की निकली जिसने पायलट बन देश के मुसलमानों की बल्ले बल्ले कर दी है.
मुसलमानों के अच्छे दिन आएं हैं वजह पीएम मोदी नहीं, देश की पहली मुस्लिम महिला पायलट सानिया मिर्ज़ा हैं!
नहीं सच में. सानिया मिर्ज़ा के 'पहली मुस्लिम पायलट बनने' पर जो रुख सोशल मीडिया का है वो खासा दिलचस्प है. मुस्लिम पत्रकार हों, इन्फ्लुएंसर हों, नेता हों, एजेंडा चलाने वाले एजेंडा बाज हों, मठाधीश हों. सबकी ट्विटर टाइम लाइन जैसे सानिया के सामने तू मान न मान मैं तेरा मेहमान वाली भूमिका में है. सब सानिया से रिश्तेदारी निकाल रहे हैं. इतने बड़े अचीवमेंट के बाद जो प्यार सानिया को मुस्लिम बिरादरी से मिल रहा है अब उसके बाद कहीं न कहीं सानिया मिर्ज़ा की जिम्मेदारी बढ़ गयी है.
Mirzapur's Sania Mirza will became first Muslim woman fighter pilot after securing 149th rank in NDA exam "I was very much inspired by Flight Lieutenant Avani Chaturvedi & seeing her I decided to join NDA. I hope younger generation will someday get inspired by me: Sania Mirza pic.twitter.com/6SMKIi2g5m
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 22, 2022
We are told that “Indian Muslims are oppressed”. But this young lady #SaniaMirza from Uttar Pradesh has topped Air Force exam. She will be the first Muslim woman fighter pilot in the history of India. Talent wins not the victimhood! pic.twitter.com/GQx4YPNexA
— Zahack Tanvir - ضحاك تنوير (@zahacktanvir) December 23, 2022
मिर्जापुर की सानिया मिर्जा बनीं देश की पहली मुस्लिम गर्ल फाइटर पायलट. 27 दिसंबर को वो बतौर पायलट पुणे में ज्वाइन करेंगी. सानिया मिर्जापुर जिले के छोटे से गांव के रहने वाले टीवी मकैनिक की बेटी हैं. @MirzaSania क्या आप देश की इस बेटी को बधाई नहीं देंगी? #SaniaMirza pic.twitter.com/rTTfGkUc5p
— Abuzar Kamaluddin (@abuzarkamaludin) December 22, 2022
मुद्दा ये नहीं है कि सानिया भारतीय वायु सेना से जुड़ी हैं. मुद्दा है सानिया मिर्ज़ा का मुस्लमान होना. इसलिए निकट भविष्य में जब बात सुरक्षा की आएगी तो बिरादरी से मिले अथाह प्रेम के कारण सानिया की ये नैतिक जिम्मेदारी रहेगी कि वो देश के तमाम शहरों और उनके मुस्लिम मुहल्लों की लिस्टिंग करें. फिर अपनी ड्यूटी वहीं लगवाएं. क्योंकि मुसलमानों का पूरा जन सैलाब सानिया के साथ आ ही गया है. तो कितना ख़राब होगा ये देखना कि बतौर पायलट उनके रहते हुए उन मुस्लिम मुहल्लों में दुश्मन परिंदा आए और पर मार के चला जाए.
This is the difference education brings. Muskan has been demanding Hijab while #SaniaMirza Education.Now Sania Mirza will be the first Muslim Woman to fly a fighter jet of #IndianAirForce.#Jaihind Indian Muslims सानिया मिर्जा pic.twitter.com/dNoBorBqLx
— Ayesha (@Ayesha86627087) December 23, 2022
सानिया ने अपनी मेहनत से अपनी तरह के एक अनोखे कारनामे को अंजाम दिया है. इसलिए अब उनके रहते हुए किसी आमिर खान को, किसी शाहरुख़ या किसी भी खान को ये कहने की कोई जरूरत नहीं है कि 'ओह भाई अब विदेश निकल लेने का वक़्त है क्योंकि देश में डर का माहौल है. सोचने वाली बात है कि अपने बीच एक मुस्लिम महिला पायलट को पाकर भी अगर मुसलमान ये कहे कि डर लग रहा है तो फिर स्थिति दाल में काला वाली न होकर पूरी दाल को ही काली बना देगी.
इसने हिजाब नहीं किताब चुनी ...देश की पहली मुस्लिम महिला फाइटर पायलट बनीं सानिया मिर्जाMirzapur #SaniaMirza ? pic.twitter.com/OSHOrkvSdW
— Fatima فاطم (@Lost_Kashmir) December 23, 2022
बाकी अब जबकि सानिया मिर्ज़ा ट्विटर पर देश की पहली मुस्लिम महिला पायलट बन ही गयी हैं. तो इनके विषय में एक अच्छी बात ये रहेगी कि जब कभी भी ये सरहद पर हुईं और अगर इनका जहाज पाकिस्तान की तरफ से गुजरा तो न तो भारतीय वायु सेना को और न ही भारत सरकार को चिंता करने की जरूरत है. पाकिस्तान मुस्लिम देश है. सानिया मिर्ज़ा देश की पहली मुस्लिम महिला पायलट हैं तो इनमें और पाकिस्तान में एक म्युचुअल अंडर स्टैंडिंग स्वतःही रहेगी. पाकिस्तान की तरफ से जैसे ही सानिया का जहाज गुजरेगा उसे बिना कोई रोक टोक के पाकिस्तान की तरफ से पास दे दिया जाएगा. यानी सानिया का howz the josh किसी के सामने रहे न रहे पड़ोसी मुल्क Pakistan के सामने जरूर हाई और हाई फाई रहेगा.
सानिया मिर्ज़ा पर गर्व है कि उन्होंने NDA clear किया. क्या वे फ़ाइटर पायलट बनेंगी, ये अभी से कहना ठीक नहीं! तीन साल के NDA प्रशिक्षण के बाद शायद हम यह होते देख सकेंगे. उम्मीद है कि वे एक अच्छी अधिकारी बनेंगी. बहुत बहुत शुभकामनायें. #SaniaMirza pic.twitter.com/B98rmolUMc
— Wg Cdr Anuma Acharya (Retd) (@AnumaVidisha) December 23, 2022
सानिया के पायलट बनने के बाद देश का वो मुसलमान जो अब तक मुर्झाया हुए था और अपने फ्यूचर को लेकर कन्यूज था वो राहत की सांस ले सकता है. चैन की नींद दोपहर तक सो सकता है. अब अल्लाह मेहरबान और वो पहलवान हो गया है. आज़ादी के बाद ये पहला मौका है जब उसे एक लड़की ने मौका दिया है कि वो उसपर गर्व कर सके.
Sania Mirza from Mirzapur being first Muslim fighter pilot of India is a tight slap on people across the border who say Indian Muslims are oppressed.???#SaniaMirza pic.twitter.com/iQaZ460OR3
— Bhat Farhana (@Bhat_farhana_) December 23, 2022
Who is the reporter/ editor?? From where they got their degree??Nobody becomes fighter pilot by clearing NDA exam. There is 5 years of training after that which needs to be completed to become a pilot. Getting into fighters still depends on performance in training and choice.
— Lt Cdr Abhishek Tiwari?? (@sportyleo83) December 23, 2022
अच्छा हां एक बात और सानिया मुसलमान हैं और पायलट हैं इसलिए हो सकता है कि कल की डेट में कोई मौलाना साहब हमारे सामने आ जाएं और सानिया के जहाज उड़ाने को सिर्फ इसलिए अनइस्लामिक बता दें क्योंकि वो हिजाब और नमाज से दूर हैं तो ऐसे में जहाज में सानिया के लिए नमाज की व्यवस्था और हिजाब का पूरा प्रबंध किया जाएगा. बस पब्लिक को थोड़ा धैर्य रखने की जरूरत है.
बाद बाकी ये है कि एक बार एक मंच से पीएम मोदी ने कहा था कि अच्छे दिन आएंगे, ऐसे में जब हम ट्विटर पर पायलट बनीं वो भी देश की पहली महिला पायलट बनीं सानिया मिर्ज़ा को देखते हैं तो कह सकते हैं कि किसी के आए हों या न आए हों लेकिन सानिया की बदौलत मिर्ज़ापुर और वहां के मुसलमानों के आ गए हैं. हमारी भी बधाई सानिया और उनके परिवार को पहुंचे.
ये भी पढ़ें -
जब बनाना चिकन पकौड़ा ही था तो 'यूनीक डिश' के नाम पर इतनी मेहनत किसलिए?
दवा के बारे में हिदायतें गले क्यों नहीं उतरती हैं...
60 के दशक का दिखने के चक्कर में 'सुन ज़रा' गाने में कुछ ज्यादा ही कपड़े पहन गए अतरंगे रणवीर!
आपकी राय