CAA protest में Mani Shankar Aiyar के उतरने का ही तो इंतजार था बीजेपी को
CAA के विरोध में दिल्ली के ShaheenBagh में चल रहा विरोध प्रदर्शन अब इसलिए भी सम्पूर्ण हो गया है क्योंकि कांग्रेस के खेमे से Mani Shankar Aiyar ने वहां अपनी उपस्थिति दर्ज करा ली है और आधात के मुताबिक पीएम Modi के खिलाफ खूब जमकर जहर उगला है.
-
Total Shares
गर जो कोई पूछे जनवरी की इस माइल्ड वाली सर्दी में दिल्ली में सबसे हैपनिंग जगह कौन सी है? मेरे मुंह से खुद ब खुद निकल जाता है शाहीनबाग (CAA protest in Shaheen Bagh). दिल्ली में, दिल्ली मेट्रो लोकल ट्रांसपोर्ट का सबसे अच्छा मोड है. एक दो जगह चेज करना पड़ेगा आदमी बड़ी ही आसानी के साथ शाहीनबाग पहुंच जाएगा. शाहीनबाग पहुंचो तो दिलचस्प नजारा रहता है. अब तक शाहीनबाग के प्रदर्शन में औरतों और बच्चों के अलावा कबाब, टिक्की, अंडा रोल, समोसों, कचौरी, गोल गप्पे, चिकन सूप, पान, गुटखा, बीड़ी सिगरेट, पानी की बोतल बेचने वाले सब थे. मगर फिर भी न जाने क्यों ये आंदोलन अधूरा लग रहा था. एक कमी थी जो महसूस हो रही थी. लेकिन आज ये कमी उस वक़्त पूरी हुई जब मणि शंकर अय्यर आए (Mani Shankar Aiyar Supporting CAA protestors in Shaheenbagh). मणिशंकर को शाहीनबाग (Mani shankar Aiyar in Shaheenbagh) के उस मंच पर खड़ा देखकर लगा अब बागों में बहार आ गई है. अब अगर पुलिस (Delhi Police) इस धरने को हटा भी दे तो क्या गम है.
शाहीनबाग के धरने में पहुंच कर कांग्रेसी नेता मणिशंकर अय्यर ने धरने और मोदी विरोध को कम्प्लीट कर दिया
मतलब खुद सोचिये एक ऐसे वक़्त में जब CAA विरोध के नाम पर भाजपा,अमित शाह और नरेंद्र मोदी की आलोचना की जा रही हो, विरोध प्रदर्शन हो रहा हो, लोग सड़कों पर हों और मणि शंकर अय्यर गायब रहें तो मामला कितना अधूरा लगता है. अच्छा चूंकि मणि शंकर अय्यर अभी तक सामने नहीं आए थे लोग बेचैन थे. एक दूसरे से सवाल कर रहे थे. चर्चा तो यहां तक थी कि शायद ठण्ड है इसलिए भी मणिशंकर अय्यर ने अपने को इतने बड़े 'मोदी विरोधी' इवेंट से दूर रखा है.
#WATCH Congress leader Mani Shankar Aiyar at the protest against #CAA & #NRC, in Delhi's Shaheen Bagh: Jo bhi qurbaniyan deni hon, usme main bhi shaamil hone ke liye tayaar hun. Ab dekhein ki kiska hath mazboot hai, hamara ya uss kaatil ka? pic.twitter.com/ojV4QU9dMs
— ANI (@ANI) January 14, 2020
लोगों को जवाब मिल गया है. मौसम नार्मल होने और दिल्ली में पारा 15 डिग्री पर वापस लौटने के बाद मोदी विरोधी ये सूरज चमका है. प्रदर्शनकारियों के समर्थन में शाहीनबाग पहुंचे मणिशंकर अय्यर ने वही किया जो उम्मीद उनसे की जा रही थी. नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का विरोध कर रही महिलाओं का समर्थन करने के लिए दिल्ली के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) पहुंचे अय्यर ने सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी को 'हत्यारा' तक कह दिया है.
RW's reaction to manishankar aiyar coming into anti CAA protests..???????????? pic.twitter.com/v3CFrs5S4d
— sundeep (@sundeepgummadi) January 14, 2020
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए अय्यर ने कहा है कि, 'मैं उन बलिदानों के लिए तैयार हूं, जो हमसे मांगे जा जा रहे हैं. हम देखेंगे कि किसका हाथ मजबूत हैं. हमारा या क़ातिल (हत्यारे) का.' उन्होंने कहा कि भाजपा 'सबका साथ, सबका विकास' के नारे के साथ सत्ता में आई थी, लेकिन वह 'सबका साथ, सबका विनाश' करने पर तुली हुई है.
साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि,'सरकार वास्तविक मुद्दे से जनता का ध्यान भटकाने के लिए CAA और NRC को लेकर आई है, क्योंकि वह अर्थव्यवस्था की हालत को सुधारने में विफल रही है. लेकिन शाहीन बाग की साहसी महिलाओं ने उन्हें बताया है कि वे अब लोगों को बेवकूफ नहीं बना सकती हैं.'
अय्यर इतने पर ही रुक जाते तो भी ठीक था/ दिलचस्प वो है जो उन्होंने इसके बाद कहा. अय्यर ने महिलाओं की तारीफ करते हुए कहा कि शाहीनबाग की ये महिलाएं बिना किसी राजनीतिक दल का समर्थन लिए हुए पिछले तीस दिनों से घर और चूल्हा छोड़कर प्रदर्शन कर रही हैं और उन्हें आगे किसी के झांसे में नहीं आना चाहिए. (हमें अय्यर की इस बात पर गौर इसलिए भी करना चाहिए क्योंकि अय्यर खुद वहां टिक्की, गोलगप्पे और कबाब रोल खाने नहीं आए थे. उनका अपना एजेंडा है. उनकी अपनी पॉलिटिक्स है).
#ManiShankarAiyar return
????????????????????????????????????????#congress on the back foot@Shehzad_Ind pic.twitter.com/vOuUsHCO1L
— Rajiv Ranjan Raju ???? (@RajivRanjanRa16) January 15, 2020
अब क्योंकि अय्यर शाहीनबाग के धरने में अपने मन की बात कहकर वापस अपने घर जा चुके हैं. तो ये कहना हमारे लिए कहीं से भी अतिश्योक्ति नहीं है कि ब्लंडर तो हो गया है. मतलब सच में ये आदमी कांग्रेस और पार्टी के सर्वेसर्वा राहुल गांधी के लिए 'शनि' से कम नहीं है. पार्टी मेहनत करती है और ये सारी मेहनत को चौपट कर चले जाते हैं.
Aiyar is so helpful to Modiji and BJP and ofcourse our India????.. whenever he opens his mouth whatever words comes out,unites even more of the nationalist citizens of India ????????#ManiShankarAiyar#देशद्रोहियों_शर्म_करो
— Dr Mamta Singh (@savitrimamta) January 15, 2020
सवाल होगा कैसे तो बता दें कि जिस तरह इस बार इन्होंने भाजपा के लिए 'हत्यारे' वाली बात कही है वो इसलिए भी पार्टी को टेंशन दे सकती है क्योंकि दिल्ली में चुनाव हैं. इतिहास गवाह है जब जब चुनाव से पहले अय्यर ने मुंह खोला है कांग्रेस और राहुल गांधी कहीं मुंह दिखाने काबिल नहीं बचे हैं.
#ManiShankarAiyar BJP's star campaigner Manishankar Aiyyar is now in action.
BJP is going to do clean sweep in Delhi election.
Thanks to Aiyyar...,
— सिंधु (@ImKrSindhu) January 15, 2020
बात सीधी और साफ़ है दिल्ली में अपना खोया हुआ जनाधार वापस हासिल करने वाली कांग्रेस ने बड़ी मुश्किल से CAA को एक बड़ा मुद्दा बनाया था. अभी वो उसे ढंग से काश कर पाती उससे पहले ही जिस तरह अय्यर शाहीनबाग आए और अनाप शनाप कहा अवश्य ही वो लोग प्रभावित होंगे जो अपने को 'लिबरल' की श्रेणी में रखते हैं मोदी से नफ़रत करते हैं मगर भाजपा को पसंद करते हैं.
बहरहाल जो होना होगा वो हमें वक़्त बता ही देगा. हमें इंतजार अय्यर का था. वो आ गए. उनके आने से शाहीनबाग का ये धरना पूरा हुआ. अब अगर पुलिस धरना हटा भी ले तो कोई नाराजगी कोई मलाल नहीं रहेगा. हमने और पूरे देश ने वो देख सुन लिया है जिसे देखना और सुनना हम चाहते थे. मंच पर अय्यर ने चटपटी बातें की और वो जायका दिया जो शायद हमें टिक्की, कबाब रोल या गोल गप्पों से न मिल पाता.
ये भी पढ़ें
Davinder Singh Kashmir DSP story बताती है आदमी वफादार तो नहीं था
CAA centre vs State: धर्मनिरपेक्षता की कसौटी से ज्यादा बड़ा है धर्मसंकट
केजरीवाल, दिल्ली की सत्ता और सियासी चक्रव्यूह के 7 द्वार!
आपकी राय