इमरान खान के अचानक 'चौकीदार' बन जाने के मायने...
भले ही पाकिस्तान में इमरान खान नए नए चौकीदार हुए हों और पीएम मोदी के समर्थन में दिखाई दे रहे हों मगर हमें इस मनोविज्ञान को समझना होगा जिसे ढाल बनाकर उन्होंने एक बार फिर भारत पर हमला किया है.
-
Total Shares
अगर भारत में आगामी चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाजपा दोबारा सत्ता पर काबिज होती है तो शांति वार्ता होने की बेहतर उम्मीद है. - पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान
राजनीति बड़ी बुरी चीज है भाईसाहब. यहां कोई किसी का सगा नहीं है. जिसको जैसा मौका मिलता है वो अपने तरीके से गेम खेलता है. राजनीति में साइकोलॉजी बहुत महत्वपूर्ण चीज होती है. कैसे ? राहुल गांधी को ही देख लीजिये. एक समय तक कांग्रेस के आलोचकों द्वारा कहा जाता था कि पार्टी मुसलमानों की पार्टी है. इस बात को राहुल गांधी ने बहुत सीरियस होकर लिया. गुजरात विधानसभा चुनाव से लेकर अब लोक सभा चुनाव 2019 आते आते राहुल गांधी ने अपने को जैसे ट्रांसफॉर्म किया है कहने ही क्या. आरती, तिलक, पूजा पाठ. जनेऊ, गोत्र राहुल गांधी ने अपने आलोचकों के आगे सिद्ध कर दिया कि अगर वो चिराग लेकर भी खोजेंगे तो शायद ही उन्हें उनसे बड़ा हिंदू मिल सके.
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान चाहते हैं कि मोदी दोबारा देश के प्रधानमंत्री बनें
हम फिर कह रहे हैं राजनीति में साइकोलॉजी बहुत जरूरी है. ये दिखने में भले ही छोटी लग सकती है मगर गंभीर घाव देती है. भारत में राहुल-प्रियंका, माया-अखिलेश, ममता-मुलायम को सुधारने के बाद अब ये साइकोलॉजी पाकिस्तान पहुंच गयी है और वहां तो बस इसने कमाल करके रख दिया है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान, मोदी के इश्क में नए नए गिरफ्तार हुए हैं. भले ही इमरान को भारत के लिए दिल फरेब कहा जाता हो. मगर अब जो उन्होंने कहा है उसने कई लोगों का दिल जीत लिया. लोग समझ नहीं पा रहे कि अपनी खुशी का इजहार कैसे करें.
Just imagine what all the “Chowkidar” handles would be doing to @RahulGandhi & the Congress right now if Imran Khan had endorsed RG as PM in these elections? Who is the “tukde tukde” gang now?
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) April 10, 2019
Bhakts scratching their heads & at wit ends wondering if they should praise Imran Khan or not. ???? https://t.co/V4pv4u4vgn
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) April 10, 2019
Everyone is asking this question today after Imran Khan’s statement. https://t.co/rQ9pcZUmfE
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 10, 2019
ज्ञात हो कि जैसा अभी कुछ दिनों पहले का महौल था. लग रहा था कि पाकिस्तान ही विपक्ष और इमरान ही राहुल गांधी हैं. साथ ही जो असल के राहुल हैं उनका पाकिस्तान से गठबंधन है और पीएम मोदी उनको उतना ही ले रहे हैं जितना दाल में नमक लिया जाता है. लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर पाकिस्तान को मुद्दा बनाकर पीएम लगातार फायरिंग कर रहे हैं. ऐसे में अब इमरान का मोदीमय होना और उनकी तारीफ करना ये बताता है कि इमरान ने जो खेल खेला है वो बहुत शातिराना है और एक तरह से उन्होंने साइकोलॉजिकल टेक्नीक का सहारा लिया है.
याद तो आपको भी होगा. परवेज मुशर्रफ से लेकर नवाज शरीफ तक. बिलावल भुट्टो, आसिफ अली जरदारी, हिना रब्बानी से लेकर खुद इमरान खान तक पाकिस्तान के सभी नेताओं ने हमेशा ही अपने मंचों से भारत का नाम लिया है और कई गंभीर आरोप लगाए हैं. पाकिस्तानी नेताओं ने हमेशा ही मोदी को भारतीय मुसलमानों का दुश्मन कहा है. पीएम मोदी को गुजरात दंगों के लिए जिम्मेदार ठहराया है.
पीएम मोदी को लेकर पाकिस्तान समय समय पर राजनीति करता रहा है
पाकिस्तानी नेताओं ने ये बात अपनी आवाम में कूट-कूट कर भर दी है कि हिंदुस्तान के मुसलमान को अगर इस दुनिया में कोई चीज सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा सकती है तो वो केवल और केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. कह सकते हैं कि अपनी राजनीति में भारत को लेकर पाकिस्तानी हुक्मरानों ने हर वो मौका भुनाया जिनके अंतर्गत वो अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक सकते थे.
मजेदार बात ये है कि इन्हीं बातों को जब जब मीडिया ने दिखाया आम भारतीय का खून खौला और उसने मांग कर डाली कि पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दिया जाए. इन सारी बातों के बीच अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पीएम मोदी की तारीफ करना और ये कहना कि यदि वो दोबारा सत्ता में आते हैं तो शांति वार्ता बेहतर ढंग से हो सकती है बताता है कि इमरान भी भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहीम 'मैं भी चौकीदार' का एक हिस्सा बन गए हैं.
Pakistan PM sees better chance of peace talks with India if Modi's BJP wins election.
This is Imran Khan telling Modi: "Main bhi Chowkidar" https://t.co/oSFaLc76Oq
— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) April 9, 2019
माना जा रहा है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए चौकीदार बनकर इमरान खान ने ऐसा जाल फेंका है जिसने कई लोगों को बेनकाब कर उनका असली चेहरा जनता को दिखा दिया है.
Hey PM #Modi, Pakistan PM Imran Khan loves you. He wants you back. What’s cooking, boss??? So all this hyper-nationalism is only a charade, right???? We always knew.
— Sanjay Jha (@JhaSanjay) April 10, 2019
If Imran Khan had offered a ringing endorsement of @RahulGandhi blogs would have been written by Jaitley, Modi would have torn in to the opposition & Shah would have talked about fireworks in Pak. Now silence
— Swati Chaturvedi (@bainjal) April 10, 2019
सवाल ये भी उठ रहा है कि कल तक हर बात के लिए पाकिस्तान को कोसने वाले भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब इमरान के इस नए अंदाज को कैसे लेते हैं. चूंकि हमने इमरान द्वारा कही बात को साइकोलॉजिकल वॉर की संज्ञा दी थी तो कहीं न कहीं इमरान का ये बयान विपक्ष को बड़ा फायदा देता नजर आ रहा है.
I think Imran Khan just launched a “surgical strike” on Modiji’s campaign. With a compliment.
— Krishan Partap Singh (@RaisinaSeries) April 10, 2019
Two important developments which show why chowkidaar is a Chor and also how his carefully nurtured friendship with Pakistan is getting him Pak PM Imran Khan’s support. Imran Khan joins BJP’s #MainBhiChowkidar campaign. pic.twitter.com/VuhoIxO4Zj
— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) April 10, 2019
चूंकि पाकिस्तान भारत के लिए हमेशा से ही एक बड़ा मुद्दा रहा है. तो देखना दिलचस्प रहेगा कि इमरान खान की ये मंशा कैसे और किस तरह लोक सभा चुनाव 2019 को प्रभावित करती है.
कहीं ऐसा तो नहीं इमरान का ये सपना सच हो जाए और बड़े बेआबरू होकर वो ये कहें कि, अप्रैल का महीना था. मैंने तो बस यूं ही मजाक किया था. मुझे क्या पता था कि साइकोलॉजी के चलते मोदी की आंधी मेरी ही आंखों में धूल झोंक देगी और वो हो जाएगा जिसकी मुझे रत्ती भर भी उम्मीद नहीं थी.
ये भी पढ़ें -
कश्मीर राग गाते-गाते इमरान खान और शाहबाज शरीफ के मुंह से जहर टपकने लगा
इमरान की बातों पर भरोसा करना सदी की सबसे बड़ी मूर्खता होगी
'भिखारी' इमरान खान का गरीबी हटाओ प्लान!
आपकी राय