बाज हवाई जहाज में क्यों उड़ रहे थे !
हम इंतजार करते रहते हैं कि कब दाम कम होंगे और हम फ्लाइट की टिकटें बुक कराएंगे. लेकिन सऊदी के प्रिंस ने अपने 80 बाज़ों के लिए किसी का इंतजार नहीं किया. सभी बाज़ों को बांधकर प्लेन में बैठा दिया गया!
-
Total Shares
कुछ तो है, जिससे ये अरब शेख बाज़ नहीं आएंगे. रईसी और उसका दिखावा. तेल के पैसे पर मजे उड़ाने वाले अरब शेख बहुत बड़े चिड़ीमार होते हैं. बाज पालना भी उनका शगल है. लेकिन सऊदी अरब के एक प्रिंस ने जो किया है, वह दुनियाभर के हवाई सफर करने वालों को गरीब दिखाने के लिए काफी था. एक शाही एयरलाइन में 80 सीटें अपने बाज के लिए बुक कीं. और सफर पर निकल पड़ा. अब बताइए, हम सस्ते सफर के लिए एयरलाइंस के ऑफर्स का इंतजार ही करते रह जाते हैं. यहां बाज हवाई जहाज में उड़ रहे हैं. अरे भाई, ये तो वैसे भी हवा में उड़ सकते थे. पर अल्लाह मेहरबान तो गधा पहलवान. यहां अल्लाह 80 बाज़ों पर मेहरबान हुआ तो पंख होते हुए भी इन्हें उड़ने की मेहनत नहीं करनी पड़ी. Reddit पर पोस्ट की गई ये फोटो इंटरनेट पर वाइरल हो गई है. फोटो में साफ दिख रहा है केबिन क्रू के लोग नॉर्मल दिखने की कोशिश कर रहे हैं.
फ्लाइट का मजा लेते बाज़
लोगों के बीच कौतूहल इस बात का भी है कि आखिर ये किस फ्लाइट की तस्वीर है. कुछ ने कहा कि क़तर एयरवेज के इकोनॉमी क्लास की फोटो है तो कुछ ने कयास लगाया है कि ये फोटो एतिहाद एयरवेज की हो सकती है. एतिहाद एयरवेज में पंक्षियों के ट्रांसपोर्टेशन पर मनाही नहीं है.
ये भी पढ़ें-
'राम' को 'रॉन्ग' करने से क्या मुसलमान खुश होंगे !
आपकी राय