इटली के हर होटल में ये क्यों लिखा जाता है- 'साला कांग्रेसी'
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है. तस्वीर इटली के एक होटल की है जिसके बल पर आम भारतीयों को एक बार फिर कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी की आलोचना का मौका मिल गया है.
-
Total Shares
वायरल होने और वायरल करने वाले इस दौर में सबकी चाहत वायरल होकर अटेंशन लेना है. चीज जनता नहीं पसंद कर रही? वायरल होने के सारे प्रयास नाकाम हो रहे हैं? कोई घास नहीं डाल रहा? कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा? चलिए कोई बात नहीं. चुप चाप उठिए जिसे वायरल करना है उसमें कांग्रेस जोड़ दीजिये और किनारे हट जाइए. अभी कॉफी पीकर कप किचन में रखा भी नहीं होगा कि मामला वायरल हो जाएगा. अब कांग्रेस का कमाल कहें या कुछ और सोशल मीडिया पर एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है. तस्वीर को वायरल करते लोग जहां एक तरह कांग्रेस और राहुल गांधी से चुटकी ले रहे हैं तो वहीं उन्होंने सोनिया गांधी को भी सीख दी है कि अब भी वक़्त है यदि कांग्रेस नहीं सुधरी तो भविष्य में उसका कोई नाम लेने वाला नहीं होगा.
इन दिनों सोशल मीडिया पर इटली के एक होटल की फोटो खूब वायरल होती नजर आ रही है
फेसबुक, ट्विटर पर वायरल हो रही एक होटल की इस साधारण सी तस्वीर में इटालियन भाषा में "साला कांग्रेसी" लिखा है. और इसपर लोगों की अजीब ओ गरीब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. बात आगे बढ़ाने से पहले आपको बताते चलें कि इटालियन भाषा में "साला कांग्रेसी" का मतलब वो तो बिल्कुल भी नहीं है जिसको समझकर आप मंद मंद मुस्कुरा रहे हैं. इटालियन भाषा में "साला कांग्रेसी" का अर्थ है "सम्मेलन कक्ष" या कॉन्फ्रेंस रूम होता है.
खैर हम भारतीयों की सबसे अच्छी बात ये है कि हम वही चीज लेते हैं जो हमारे काम की होती है. इस मामले में भी हमनें उसी परंपरा का पालन किया है."साला कांग्रेसी" दूर बसे इटली का यह शब्द लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है और सीवान से लेकर सीतापुर तक और कश्मीर से लेकर कानपुर तक कांग्रेस पार्टी की अच्छी खासी किरकिरी कराता नजर आ रहा है.
Excuse the French but I found this direction board in a hotel in Italy. (Translated to conference hall) pic.twitter.com/wa6GU1NseE
— Dr. Sumaiya Shaikh (@Neurophysik) June 3, 2018
अब आइये नजर डालते हैं कुछ ऐसे ट्वीट्स पर जिनको पढ़कर शायद ही कोई अपनी हंसी रोक पाए.
@Prof_Sevak ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में कहा है कि आप तब कुछ नहीं कर सकते जब आपकी बीवी का भाई (साला) कांग्रेसी हो. दोस्ती बनी रहे बस.
You can't do much when your Brother in Law (Sala) is Congressi.
Dosti Bani Rahe. Bhas.
— Professional Sevak (@Prof_Sevak) June 4, 2018
वहीं इस मामले पर @BHAVARAJUSR के तर्क भी हंसाने के लिए काफी हैं.
'sala' may be like our 'sala' in pathasala for school
— Srinivas Bhavaraju (@BHAVARAJUSR) June 4, 2018
@FoolisGenius का कहना है कि जिन्हें नहीं पता इसका अर्थ क्या है वो गूगल की मदद ले लें.
For those who don't know Italian ???? pic.twitter.com/lA3pFsNvuy
— Khushboo Bawne ????️ (@FoolisGenius) June 4, 2018
@vee5712 ने भी इस पूरे मामले पर चुटकी लेते हुए कहा है कि दुनिया जो भी कहे मगर हम सारा विश्वास हिंदी दिशा बोर्ड पर ही करेंगे.
i would prefer to believe its a Hindi direction board ????????????
— kayvee (@vee5712) June 4, 2018
इस पूरे मामले पर@PraneyD के भी तर्क गुदगुदाने के लिए काफी हैं.
So what we call Congress in India is right in Italy. Thats why, Italians in India never get offended when we call the congress the same because they understand roman in Hindi.????????????
— Praney (@PraneyD) June 4, 2018
"साला कांग्रेसी" पर आ रही प्रतिक्रियाओं को देखकर ये कहना गलत नहीं है कि इसपर जिस तरह के कमेन्ट आ रहे हैं वो ये साफ बता रहे हैं कि आम भारतीय कांग्रेस से खासे खफा हैं और उन्हें लगता है कि आज देश जिस खस्ताहाली का जिम्मेदार हैं उसके पीछे की सबसे बड़ी वजह कांग्रेस का 60 साल का वो शासन हैं जो तमाम तरह की अव्यवस्थाओं से भरा था और जिसमें भारत जैसे समृद्ध देश को गर्त के अंधेरों में ढकेल दिया.
ये भी पढ़ें -
रोज़े की इससे अच्छी शुरुआत और क्या हो सकती है
आमिर खान और उनकी बेटी की तस्वीर पर लानत भेज रहे लोग क्या वाकई रोजेदार हैं ?
बाबा रामदेव का Kimbho app तो Whatsapp का नूडल वर्जन निकला
आपकी राय