'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के आखिरी एपिसोड़ की शूटिंग चल रही थी, लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ जिससे वहां मौजूद लोगों की चेहरों से हंसी काफूर हो गई. सबकी चहेती 'पलक' यानी किकू शारदा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
आश्चर्य करने वाली बात है कि एक कलाकार जो सिर्फ और सिर्फ लोगों का मनोरंजन करता है, उनके चेहरों की मुस्कुराहटों की वजह बनता है, जो लोगों को खुद पर हंसने के लिए तरह-तरह के वेश धर कर आता है, उस कॉमेडियन को पुलिस सिर्फ इसलिए गिरफ्तार कर लेती है कि उनके मजाक से किसी की भावनाएं आहत हो गईं.
किकू पर आरोप है कि उन्होंने सिरसा के डेरा सच्चा सौदा के अनुयाइयों की भावनाओं को आहत किया है. अपने शो में किकू ने डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के किरदार की मिमिक्री की थी, जिससे राम रहीम जी के एक भक्त की भावनाएं आहत हो गईं, लिहाजा उनपर आईपीसी की धारा 295 के तहत मुकदमा दायर किया गया है और उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डेरा प्रमुख राम रहीम की मिमिकरी करना भारी पड़ा |
हालांकि किकू ने इस बात पर माफी भी मांगी है कि 'उनका मकसद किसी की धार्मिक भावनाएं आहत करने का नहीं था, वो तो कलाकार मात्र हैं और उन्होंने चैनल और कार्यक्रम के निर्माताओं के निर्देशन में अपना कार्यक्रम पेश किया था. उन्होंने एक पोशाक और पटकथा दी गई थी और उसके अनुरूप ही अभिनय करने के निर्देश दिए गए थे.'
ये पहली बार नहीं है जब किकू विवादों में आए हैं. 'कॉमेडी नाइट्स' में फिल्म 'हैप्पी...
'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के आखिरी एपिसोड़ की शूटिंग चल रही थी, लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ जिससे वहां मौजूद लोगों की चेहरों से हंसी काफूर हो गई. सबकी चहेती 'पलक' यानी किकू शारदा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
आश्चर्य करने वाली बात है कि एक कलाकार जो सिर्फ और सिर्फ लोगों का मनोरंजन करता है, उनके चेहरों की मुस्कुराहटों की वजह बनता है, जो लोगों को खुद पर हंसने के लिए तरह-तरह के वेश धर कर आता है, उस कॉमेडियन को पुलिस सिर्फ इसलिए गिरफ्तार कर लेती है कि उनके मजाक से किसी की भावनाएं आहत हो गईं.
किकू पर आरोप है कि उन्होंने सिरसा के डेरा सच्चा सौदा के अनुयाइयों की भावनाओं को आहत किया है. अपने शो में किकू ने डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के किरदार की मिमिक्री की थी, जिससे राम रहीम जी के एक भक्त की भावनाएं आहत हो गईं, लिहाजा उनपर आईपीसी की धारा 295 के तहत मुकदमा दायर किया गया है और उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डेरा प्रमुख राम रहीम की मिमिकरी करना भारी पड़ा |
हालांकि किकू ने इस बात पर माफी भी मांगी है कि 'उनका मकसद किसी की धार्मिक भावनाएं आहत करने का नहीं था, वो तो कलाकार मात्र हैं और उन्होंने चैनल और कार्यक्रम के निर्माताओं के निर्देशन में अपना कार्यक्रम पेश किया था. उन्होंने एक पोशाक और पटकथा दी गई थी और उसके अनुरूप ही अभिनय करने के निर्देश दिए गए थे.'
ये पहली बार नहीं है जब किकू विवादों में आए हैं. 'कॉमेडी नाइट्स' में फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' के प्रमोशन के दौरान पलक (किकू) ने कोरियोग्राफर सरोज खान की मिमिक्री की थी. इसपर सरोज खान नाराज हो गईं थीं, उनका मानना है कि शो में उनके मोटापे को लेकर मजाक उड़ाया गया था.
कोरियोग्राफर सरोज खान को भी नाराज कर चुके हैं किकू |
मिमिक्री करने पर किसी कॉमेडियन का गिरफ्तार किया जाना अजीब लगता है. ये खबर सुनकर इंडस्ट्री के कलाकार स्तब्ध हैं. किकू के समर्थन में कॉमेडी नाइट्स के कपिल शर्मा ने डेरा प्रमुख से अपील भी की.
कॉमेडियन्स ही नहीं बल्कि दर्शक भी किकू का सपोर्ट कर रहे हैं. किकू के फैन्स और उनका समर्थन करने वालों की सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह की प्रतिक्रियां आईं.
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.