अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही "जय भीम" आईएमडीबी पर रेटिंग (Jai Bhim IMDb raing) के लिहाज से भारतीय सिनेमा की सबसे टॉप फिल्म बन गई है. हाल फिलहाल यह तीसरा मौका है जब अमेजन पर एक्सक्लूसिव स्ट्रीम हुई किसी फिल्म को आईएमडीबी यूजर्स ने दिल खोलकर रेटिंग दी है. टीजे गणनवेल के निर्देशन में बनी सुरिया स्टारर जय भीम को रजिस्टर्ड यूजर्स ने 10 में से 9.7 रेट किया है. हालांकि IMDb पर ही टॉप रेटेड इंडियन मूवीज की ओवरऑल लिस्ट में जयभीम को 8.8 रेट किया है जो सिनेमा के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा है.
जयभीम की कहानी एक वकील के रूप में जस्टिस चंद्रू की ओर से मद्रास हाईकोर्ट में दाखिल उस हैबियस कॉर्पस पर आधारित है जिसने तत्कालीन सियासत को हिलाकर रख दिया था. सच्ची घटना पर आई फिल्म फिलहाल बहस में है. मूल रूप से तमिल में बनी जय भीम को तेलुगु और हिंदी में भी डब कर 2 नवंबर से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जा रहा है. सुरिया की जय भीम क्यों एजेंडा फिल्म है यह पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
IMDb पर अमेजन ही अमेजन, कुछ लोचा है क्या इसमें?
भारतीय सिनेमा में ओवरऑल हाईएस्ट रेटेड फिल्मों में पिछले महीने शूजित सरकार के निर्देशन में आई विक्की कौशल स्टारर सरदार उधम 10 में से 8.6 रेट पॉइंट के साथ जयभीम के बाद दूसरे नंबर पर है. टॉप 50 की लिस्ट में इस साल रिलीज फिल्मों की बात करें तो मलयाली की होम (8.4 पॉइंट) 17वें नंबर पर, मलयाली की दृश्यम 2 (8.3 पॉइंट ) 18वें नंबर और तमिल की सरपट्टा परमबरे (8.2 पॉइंट ) 27वें नंबर पर है. इत्तेफाक से ये सभी फ़िल्में अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई.
दिलचस्प है कि हिंदी की ऑडियंस रीच जबरदस्त होने के बावजूद टॉप 50 लिस्ट में इस साल रिलीज इकलौती फिल्म के रूप में सरदार उधम ही है वह भी अमेजन की. जबकि नेटफ्लिक्स और जियो सिनेमा पर एक...
अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही "जय भीम" आईएमडीबी पर रेटिंग (Jai Bhim IMDb raing) के लिहाज से भारतीय सिनेमा की सबसे टॉप फिल्म बन गई है. हाल फिलहाल यह तीसरा मौका है जब अमेजन पर एक्सक्लूसिव स्ट्रीम हुई किसी फिल्म को आईएमडीबी यूजर्स ने दिल खोलकर रेटिंग दी है. टीजे गणनवेल के निर्देशन में बनी सुरिया स्टारर जय भीम को रजिस्टर्ड यूजर्स ने 10 में से 9.7 रेट किया है. हालांकि IMDb पर ही टॉप रेटेड इंडियन मूवीज की ओवरऑल लिस्ट में जयभीम को 8.8 रेट किया है जो सिनेमा के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा है.
जयभीम की कहानी एक वकील के रूप में जस्टिस चंद्रू की ओर से मद्रास हाईकोर्ट में दाखिल उस हैबियस कॉर्पस पर आधारित है जिसने तत्कालीन सियासत को हिलाकर रख दिया था. सच्ची घटना पर आई फिल्म फिलहाल बहस में है. मूल रूप से तमिल में बनी जय भीम को तेलुगु और हिंदी में भी डब कर 2 नवंबर से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जा रहा है. सुरिया की जय भीम क्यों एजेंडा फिल्म है यह पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
IMDb पर अमेजन ही अमेजन, कुछ लोचा है क्या इसमें?
भारतीय सिनेमा में ओवरऑल हाईएस्ट रेटेड फिल्मों में पिछले महीने शूजित सरकार के निर्देशन में आई विक्की कौशल स्टारर सरदार उधम 10 में से 8.6 रेट पॉइंट के साथ जयभीम के बाद दूसरे नंबर पर है. टॉप 50 की लिस्ट में इस साल रिलीज फिल्मों की बात करें तो मलयाली की होम (8.4 पॉइंट) 17वें नंबर पर, मलयाली की दृश्यम 2 (8.3 पॉइंट ) 18वें नंबर और तमिल की सरपट्टा परमबरे (8.2 पॉइंट ) 27वें नंबर पर है. इत्तेफाक से ये सभी फ़िल्में अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई.
दिलचस्प है कि हिंदी की ऑडियंस रीच जबरदस्त होने के बावजूद टॉप 50 लिस्ट में इस साल रिलीज इकलौती फिल्म के रूप में सरदार उधम ही है वह भी अमेजन की. जबकि नेटफ्लिक्स और जियो सिनेमा पर एक साथ स्ट्रीम हुई मिमी खूब देखी गई और चर्चा में भी रही मगर ओवरऑल टॉप 50 की लिस्ट में नहीं है.
रेटिंग को और बेहतर समझने के लिए अगर IMDb की लिस्ट को बाई डेट फ़िल्टर करें तो तस्वीर और साफ़ दिखती है. टॉप 10 फिल्मों में जय भीम (तमिल), सरदार उधम (हिंदी), होम (मलयाली), के बाद चौथे नंबर पर शेरशाह (हिंदी), पांचवें नंबर पर मिमी (हिंदी), छठवें नंबर पर सरपट्टा परमबरे (तमिल), सातवें नंबर पर मालिक (मलयाली), आठवें नंबर पर स्टेट ऑफ़ सीज : टेम्पल अटैक (हिंदी), नौवें नंबर पर करणन (तमिल) और दसवें नंबर पर नायट्टू है.
सभी फ़िल्में इसी साल रिलीज हुई. करणन (तमिल) और नायट्टू थियेरेटिकल रिलीज हैं. इसमें सात फ़िल्में अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई हैं जो हाई रेटेड हैं.
अमेजन पर आई फिल्मों के हाई रेटेड होने की वजहें क्या हो सकती हैं
पहला ये कि आईएमडीबी के यूजर्स को लगा हो कि दक्षिण भारतीय भाषाओं में बनी और अमेजन प्राइम वीडियो पर आ रही फ़िल्में सिनेमा इतिहास में अब तक बनी सबसे श्रेष्ठ फ़िल्में ही हों. लेकिन पंक्तियों का लेखक ऐसा नहीं मानता. दूसरा दक्षिण भाषाओं की फिल्मों के दर्शक IMDb पर रियेक्ट ज्यादा कर रहे हों. वैसे भी इंटरनेट पर हिंदी भाषियों की की रिएक्टिंग क्षमता पर सवाल उठाए जाते हैं. तीसरा- दक्षिण की तमाम फ़िल्में अन्य भाषाओं में भी डब की गई हैं इससे बढ़ी ऑडियंस रीच का फायदा मिला हो और ज्यादा प्रतिक्रियाएं आई हों. मगर तब सवाल है कि हिंदी ऑडियंस रीच तो किसी भी प्रादेशिक भाषा के मुकाबले कई कई गुना ज्यादा है. और एक वजह यह भी कि अमेजन एक बड़ा ओटीटी प्लेटफॉर्म है और यूजर बेस की वजह से उसकी फिल्मों को आईएमडीबी पर ज्यादा देखे जाने का फायदा मिल रहा हो. लेकिन.
ओटीटी प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन मार्केट में शेयरिंग के हिसाब से डिजनी प्लस हॉटस्टार सबसे ज्यादा यानी करीब 41% के आसपास है. अमेजन की शेयरिंग 9 प्रतिशत है. नेटफ्लिक्स करीब 7 प्रतिशत के साथ उससे थोड़ा सा पीछे है, उधर, कई रिपोर्ट्स में सामने आ चुका है कि मेट्रो सिटिज में सबसे तगड़ा एक्टिव यूजर बेस नेट फ्लिक्स का है. नेट फ्लिक्स के यूजर को एंगेजिंग और क्लास यूजर भी माना जाता है.
लेकिन गौर करने वाली बात यह भी है कि अमेजन की जिन फिल्मों को हाईएस्ट रेटिंग मिली उनमें एक चीज कॉमन है. फिल्मों में स्ट्रांग पॉलिटिकल साउंड है. उनका सब्जेक्ट भी बहुत बोल्ड है. उन्हें कई भाषाओं में डब करने से ऑडियंस रीच भी बढ़ गई है. संभवत: कंटेंट की स्ट्रीमिंग स्ट्रेटजी से अमेजन प्राइम वीडियो की फिल्मों को IMDb पर फायदा मिल रहा हो.
और इन्हीं वजहों से सोशल मीडिया पर दर्शक खूब बातचीत कर रहे हैं. यानी दूसरे प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रहे कंटेंट के मुकाबले अमेजन के संबंधित कंटेंट अलग-अलग इंटरनेट प्लेटफॉर्म पर लोगों को एंगेज कर रहे है. आईएमडीबी पर भी इसी एंगेजिंग की वजह से रेटिंग शानदार दिख रही है.
आईएमडीबी क्या है?
IMDb ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जिसपर रजिस्टर्ड यूजर किसी फिल्म को 0 से 10 पॉइंट के बीच रेट करते हैं, रिव्यू करते हैं. प्लेटफॉर्म फिल्म, टीवी प्रोग्राम, होम वीडियोज, वीडियो गेम्स और डिजिटल स्ट्रीमिंग कंटेंट से जुड़ा एक तरह का ऑनलाइन डेटाबेस है. यहां संबंधित कंटेट से जुड़े कास्ट, प्रोडक्शन क्रू, बायोग्राफी, संक्षिप्त कहानी, ट्रिविया, फैन और समीक्षकों के रिव्यू के साथ ही रेटिंग का ऑप्शन भी मिलता है.
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.