अजय देवगन के फैंस खुश हैं. होते भी क्यों न. भोला का दूसरा टीजर जो आ गया है. टीजर में जैसी पावर पैक्ड परफॉरमेंस अजय ने दीऔर जिस तरह एक्शन का तड़का लगाया पर्दे पर आग लगा दी है. फैंस इतने उत्साहित हैं कि उन्होंने सिर्फ टीजर देखकर फिल्म को सुपर डुपर हिट घोषित कर दिया है. एक ऐसे समय में जब बायकॉट बॉलीवुड का ट्रेंड फिल्म इंडस्ट्री के लिए कैंसर बन गया हो. अजय की इस फिल्म को सिर्फ टीजर के जरिये जो प्यार मिल रहा है वो कीमोथेरेपी से कम नहीं है.
जैसा कि अब तक टीजर देखने से समझ आया है अजय देवगन की भोला एक ऐसी फिल्म है जिसमें एक्शन, ड्रामा और एडवेंचर का ट्रायो तो है ही साथ ही जिस तरह इसमें वीएफएक्स का इस्तेमाल हुआ है वो इसे दर्शकों के लिए विजुअल ट्रीट बना रहा है. भोला में जहां एक तरफ अजय एक कैदी की भूमिका में हैं तो वहीं तब्बू को एक ऐसी पुलिस अफसर के रूप में दिखाया गया है जो जिद्दी है और बेख़ौफ़ होकर अपराधियों का मुकाबला करना जिसका शगल है.
अच्छा जिक्र चूंकि भोला के संदर्भ में साउथ और वहां का हो ही चुका है तो एक बता बता देनी बहुत जरूरी है. हो सकता है भोला का कंटेंट लोगों को ओरिजिनल लगे तो यहां भी झोल है. अजय की भोला, साउथ की तमिल फिल्म कार्थी का हिंदी रीमेक है. ओरजिनल वाली साउथ की जो भोला थी यानी कार्थी, उसमें कार्थी शिवकुमार ने लीड रोल किया था. फिल्म एक्शन पैक्ड थी इसलिए दर्शकों के अलावा क्रिटिक्स को पसंद आई थी.
फिल्म को लेकर चर्चा हो सकती थी बशर्ते उसमें कोई बहुत बड़ा सितारा होता लेकिन क्योंकि फिल्म में कार्थी शिवकुमार थे...
अजय देवगन के फैंस खुश हैं. होते भी क्यों न. भोला का दूसरा टीजर जो आ गया है. टीजर में जैसी पावर पैक्ड परफॉरमेंस अजय ने दीऔर जिस तरह एक्शन का तड़का लगाया पर्दे पर आग लगा दी है. फैंस इतने उत्साहित हैं कि उन्होंने सिर्फ टीजर देखकर फिल्म को सुपर डुपर हिट घोषित कर दिया है. एक ऐसे समय में जब बायकॉट बॉलीवुड का ट्रेंड फिल्म इंडस्ट्री के लिए कैंसर बन गया हो. अजय की इस फिल्म को सिर्फ टीजर के जरिये जो प्यार मिल रहा है वो कीमोथेरेपी से कम नहीं है.
जैसा कि अब तक टीजर देखने से समझ आया है अजय देवगन की भोला एक ऐसी फिल्म है जिसमें एक्शन, ड्रामा और एडवेंचर का ट्रायो तो है ही साथ ही जिस तरह इसमें वीएफएक्स का इस्तेमाल हुआ है वो इसे दर्शकों के लिए विजुअल ट्रीट बना रहा है. भोला में जहां एक तरफ अजय एक कैदी की भूमिका में हैं तो वहीं तब्बू को एक ऐसी पुलिस अफसर के रूप में दिखाया गया है जो जिद्दी है और बेख़ौफ़ होकर अपराधियों का मुकाबला करना जिसका शगल है.
अच्छा जिक्र चूंकि भोला के संदर्भ में साउथ और वहां का हो ही चुका है तो एक बता बता देनी बहुत जरूरी है. हो सकता है भोला का कंटेंट लोगों को ओरिजिनल लगे तो यहां भी झोल है. अजय की भोला, साउथ की तमिल फिल्म कार्थी का हिंदी रीमेक है. ओरजिनल वाली साउथ की जो भोला थी यानी कार्थी, उसमें कार्थी शिवकुमार ने लीड रोल किया था. फिल्म एक्शन पैक्ड थी इसलिए दर्शकों के अलावा क्रिटिक्स को पसंद आई थी.
फिल्म को लेकर चर्चा हो सकती थी बशर्ते उसमें कोई बहुत बड़ा सितारा होता लेकिन क्योंकि फिल्म में कार्थी शिवकुमार थे फिल्म को वो फुटेज नहीं मिला जो उसे मिलना चाहिए था. लेकिन अब कार्थी के मेकर्स को और स्वयं कार्थी शिवकुमार को खुश हो जाना चाहिए. अजय देवगन और उनकी पावर पैक्ड परफॉरमेंस की बदौलत फिल्म उस मुकाम पर पहुंच गयी है जहां उसे पहुंचना चाहिए था.
साउथ सिनेमा की तरफ से कार्थी आई और लोग उसे भूल गए. मगर जैसा स्वैग अजय देवगन का है. हमें इस बात का पूरा यकीन है कि ऐसा कुछ भी भोला के मामले में नहीं होगा. भोला देर तक याद रखी जाएगी. दूर तक याद रखी जाएगी और अगर इसका क्रेडिट लेने का कोई असली हकदार होगा तो वो और कोई नहीं बल्कि अजय देवगन होंगे.
ये भी पढ़ें -
Bholaa Vs Kisi ka bhai kisi ki jaan: टीजर और आंख की लड़ाई में फंस गई SRK की पठान?
Selfiee Movie: क्या अक्षय कुमार और करण जौहर की जोड़ी कामयाबी की हैट्रिक लगा पाएगी?
विवाद और विरोध के बावजूद शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' की एडवांस बुकिंग जोरदार है!
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.