कोरोना महामारी बॉक्स ऑफिस पर अपने पीछे बड़े-बड़े क्लैश छोड़े जा रही है. साल 2022 में एक और बड़ा क्लैश बनता दिख रहा है. क्लैश अक्षय कुमार स्टारर ऐतिहासिक ड्रामा पृथ्वीराज और विक्की कौशल स्टारर गोविंदा नाम मेरा के बीच है. दरअसल, जनवरी में जिन फिल्मों को तीसरी लहर की वजह से पोस्टफोन कर दिया गया था उन्हें रीशेड्यूल किया जा रहा है. यशराज फिल्म्स ने भी चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बनी पृथ्वीराज को 10 जून को रिलीज करने का ऐलान किया है. इसी तारीख पर पहले से ही विक्की कौशल की फिल्म शेड्यूल है. गोविंदा नाम मेरा में विक्की के साथ कियारा आडवाणी और भूमि पेडणेकर अहम भूमिकाओं में दिखेंगी.
पृथ्वीराज को हिंदी के साथ ही तमिल और तेलुगु में भी रिलीज किया जा रहा है. मूवी में अक्षय के अपोजिट मानुषी छिल्लर राजकुमारी संयोगिता की भूमिका में हैं. जबकि संजय दत्त काका कान्हा और सोनू सूद चंद्र बरदाई की भूमिका में है. मानव विज मोहम्मद गोरी की भूमिका निभा रहे हैं. यह फिल्म आख़िरी हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित है. इससे पहले पृथ्वीराज को इसी साल रिपब्लिक डे वीक में रिलीज करने की तैयारी थी, मगर महामारी फ़ैलने की आशंका में निर्माताओं ने फिल्म को पोस्टफोन कर दिया था.
रिलीज पोस्टफोन होने के बाद नई तारीखों को लेकर कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन निर्माताओं ने सभी कयासों को ख़त्म कर दिया और तारीखों के ऐलान के साथ ही कैरेक्टर्स पोस्टर भी रिलीज किए. जिन कैरेक्टर्स के पोस्टर रिलीज किए गए हैं उनमें पृथ्वीराज (अक्षय कुमार), संयोगिता (मानुषी छिल्लर), काका कान्हा (संजय दत्त) और चंद्रबरदाई (सोनू सूद) शामिल हैं.