फिल्म इंडस्ट्री ने ठीक एक महीने पहले एक ऐसे स्टार को खो दिया, जिसके जाने के बाद दुनिया जान पाई कि वह कितना नायाब था. सुशांत सिंह राजपूत ने ठीक एक महीने पहले मौत को लगे लगा लिया और करोड़ों फैंस की आंखें नम कर अपनी फेवरेट सितारों की दुनिया में चले गए. इन 30 दिन, 720 घंटे, 44640 मिनट और 2,678,400 सेकेंड में बहुत कुछ बदल गया. खासकर फिल्म इंडस्ट्री तो बिल्कुल ही बदल गई. सुशांत की मौत के बाद कई चेहरे बेनकाब हुए, नेपोटिज्म और आउटसाइडर-इनसाइडर की बहस के बीच कई ऐसी बातें सामने आईं, जिसके बारे में लोगों ने सोचा तक नहीं था. सुशांत ने किन परिस्थितियों में मौत का रास्ता चुना, कौन उन्हें धमकी दे रहा था, किसने उन्हें फिल्मों से निकाला और सबसे अहम बात कि महज 7 साल के फिल्मी करियर में इतना ऊंचा मुकाम हासिल करने वाले सुशांत को कौन सी बातें परेशान कर रही थी, जिसकी वजह से वह डिप्रेशन में चले गए थे? इन सारे सवालों का जवाब जानने की दुनिया पूरी कोशिश कर रही है, लेकिन ये सारे सवाल वक्त की आंधी में धीरे-धीरे उड़ रहे हैं.
सुशांत की खुदकुशी के बाद जिन दो लोगों से दुनिया उनके बारे में जानना चाहती थी, वे हैं अंकिता लोखंडे और रिया चक्रवर्ती. अंकिता और सुशांत लगभग 6 साल तक रिलेशनशिप में रहे थे, वहीं रिया चक्रवर्ती पिछले 2 साल से सुशांत की खास थीं. अंकिता लोखंडे और रिया सुशांत की मौत के बाद इस तरह ग़मजदा हुईं कि उन्होंने कुछ बोला ही नहीं. अब एक महीने बाद रिया और अंकिता दोनों का सोशल मीडिया पोस्ट सामने आया है, जिसमें अंकिता लोखंडे भगवान की मूर्ति के सामने दीया जलाई तस्वीर के साथ कैप्शन लिखती हैं- ईश्वर की संतान. वहीं रिया चक्रवर्ती ने लंबा पोस्ट लिखा है और सुशांत से अपने रिश्तों की तह खोलती दिख रही हैं. फिल्म इंडस्ट्री में सुशांत के बेहद करीबी रहे मुकेश छाबड़ा ने भी सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए लिखा- एक महीना हो गया आज... अब तो कभी फोन भी नहीं आएगा तेरा. मुकेश छाबड़ा ने सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा की शूटिंग की कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं. सुशांत को सबसे पहले ब्रेक देने वालीं मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर ने भी सोशल मीडिया पोस्ट डालकर सुशांत को याद किया है. यहां बताना जरूरी है कि सुशांत की मौत के बाद फैंस का गुस्सा एकता कपूर भी फूटा था और बिहार में उनके प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ भी...
फिल्म इंडस्ट्री ने ठीक एक महीने पहले एक ऐसे स्टार को खो दिया, जिसके जाने के बाद दुनिया जान पाई कि वह कितना नायाब था. सुशांत सिंह राजपूत ने ठीक एक महीने पहले मौत को लगे लगा लिया और करोड़ों फैंस की आंखें नम कर अपनी फेवरेट सितारों की दुनिया में चले गए. इन 30 दिन, 720 घंटे, 44640 मिनट और 2,678,400 सेकेंड में बहुत कुछ बदल गया. खासकर फिल्म इंडस्ट्री तो बिल्कुल ही बदल गई. सुशांत की मौत के बाद कई चेहरे बेनकाब हुए, नेपोटिज्म और आउटसाइडर-इनसाइडर की बहस के बीच कई ऐसी बातें सामने आईं, जिसके बारे में लोगों ने सोचा तक नहीं था. सुशांत ने किन परिस्थितियों में मौत का रास्ता चुना, कौन उन्हें धमकी दे रहा था, किसने उन्हें फिल्मों से निकाला और सबसे अहम बात कि महज 7 साल के फिल्मी करियर में इतना ऊंचा मुकाम हासिल करने वाले सुशांत को कौन सी बातें परेशान कर रही थी, जिसकी वजह से वह डिप्रेशन में चले गए थे? इन सारे सवालों का जवाब जानने की दुनिया पूरी कोशिश कर रही है, लेकिन ये सारे सवाल वक्त की आंधी में धीरे-धीरे उड़ रहे हैं.
सुशांत की खुदकुशी के बाद जिन दो लोगों से दुनिया उनके बारे में जानना चाहती थी, वे हैं अंकिता लोखंडे और रिया चक्रवर्ती. अंकिता और सुशांत लगभग 6 साल तक रिलेशनशिप में रहे थे, वहीं रिया चक्रवर्ती पिछले 2 साल से सुशांत की खास थीं. अंकिता लोखंडे और रिया सुशांत की मौत के बाद इस तरह ग़मजदा हुईं कि उन्होंने कुछ बोला ही नहीं. अब एक महीने बाद रिया और अंकिता दोनों का सोशल मीडिया पोस्ट सामने आया है, जिसमें अंकिता लोखंडे भगवान की मूर्ति के सामने दीया जलाई तस्वीर के साथ कैप्शन लिखती हैं- ईश्वर की संतान. वहीं रिया चक्रवर्ती ने लंबा पोस्ट लिखा है और सुशांत से अपने रिश्तों की तह खोलती दिख रही हैं. फिल्म इंडस्ट्री में सुशांत के बेहद करीबी रहे मुकेश छाबड़ा ने भी सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए लिखा- एक महीना हो गया आज... अब तो कभी फोन भी नहीं आएगा तेरा. मुकेश छाबड़ा ने सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा की शूटिंग की कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं. सुशांत को सबसे पहले ब्रेक देने वालीं मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर ने भी सोशल मीडिया पोस्ट डालकर सुशांत को याद किया है. यहां बताना जरूरी है कि सुशांत की मौत के बाद फैंस का गुस्सा एकता कपूर भी फूटा था और बिहार में उनके प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया गया था.
एक महीना हो गया है आज ???? ‘’अब तो कभी फ़ोन भी नहीं आएगा तेरा ‘’
A post shared by Mukesh Chhabra CSA (@castingchhabra) on
अंकिता और रिया की चुप्पी क्यों?
सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला इतना गर्माया कि उनकी लव लाइफ को लेकर भी सवाल उठने लगे. ऐसे में उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे के साथ ही रिया चक्रवर्ती से लोग उम्मीद करने लगे कि वो भी सुशांत की मौत पर बोलें. लेकिन दोनों ने भी सार्वजनिक तौर पर किसी तरह का बयान नहीं दिया. पुलिस ने रिया से तो घंटों पूछताछ की, लेकिन सोशल मीडिया पर सुशांत के बारे में दोनों ने ही किसी तरह का पोस्ट नहीं लिखा. इसका कारण ये भी हो सकता है कि जिस तरह से फैंस ने करण जौहर और आलिया भट्ट की फैमिली की सोशल मीडिया ट्रोलिंग की, वे उनके साथ भी ना हो जाए. अंकिता और रिया ऐसे मुश्किल वक्त में किसी तरह की बयानबाजी करके सु्र्खियों में नहीं आना चाहती थीं. अब जाकर दोनों ने सुशांत को लेकर कुछ लिखा है.
फिल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़ो लोगों की छवि धुमिल
सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने फिल्म इंडस्ट्री के कई चेहरों पर सवाल खड़े किए और लाखों लोगों ने इन चेहरों से ऐसे-ऐसे सवाल पूछे कि बड़े-बड़े स्टार्स की छवि बर्बाद हो गई. पहले से नेपोटिज्म को बढ़ावा देने का आरोप झेल करे प्रोड्यूसर-डायरेक्टर करण जौहर तो सुशांत की मौत के बाद इस तरह घिरे कि न सिर्फ उनकी छवि खराब हुई, बल्कि वह डिप्रेशन में चले गए. आलिया भट्ट के साथ ही उनकी बहन शाहीन भट्ट को भी फैंस ने बुरी तरह सुनाया. सोनाक्षी सिन्हा, सोनम कपूर के साथ ही सलमान खान भी सुशांत की मौत के बाद लाखों फैंस के निशाने पर रहे. दरअसल, सुशांत की मौत के पीछे नेपोटिज्म और बॉलीवुड के गैंग द्वारा आउटसाइडर्स यानी छोटे शहरों से आने वाले कलाकारों के साथ भेदभाव करने को वजह माना जा रहा है, ऐसे में चुन-चुन के उन सिलेब्रिटी पर निशाना साधा जा रहा है, जो पूर्व में कुछ गलतबयानी कर सुर्खियों में आए थे.
पुलिस जांच कहां तक पहुंची?
सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी मामले की जांच के दौरान बॉलीवुड के कई प्रमुख चेहरों से पूछताछ हुई, जिनमें सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, निर्देशक शेखर कपूर और संजय लीला भंसाली, कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा समेत यशराज प्रोडक्शन के बडे़ अधिकारी शामिल हैं. इनसे पूछताछ में ये बातें निकलकर सामने आईं कि लगभग 2 साल तक जिस फिल्म के लिए सुशांत ने कई फिल्में छोड़ीं, उस फिल्म के ओवर बजट की वजह से यशराज प्रोडक्शन ने डायरेक्टर शेखर कपूर को फिल्म बनाने से मना कर दिया. यह फिल्म थी पानी. इस बात से सुशांत दुखी थे. हालांकि, उनकी खुदकुशी के पीछे यह वजह नहीं थी. रिपोर्ट आई कि सुशांत को लगातार धमकियां मिल रही थीं, जिससे वह काफी परेशान थे. हालांकि यह सामने नहीं आ रहा है कि उन्हें धमकी कौन दे रहा है? पुलिस इन सभी बातों की जांच कर रही है.
बॉलीवुड का भेद खुलकर सामने आया
इन सबके बीच सुशांत सिंह की मौत ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को दो भागों में बांट दिया है. पहले से ही आउटसाइडर-इनसाइडर के भेद के बीच अब तो गैंग्स का भी फंडाफोड़ हो गया है और ऐसे लोगों को नुकसान भी हो रहा है. आने वाले समय में इसका असर फिल्मों की कमाई पर पड़ेगा और नेपोटिज्म पर बहस नए सिरे से शुरू होगी. दर्शक बॉलीवुड के गैंग्स की फिल्मों के साथ क्या करते हैं, ये तो बाद में पता चलेगा, लेकिन 24 जुलाई को सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मुकेश छाबड़ा द्वारा निर्देशित दिल बेचारा में सुशांत के साथ ही संजना संघी और सैफ अली खान भी प्रमुख भूमिका में हैं.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत को एक महीने हो गए हैं और अब भी वह लाखों-करोड़ों लोगों की दुआओं और यादों में हैं. याद भी ऐसी कि कभी पतंगबाजी करते, कभी क्रिकेट मैच खेलते, कभी रोते-कभी हंसते, कभी साइंस और फिलॉसफी पर चर्चा करते. मानों महज 34 साल में ही सुशांत को जब इस दुनिया और सुदूर दुनिया की गहन समझ आ गई हो और जैसे साथ बैठकर सितारों से बातें कर रहा हो. भला ऐसा इंसान खुदकुशी क्यों करेगा, जो दूसरों को जीने की राह दिखाता हो और उसकी खुशियों का जरिया बनता हो. लेकिन दुनिया कठोर है. सुशांत दुनियावी बातों और परेशानियों में ज़िंदगी की जंग हारता गया और एक दिन खुदकुशी कर ली. सुशांत अब बस यादों में हैं. उस हंसते हुए चेहरे का नूर अब लोगों की आंखों में सदा के लिए सिमटकर रह गया है.
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.