बॉलीवुड में बहार है. बॉक्स ऑफिस खुशी के मारे फूले नहीं समां रहा. कोरोना की मार से कराह रही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री कुलाचे मार रही है. भला ऐसा हो भी क्यों ना? मायानगरी के तीन बड़े सुपरस्टार अक्षय कुमार, सलमान खान और जॉन अब्राहम की फिल्में इस वक्त सिनेमाघरों में हैं. अक्षय की फिल्म 'सूर्यवंशी' (Sooryavnshi Box Collection), सलमान की 'अंतिम द फाइनल ट्रुथ' (Antim Box Collection) और जॉन की 'सत्यमेव जयते 2' (Satyameva Jayate 2 Box Collection) का वीकेंड कलेक्शन देखकर बॉक्स ऑफिस की तो बांछें खिल गई हैं. तीनों फिल्मों ने मिलकर इस वीकेंड (शुक्रवार से रविवार तक) करीब 33 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.
सही मायने में बॉलीवुड को बूस्ट करने का श्रेय सुपरस्टार अक्षय कुमार को दिया जाना चाहिए. ऐसे वक्त में जब कोई भी फिल्म मेकर अपनी फिल्में रिस्क लेकर सिनेमाघरों में रिलीज नहीं कर रहा था, तब उन्होंने अपनी फिल्म 'बेल बॉटम' थियेटर में रिलीज किया. इस फिल्म ने बहुत बेहतर कारोबार तो नहीं किया, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री को हिम्मत बहुत दी. इसके बाद अक्षय की दूसरी फिल्म 'सूर्यवंशी' रिलीज हुई, जिसने धमाका कर दिया. इस फिल्म ने महज एक हफ्ते में 100 करोड़ रुपए से ज्यादा कारोबार करके सबको हैरान कर दिया. फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन रिलीज के 10वें दिन 200 करोड़ के पार पहुंच गया. फिल्म 5 नवंबर को रिलीज हुई थी.
फिल्म 'सूर्यवंशी' ने रिलीज के 24 दिन बाद भी इस वीकेंड 4.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है, जिसे बहुत ही बेहतर कहा जा सकता है,...
बॉलीवुड में बहार है. बॉक्स ऑफिस खुशी के मारे फूले नहीं समां रहा. कोरोना की मार से कराह रही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री कुलाचे मार रही है. भला ऐसा हो भी क्यों ना? मायानगरी के तीन बड़े सुपरस्टार अक्षय कुमार, सलमान खान और जॉन अब्राहम की फिल्में इस वक्त सिनेमाघरों में हैं. अक्षय की फिल्म 'सूर्यवंशी' (Sooryavnshi Box Collection), सलमान की 'अंतिम द फाइनल ट्रुथ' (Antim Box Collection) और जॉन की 'सत्यमेव जयते 2' (Satyameva Jayate 2 Box Collection) का वीकेंड कलेक्शन देखकर बॉक्स ऑफिस की तो बांछें खिल गई हैं. तीनों फिल्मों ने मिलकर इस वीकेंड (शुक्रवार से रविवार तक) करीब 33 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.
सही मायने में बॉलीवुड को बूस्ट करने का श्रेय सुपरस्टार अक्षय कुमार को दिया जाना चाहिए. ऐसे वक्त में जब कोई भी फिल्म मेकर अपनी फिल्में रिस्क लेकर सिनेमाघरों में रिलीज नहीं कर रहा था, तब उन्होंने अपनी फिल्म 'बेल बॉटम' थियेटर में रिलीज किया. इस फिल्म ने बहुत बेहतर कारोबार तो नहीं किया, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री को हिम्मत बहुत दी. इसके बाद अक्षय की दूसरी फिल्म 'सूर्यवंशी' रिलीज हुई, जिसने धमाका कर दिया. इस फिल्म ने महज एक हफ्ते में 100 करोड़ रुपए से ज्यादा कारोबार करके सबको हैरान कर दिया. फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन रिलीज के 10वें दिन 200 करोड़ के पार पहुंच गया. फिल्म 5 नवंबर को रिलीज हुई थी.
फिल्म 'सूर्यवंशी' ने रिलीज के 24 दिन बाद भी इस वीकेंड 4.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है, जिसे बहुत ही बेहतर कहा जा सकता है, क्योंकि इस समय इसका मुकाबला सलमान खान की फिल्म 'अंतिम द फाइनल ट्रुथ' और जॉन अब्राहम की 'सत्यमेव जयते 2' से था. फिल्म ने इस वीकेंड शुक्रवार को 71 लाख रुपए, शनिवार को 1.43 करोड़ रुपए और रविवार को 2.05 करोड़ रुपए की कमाई की है. वहीं इस वीकेंड रिलीज होने वाली फिल्म 'अंतिम द फाइनल ट्रुथ' ने ओपनिंग डे यानी शुक्रवार को 5.03 करोड़ रुपए, शनिवार को 6.03 करोड़ रुपए और रविवार को 7.55 करोड़ रुपए कलेक्शन किया है. फिल्म का कुल कलेक्शन 18.61 करोड़ रुपए है.
सलमान खान की फिल्म 'अंतिम द फाइनल ट्रुथ' से महज एक दिन पहले जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' गुरुवार को रिलीज हुई. फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' ने ओपनिंग डे पर 3.60 करोड़ रुपए, शुक्रवार को 2.10 करोड़ रुपए, शनिवार को 2.20 करोड़ रुपए और रविवार को 1.50 करोड़ रुपए कलेक्शन किया है. फिल्म का कुल वीकेंड कलेक्शन करीब 9 करोड़ रुपए है. इस तरह देखा जाए तो इस वीकेंड 'सत्यमेव जयते 2' के कुल कलेक्शन 9 करोड़ और 'सूर्यवंशी' के कुल कलेक्शन 4.50 करोड़ के मुकाबले 'अंतिम द फाइनल ट्रुथ' ने कुल 18.61 करोड़ के साथ बाजी मार ली है. जॉन और सलमान के बीच मुकाबले में भाईजान विजयी साबित हुए हैं.
फिल्म के लाइफटाइम कलेक्शन की बात करें तो अक्षय कुमार अभी सलमान खान और जॉन अब्राहम से आगे चल रहे हैं. वैसे भी अक्षय बॉक्स ऑफिस के खिलाड़ी हैं. उनको अपनी फिल्मों से पैसा कमाने का हर हुनर पता है. वो बीते तीन दशक से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं. उनकी फिल्मों ने 3500 करोड़ रुपए का लाइफटाइम कलेक्शन किया है. उन्होंने 100 से अधिक फिल्मों में काम किया है. उनका सक्सेस चार्ट देखें तो उनकी कई फिल्में ब्लॉक बस्टर हैं. फिल्म '2.0', 'केसरी', 'हाऊसफुल 4', 'गुड न्यूज', 'सूर्यवंशी', 'मोहरा' और 'राउडी राठौर' कमाई के मामले में ब्लॉक बस्टर रही हैं. इसके अलावा उनकी 9 फिल्में सुपर हिट, जबकि 15 फिल्में हिट रही हैं.
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.