बिग बॉस 10 के फिनाले के लिए अब केवल 4 दिन ही बचे हैं. 28 जनवरी को इस सीजन का विजेता घोषित हो जाएगा. रोहन, लोपामुद्रा, बानी जैसे सेलिब्रिटीज़ के साथ साथ दो कॉमनर्स यानी मनू पंजाबी और मनवीर गुर्जर भी फाइनल में पहुंच चुके हैं. इन पांचो में शो कौन जीतेगा इसपर अभी सिर्फ अटकलें ही लगाई जा रही हैं.
पर एक सदस्य के बारे में उम्मीदों का बाजार गर्म है. कहा जा रहा है कि जीतने के सबसे ज्यादा चांसेज बानी जज के ही हैं. बिग बॉस मानो तो यूपी चुनाव जैसा हो गया है जिसमें बानी की स्थिति अखिलेश यादव की तरह ही है. जिसपर न सिर्फ वो खुद बल्कि जनता भी भरोसा कर रही है.
# अखिलेश यादव अपने घर में भले ही गुस्सा करें, झगड़ें, राजनीति करें, लेकिन बाहर उनकी छवि एक फाइटर की ही रही है. ठीक उसी तरह बानी बिग बॉस के घर में भले ही जमकर गालियां दें या हंगामा मचाएं, लेकिन बाहर उनकी छवि भी फाइटर वाली ही है.
# बानी की फैन फॉलोइंग बिग बॉस में बचे किसी भी अन्य सदस्य के मुकाबले सबसे ज्यादा है. जिस तरह अखिलेश यादव बाकी नेताओं के फेवरेट हैं, उनके पीछे उनकी तरीफ करते हैं, वैसे ही बानी भी सेलेब्रिटीज में सबकी फेवरेट हैं. घर में आने वाले सेलिब्रिटीज़ बानी की ही तारीफ करते थे, और उनके साथ बानी के संबंध भी अच्छे थे.
# जिस तरह अखिलेश यादव के पास सच्चा सलाहकार और साथी चचा रामगोपाल के रूप में मौजूद है, बानी के लिए वैसी ही सुख-दुख की साथी हैं गौहर खान. बिग बॉस में आने की सलाह और यहां रहने के तौर तरीकों के बारे में सारी ट्रेनिंग बानी को गौहर ने ही दी. इस सीज़न में जब भी बानी दुखी और परेशान दिखीं उन्हें गौहर को ही याद करता देखा गया. ठीक उसी तरह जैसे हर अच्छे बुरे काम में राम गोपाल हमेशा अखिलेश के साथ बने रहे.
ये भी पढ़ें- बिग बॉस में क्यों लाए जाते हैं अजीब लोग
मुलायम सिंह यादव ने भले ही अखिलेश को कई बार झिड़का हो लेकिन अखिलेश अपने पिता के लिए काफी इमोशनल रहे हैं, ठीक वैसे ही बानी अपनी मां के लिए. मां के खिलाफ एक लफ्ज़ भी सुनना बानी को गंवारा नहीं, स्वामी ओम और लोपामुद्रा से मां को लेकर झगड़े भी हुए.
# अखिलेश यादव अच्छे राजनीतिज्ञ के साथ साथ इमोशनल भी हैं, लेकिन ऐसा भी नहीं कि उनके फैसलों पर इसका असर पड़ा हो. जहां स्टैंड लेने की बारी आती है, तो अखिलेश यादव बहुत प्रोफेशनल दिखाई देते हैं. डीपी यादव को पार्टी में आने से रोकना हो, या चाचा शिवपाल यादव और चार अन्य मंत्रियों को मंत्रिमंडल से निकालना, उन्होंने कई बार अपने साहसिक फैसलों ये साबित भी किया है. बानी भी कुछ ऐसी ही हैं उन्होंने भी हर गलत बात पर बहुत ही मजबूती के साथ स्टैंड लिया है. चाहे वो बाबा की बदतमीजी हो या फिर मनू का सनी लियोन को 'माल' बुलाना. भले ही बानी ने अपनी बॉडी काफी स्ट्रॉंग बना रखी हो, लेकिन अंदर से वो उतनी ही इमोशनल भी हैं, जिसे कई बार बिग बॉस के कैमरे ने कैद भी किया.
तो जिस तरह यूपी चुनाव में अखिलेश जीतने वाली स्थिति में बने हुए हैं, बानी जे भी वैसी ही दिखाई दे रही हैं. बिग बॉस में भी फैसला जनता के वोटों पर निर्भर है, तो चुनाव का फैसला भी जनता के वोट ही करेंगे. जिस तरह अखिलेश ने जनता का साथ पाया है उसी तरह बानी को जनता का साथ कई सालों से मिला हुआ है, न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री बल्कि इंडस्ट्री के बाहर भी बानी के लाखों फैंस हैं.
ये भी पढ़ें- सेलिब्रिटी बाद में जीतेगा लेकिन आम आदमी तो विजेता बन गया
अगर फैन फॉलोइंग को ओपीनियन पोल माना जाए तो बाकी सदस्यों की तुलना में बानी की फैन फॉलोइंग सबसे ज्यादा है, उसके बाद रोहन या लोपामुद्रा का नंबर आता है. रोहन ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में काम करके अपनी फैन फॉलोइंग बनाई है, तो लोपामुद्रा ने ब्यूटीपीजेंट जीतकर. ऐसे में मनू और मनवीर आम आदमी हैं, जिन्हें बिग बॉस से पहले तक कोई नहीं जानता था, लेकिन अगर आज ये दोनों फाइनल्स में हैं तो जनता के वोटों की ही बदौलत. तो भले ही बानी का टेंपो हाई हो, ये नहीं भूलना चाहिए कि इस जनता में आम आदमियों का प्रतिशत सबसे ज्यादा है. रुझान जिस तरफ भी हो, फैसला आने तक कोई भी जीत सकता है बॉस.
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.