साउथ की फिल्मों की आंधी लगातार चल रही है. अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' ने बॉक्स ऑफिस पर इतने रिकॉर्ड कायम किए कि उसे देखकर साउथ के फिल्म मेकर उत्साहित हो गए. उसके बाद रिलीज हुई एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' ने रही सही कसर पूरी कर दी है. इस फिल्म ने महज 16 दिनों में 1000 करोड़ रुपए की कमाई करके नया इतिहास रच दिया है. अभी 'आरआरआर' का तूफान जारी ही था कि इसी बीच साउथ के सुपरस्टार थलपति विजय की फिल्म 'बीस्ट' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इसे हिंदी में 'रॉ' के नाम से रिलीज किया गया है. फिल्म में विजय के साथ पूजा हेगड़े, सेल्वाराघवन, शाइन टॉम चाको, योगी बाबू, रेडिन किंग्सले और जॉन विजय अहम रोल हैं.
नेल्सन दिलीप कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म 'बीस्ट'/'रॉ' में थलपति विजय विजयवीरा राघवन नामक एक रॉ एजेंट की भूमिका में हैं. यह फिल्म नेल्सन की पिछली फिल्मों से अलग एक्शन और कॉमेडी से भरपूर है. जैसा कि पहले से अपेक्षित था, यह हाईजैक ड्रामा लोगों को खूब पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर लोग इसके बारे में अपनी सकारात्मक राय लिख रहे हैं. फिल्म के डायलॉग, स्क्रीनप्ले, ह्यूमर और कलाकारों का शानदार प्रदर्शन देखकर लोग खुशी से फूले नहीं समा रहे. खासकर के थलपति विजय का एक्शन अवतार लोगों को खूब भा रहा है. विजय द्वारा किए गए एक्शन सीन और कॉमेडी टाइमिंग बहुत बेहतर है. उनके साथ पूजा हेगड़े से लेकर सेल्वाराघवन तक, सभी कलाकारों ने अपनी भूमिकाओं में सराहनीय काम किया है. फैंस फिल्म को एक्शन, थ्रिलर, कॉमेडी और रोमांस के साथ पूरी ब्लॉकबस्टर पैकेज बता रहे हैं. सुपरस्टार विजय ने इस फिल्म में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है.
ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा है,...
साउथ की फिल्मों की आंधी लगातार चल रही है. अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' ने बॉक्स ऑफिस पर इतने रिकॉर्ड कायम किए कि उसे देखकर साउथ के फिल्म मेकर उत्साहित हो गए. उसके बाद रिलीज हुई एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' ने रही सही कसर पूरी कर दी है. इस फिल्म ने महज 16 दिनों में 1000 करोड़ रुपए की कमाई करके नया इतिहास रच दिया है. अभी 'आरआरआर' का तूफान जारी ही था कि इसी बीच साउथ के सुपरस्टार थलपति विजय की फिल्म 'बीस्ट' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इसे हिंदी में 'रॉ' के नाम से रिलीज किया गया है. फिल्म में विजय के साथ पूजा हेगड़े, सेल्वाराघवन, शाइन टॉम चाको, योगी बाबू, रेडिन किंग्सले और जॉन विजय अहम रोल हैं.
नेल्सन दिलीप कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म 'बीस्ट'/'रॉ' में थलपति विजय विजयवीरा राघवन नामक एक रॉ एजेंट की भूमिका में हैं. यह फिल्म नेल्सन की पिछली फिल्मों से अलग एक्शन और कॉमेडी से भरपूर है. जैसा कि पहले से अपेक्षित था, यह हाईजैक ड्रामा लोगों को खूब पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर लोग इसके बारे में अपनी सकारात्मक राय लिख रहे हैं. फिल्म के डायलॉग, स्क्रीनप्ले, ह्यूमर और कलाकारों का शानदार प्रदर्शन देखकर लोग खुशी से फूले नहीं समा रहे. खासकर के थलपति विजय का एक्शन अवतार लोगों को खूब भा रहा है. विजय द्वारा किए गए एक्शन सीन और कॉमेडी टाइमिंग बहुत बेहतर है. उनके साथ पूजा हेगड़े से लेकर सेल्वाराघवन तक, सभी कलाकारों ने अपनी भूमिकाओं में सराहनीय काम किया है. फैंस फिल्म को एक्शन, थ्रिलर, कॉमेडी और रोमांस के साथ पूरी ब्लॉकबस्टर पैकेज बता रहे हैं. सुपरस्टार विजय ने इस फिल्म में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है.
ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा है, ''थलपति फैंस के लिए बीस्ट किसी फीस्ट से कम नहीं है. ये फिल्म किसी थीम पार्क की तरह है, जिसमें हर तरह के राइड्स मौजूद हैं, जहां आप अपनी पसंद के अनुसार मनोरंजन कर सकते हैं. डायरेक्टर नेल्सन दिलीप कुमार ने कॉमेडी और एक्शन का ऐसा धमाकेदार पैकेज तैयार किया है, जो हर किसी को प्रभावित कर रहा है. फिल्म हर किसी को जरूर देखना चाहिए.'' एक दूसरे यूजर ने लिखा है, ''बीस्ट फिल्म में एक्शन सीक्वेंस और कॉमेडी की भरमार है. थलपति विजय की स्क्रीन उपस्थिति किसी रॉकस्टार की तरह लग रही है. नेल्सन दिलीप कुमार की इस फिल्म को कम्पलीट ब्लॉकबस्टर पैकेज कहा जा सकता है.'' एक अन्य यूजर लिखते हैं, ''सही मायने में बीस्ट इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म कही जा सकती है. मुझे आशा है कि इसे देखने के बाद हर कोई आनंद की अनुभूति करेगा. इस फिल्म में एक सीन बोरिंग नहीं है.''
सोशल मीडिया यूजर उमैर संधू ने लिखा है, ''फिल्म बीस्ट मैंने देखी, थलपति विजय ने कमाल की परफॉर्मेंस दी है. वह हर फ्रेम में गजब लगे हैं. फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले एकदम बांधे रखती है. डायलॉग ऐसे हैं जिन्हें सुनकर तालियां बज उठें. नेल्सन का डायरेक्शन एकदम सिंपल है और उन्होंने दिखा दिया है कि उनमें इस स्केल की फिल्म को हैंडल करने की काबिलियत है. उन्होंने नरैटिव भी कमाल का दिया है. कुल मिलाकर फिल्म पैसा वसूल है. ऐक्शन एंटरटेनर है, जिसमें स्टाइल के साथ कॉमेडी भी है. कहानी में ट्विस्ट ऐसे हैं जो रोंगटे खड़े कर देंगे. फिल्म में अंतिम समय तक दर्शकों को बांधे रखने की क्षमता है. यदि कमाल के एक्शन के साथ कॉमेडी देखना चाहते हैं, तो फिल्म देखने जरूर जाइए.''
आइए फिल्म बीस्ट के बारे में अन्य यूजर्स की राय भी जानते हैं...
देखिए फिल्म का ट्रेलर...
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.