अक्षय कुमार 19 अगस्त को सिनेमाघरों में स्पाई एक्शन थ्रिलर बेलबॉटम लेकर आ रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर आ चुका है. पहला गाना मरजावां भी रिलीज हो गया है. गाना .पंजाबी मिक्स हिंदी में है और इसमें अक्षय और वाणी कपूर का रोमांटिक अंदाज देखने लायक है. 3.20 सेकेंड लंबे गाने को अनीस कौर गुरनजर ने गाया है. मरजावां में स्कॉटलैंड के ख़ूबसूरत लोकेशन को बढ़िया से फिल्माया गया है. गाना यूट्यूब पर धूम भी मचा रहा है. हालांकि मरजावां के पोस्टर को लेकर विवाद भी देखने को मिल रहा है.
यहां मरजावां गाना सुन सकते हैं:-
सोशल मीडिया पर लोगों ने आरोप लगाया कि मेकर्स ने फोटो में पोज का आइडिया चोरी किया है. पोस्टर को जिस फोटो का कॉपी बताया जा रहा है उसे भी सोशल मीडिया पर साझा किया जा रहा है. पूरे विवाद में दोनों फोटो देखकर तो यही लगता है कि लोग कैसे बेवजह चीजों को मुद्दा बनाते हैं. दरअसल, मरजावां के पोस्टर पर अक्षय कुमार ट्रेन के दरवाजे पर बाहर की ओर लटके हैं. वाणी कपूर अक्षय के चेस्ट पर पैर रखकर उनके ऊपर झुकी हुई हैं. ऐसी ही फोटो इन्स्टाग्राम इन्फ़्लुएंसर की भी है. पोज लगभग एक जैसा है.
दोनों फोटो को नीचे देखा जा सकता है:-
अब ये नहीं पता कि इस तरह के पोज का भी कॉपीराइट होता है या नहीं. लेकिन ये पोज अब कॉमन नजर आता है. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने तस्वीरें भी साझा की. बाहुबली फेम प्रभाष की राधे श्याम में भी कुछ इसी अंदाज में एक पोज सामने आ चुका है. पूरा विवाद बेवजह ही नजर आता है. पोस्टर पर जिस तरह सवाल खड़े किए जा रहे हैं, अगर उसी को आधार बनाए तो फिल्मों में हंसने, जोर जोर से हंसने, रोने, तमाम फाइट सीन जिन्होंने भी सबसे पहले शूट किया होगा उनका कॉपीराइट मान लिया जाए. फिल्मों के किसिंग या इंटीमेट सीन भी चोरी के माने जाएंगे, जो लगभग सभी फिल्मों में एक जैसे ही होते हैं.
लगभग कॉमन पोज को...
अक्षय कुमार 19 अगस्त को सिनेमाघरों में स्पाई एक्शन थ्रिलर बेलबॉटम लेकर आ रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर आ चुका है. पहला गाना मरजावां भी रिलीज हो गया है. गाना .पंजाबी मिक्स हिंदी में है और इसमें अक्षय और वाणी कपूर का रोमांटिक अंदाज देखने लायक है. 3.20 सेकेंड लंबे गाने को अनीस कौर गुरनजर ने गाया है. मरजावां में स्कॉटलैंड के ख़ूबसूरत लोकेशन को बढ़िया से फिल्माया गया है. गाना यूट्यूब पर धूम भी मचा रहा है. हालांकि मरजावां के पोस्टर को लेकर विवाद भी देखने को मिल रहा है.
यहां मरजावां गाना सुन सकते हैं:-
सोशल मीडिया पर लोगों ने आरोप लगाया कि मेकर्स ने फोटो में पोज का आइडिया चोरी किया है. पोस्टर को जिस फोटो का कॉपी बताया जा रहा है उसे भी सोशल मीडिया पर साझा किया जा रहा है. पूरे विवाद में दोनों फोटो देखकर तो यही लगता है कि लोग कैसे बेवजह चीजों को मुद्दा बनाते हैं. दरअसल, मरजावां के पोस्टर पर अक्षय कुमार ट्रेन के दरवाजे पर बाहर की ओर लटके हैं. वाणी कपूर अक्षय के चेस्ट पर पैर रखकर उनके ऊपर झुकी हुई हैं. ऐसी ही फोटो इन्स्टाग्राम इन्फ़्लुएंसर की भी है. पोज लगभग एक जैसा है.
दोनों फोटो को नीचे देखा जा सकता है:-
अब ये नहीं पता कि इस तरह के पोज का भी कॉपीराइट होता है या नहीं. लेकिन ये पोज अब कॉमन नजर आता है. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने तस्वीरें भी साझा की. बाहुबली फेम प्रभाष की राधे श्याम में भी कुछ इसी अंदाज में एक पोज सामने आ चुका है. पूरा विवाद बेवजह ही नजर आता है. पोस्टर पर जिस तरह सवाल खड़े किए जा रहे हैं, अगर उसी को आधार बनाए तो फिल्मों में हंसने, जोर जोर से हंसने, रोने, तमाम फाइट सीन जिन्होंने भी सबसे पहले शूट किया होगा उनका कॉपीराइट मान लिया जाए. फिल्मों के किसिंग या इंटीमेट सीन भी चोरी के माने जाएंगे, जो लगभग सभी फिल्मों में एक जैसे ही होते हैं.
लगभग कॉमन पोज को लेकर बेलबॉटम के गाने मरजावां से जुड़ा जो विवाद खड़ा हुआ उसे देखकर कहा जा सकता है कि शायद लोगों को पोस्टर से दिक्कत नहीं बल्कि परेशानी की असल वजह अक्षय कुमार ही हैं. समझ में नहीं आता कि जब ऐसे पोज के उदाहरण वाले फोटो पहले से मौजूद हैं तो भला कैसे अक्षय के पोज को चोरी का कहा जा सकता है.
बेलबॉटम महामारी की दूसरी लहर के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हो रही बॉलीवुड की पहली फिल्म है. दिल्ली समेत देश दुनिया के कई हिस्सों में इसे दिखाया जाएगा. हालांकि देश के उन हिस्सों में फिल्म सिनेमाघर में नहीं आएगी जहां अभी भी कोरोना को लेकर सिनेमाघरों को खोलने का कोई फैसला नहीं लिया गया है. बेलबॉटम इस मामले में भी पहली फिल्म है जिसका शूट महामारी के दौरान ही शुरू और ख़त्म हुआ. फिल्म का निर्देशन रंजीत तिवारी ने किया है.
बेलबॉटम की 80 के दशक में हाइजैकर्स के खिलाफ चलाए गए देश के कथित कवर्ट ऑपरेशन पर आधारित है. इसे सच्ची घटनाओं से प्रेरित बताया जा रहा है. फिल्म में अक्षय वाणी कपूर के अलावा लारा दत्ता, हमा कुरैशी दमदार सपोर्टिंग कास्ट की भूमिका में नजर आने वाले हैं. लारा दत्ता ने इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है. उनके लुक के एखूब सराहना भी की जा रही है.
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.