पिछले एक दशक से बॉलीवुड में सबसे भरोसेमंद एक्टर साबित हो रहे अक्षय कुमार की बेलबॉटम रिलीज के लिए तैयार है. बेलबॉटम स्पाई थ्रिलर फिल्म है. थ्रिलर फिल्मों में अक्षय के काम का कोई जवाब नहीं. जिन लोगों ने एक्टर की बेबी, स्पेशल 26, एयर लिफ्ट जैसी फ़िल्में देखी हैं उन्हें मालूम होगा कि थ्रिल में अक्षय के मौजूद होने के मायने क्या हैं. अब तक बेलबॉटम के जितने लुक सामने आए हैं वो एक्टर के थ्रिल किरदारों की याद दिलाते हैं. जासूसी और रोमांचक फिल्मों के शौक़ीन दर्शकों का मजा बढ़ने वाला है.
ख़ास बात यह है कि अक्षय की बेलबॉटम थियेटर में भी रिलीज हो रही है. फिल्म को इसी महीने 19 अगस्त को रिलीज किया जाएगा. हालांकि फिल्म दुनियाभर में उन्हीं जगहों पर देखी जा सकती है जहां महामारी की वजह से सिनेमाघरों पर पाबंदी नहीं है. दिल्ली में तो लंबे समय बाद बेलबॉटम के लिए सिनेमाघर खुल रहे हैं. लेकिन मुंबई में सरकार ने सिनेमाघरों को अभी बंद रखने का फैसला किया है. अभी भी देश के कई हिस्सों में आंशिक या पूर्णतया लॉकडाउन है.
फिल्म की कहानी 80 के दशक की है. दरअसल, एक रेस्क्यू ऑपरेशन पर ही फिल्म आधारित है जिसमें खिलाड़ी कुमार रॉ एजेंट की भूमिका में हैं. फिल्म के लुक पोस्टर और टीजर में कहानी का थोड़ा बहुत क्लू मिल चुका है. रिपोर्ट्स की मानें तो कहानी 80 के दशक में 212 यात्रियों से भरे जहाज को हाइजैक कर लिए जाने और बाद में सभी यात्रियों को बचाने के लिए चलाया गया ऑपरेशन है. बेहतरीन बताई जा रही बेलबॉटम की कहानी को असीम अरोड़ा और परवेज शेख ने मिलकर लिखा है. बेबी और एयरलिफ्ट में थ्रिल के बीच अक्षय की लाजवाब एक्टिंग देखकर रौंगटे खड़े हो गए थे. बेलबॉटम से भी दर्शकों को कुछ वैसा ही फील आने वाला है. थ्री डी में भी इसे देखा जा सकता है.