'एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' को लेकर फिल्म के जानकारों ने जो भी उम्मीदें जताई थी, वो सच हो रही है. फिल्म आलोचक तरण आदर्श की मानें तो पहले ही दिन इस फिल्म ने 21.3 करोड़ की कमाई की, जो सलमान खान की सुल्तान (36.5 करोड़) के बाद इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. धोनी की जीवनी पर बनी इस फिल्म को दुनिया के 60 देशों में 4500 स्क्रीन पर रिलीज़ किया गया है.
इस बात में कोई भी संदेह नहीं कि धोनी की फैन फॉलोविंग भारत में ही नहीं बल्कि क्रिकेट खेलने वाले सभी देशों में मौजूद है. सारी दुनिया ने मंत्रमुग्ध होकर धोनी को क्रिकेट के मैदान पर चौके-छक्के लगाते देखा है. अब धोनी की जीवनी पर जब फिल्म बनी तो ऐसा लग रहा है कि पूरा देश फिल्म देखने के लिए थिएटर पर टूट पड़ा है.
बहुत ही सामान्य सी कहानी है धोनी की, जिसकी दृढ इच्छा के सामने आई तमाम बाधाएं बौनी साबित हुईं और कैसे वो क्रिकेट की दुनिया का सबसे बड़ा खिलाडी बन जाता है. धोनी की फिल्म का ट्रेलर जैसे ही 11 अगस्त को रिलीज हुआ, महज़ 10 घंटे के भीतर ही उसे 25 लाख बार देखा गया था. तभी अंदाज़ा हो गया था कि ये एक बड़ी हिट साबित हो सकती है.
बड़े पर्दे पर भी हिट हुए धोनी |
धोनी वैसे कभी भी किसी शो में जाते नहीं हैं. शायद यही कारण भी रहा हो कि वे कपिल शर्मा के शो में भी नहीं गए. क्योंकि धोनी को भी मालूम है कि उनका स्थान इस देश में कहां है. धोनी ने 50 करोड़ रु. में अपनी कहानी बेची थी. कहीं न कहीं धोनी को भी पता था कि उनकी फिल्म ज़रुर चलेगी.
यह भी पढ़ें-