इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें फिल्मी सितारे व्हील चेयर पर बैठे नजर आ रहे हैं. वो हंस रहे हैं, पोज़ दे रहे हैं, गा रहे हैं, योगा कर रहे हैं, वर्कआउट भी व्हील चेयर पर ही बैठकर कर रहे हैं..
इनमें अनिल कपूर, उनकी पत्नी सुनीता कपूर, अमृता राव, रवीना टंडन, सोनाली बेंद्रे, शिल्पा शेट्टी, निखिल द्विवेदी, जावेद अख्तर, हुमा कुरैशी, सोनू सूद समेत बॉलीवुड के जाने-माने सेलेब्रिटी शामिल हैं. ऐसा नहीं कि वो सबके सब लाचार हैं, बल्कि वो तो अपनी दोस्त फराह खान के घर उनका हाल-चाल पूछने जा रहे हैं जिन्हें हाल ही में पांव में फ्रैक्चर हुआ है. जो भी उनके घर जाता, उसकी व्हीलचेयर पर बैठाकर तस्वीर ली जा रही है, ये देखने के लिए कि कौन सबसे बेहतर व्हीलचेयर लुक देता है.
बॉलीवुड वालों का मजाक है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. या फिर ये कहें कि अब चूंकि फराह खान रेस्ट कर रही हैं तो इसी तरह अपना मन बहला रही हैं, टाइम पास भी तो होना चाहिए.
फराह खान लिख रही हैं कि वो कास्टिंग काउच के लिए तैयार हैं-
व्हील चेयर एक सामान्य सा नाम है जिसके बारे में सब जानते हैं, लेकिन एक व्हील चेयर अपने अंदर क्या क्या छिपाती है ये शायद आप नहीं जानते. ये हैं- मायूसी, उदासी, लाचारी और दर्द. इन शब्दों के अर्थ के सही मायने वो शख्स ही बेहतर बता सकता है जिसके जीवन का एक अहम हिस्सा है ये व्हील चेयर. एक अक्षम इंसान की जिंदगी आसान करतीं ये व्हील चेयर असल में उनके जीवन का सबसे बड़ा बोझ भी होती हैं. हम और आप चाहकर भी उस तकलीफ को कभी समझ नहीं पाएंगे जो एक व्हील चेयर पर बैठा शख्स झेलता है.
लेकिन बॉलीवुड में शायद हर चीज मजाक है. इन लोगों के लिए एक्टिंग करके पर्दे पर इमोशन्स लाना बेहद आसान है. लेकिन असल जिंदगी के इमोशन्स महसूस करने के लिए ये लोग अब भी नासमझ ही दिखाई देते हैं. जो व्हील चेयर किसी...
इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें फिल्मी सितारे व्हील चेयर पर बैठे नजर आ रहे हैं. वो हंस रहे हैं, पोज़ दे रहे हैं, गा रहे हैं, योगा कर रहे हैं, वर्कआउट भी व्हील चेयर पर ही बैठकर कर रहे हैं..
इनमें अनिल कपूर, उनकी पत्नी सुनीता कपूर, अमृता राव, रवीना टंडन, सोनाली बेंद्रे, शिल्पा शेट्टी, निखिल द्विवेदी, जावेद अख्तर, हुमा कुरैशी, सोनू सूद समेत बॉलीवुड के जाने-माने सेलेब्रिटी शामिल हैं. ऐसा नहीं कि वो सबके सब लाचार हैं, बल्कि वो तो अपनी दोस्त फराह खान के घर उनका हाल-चाल पूछने जा रहे हैं जिन्हें हाल ही में पांव में फ्रैक्चर हुआ है. जो भी उनके घर जाता, उसकी व्हीलचेयर पर बैठाकर तस्वीर ली जा रही है, ये देखने के लिए कि कौन सबसे बेहतर व्हीलचेयर लुक देता है.
बॉलीवुड वालों का मजाक है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. या फिर ये कहें कि अब चूंकि फराह खान रेस्ट कर रही हैं तो इसी तरह अपना मन बहला रही हैं, टाइम पास भी तो होना चाहिए.
फराह खान लिख रही हैं कि वो कास्टिंग काउच के लिए तैयार हैं-
व्हील चेयर एक सामान्य सा नाम है जिसके बारे में सब जानते हैं, लेकिन एक व्हील चेयर अपने अंदर क्या क्या छिपाती है ये शायद आप नहीं जानते. ये हैं- मायूसी, उदासी, लाचारी और दर्द. इन शब्दों के अर्थ के सही मायने वो शख्स ही बेहतर बता सकता है जिसके जीवन का एक अहम हिस्सा है ये व्हील चेयर. एक अक्षम इंसान की जिंदगी आसान करतीं ये व्हील चेयर असल में उनके जीवन का सबसे बड़ा बोझ भी होती हैं. हम और आप चाहकर भी उस तकलीफ को कभी समझ नहीं पाएंगे जो एक व्हील चेयर पर बैठा शख्स झेलता है.
लेकिन बॉलीवुड में शायद हर चीज मजाक है. इन लोगों के लिए एक्टिंग करके पर्दे पर इमोशन्स लाना बेहद आसान है. लेकिन असल जिंदगी के इमोशन्स महसूस करने के लिए ये लोग अब भी नासमझ ही दिखाई देते हैं. जो व्हील चेयर किसी मजबूर के पैर हैं उसका ये महज उपहास है, जिसके मजे सिर्फ एक्टिंग करने वाले ही उठा सकते हैं.
बॉलीवुड में किसी का मजाक उड़ाने वाले जितने भी मामले हुए हैं उनमें फराह खान का नाम कॉमन है. फराह खान, हंसी ठिठोली अच्छी होती है, और अपनी चोट को लेकर आप इतनी लाइट मोड में हैं ये भी तारीफ के काबिल है, लेकिन अपका व्हील चेयर को भी 'प्रॉप' की तरह इस्तेमाल करना शायद किसी भी मजबूर शख्स को ठेस पहुंचा सकता है. काश थोड़ा सा संवेदनशील होता बॉलीवुड़ !
ये भी पढें-
सोनम कपूर के सरनेम बदलते ही फैमिनिस्ट बुरा मान गए
Race-3 के साथ सलमान खान इस ईद नाउम्मीद तो नहीं करेंगे ?
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.