बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनियां की उम्र बहुत ही छोटी होती है. यहां हर कोई चमकते सितारे को सलाम करता है. कितने ही बड़े एक्टर हों या एक्ट्रेस सभी का एक निश्चित समय होता है. आंखों में स्टार बनने का सपना लिए जब युवा मुंबई नगरी में आते हैं तो उन्हें पता भी नहीं होता कि अंदर की दुनियां इनके सपने से कितनी जुदा है. किसी को मंजिल मिलती तो किसी को मायूसी. किसी को कामयाबी रास आती है तो किसी को घुटन होती है.
इसलिए तो कई सितारे ऐसे होते हैं जो कई साल अभिनय करने के बाद शांति की तलाश में गुमनाम जिंदगी जीना पसंद करते हैं. वहीं कई सेलिब्रिटी ऐसे होते हैं जो बॉलीवुड में कामयाब होने का बाद भी अपने रिटायरमेंट के दिनों को शांति से बिताना चाहते हैं. आज कुछ ऐसे सितारों के नाम बता रहे हैं जो चकाचौंध की दुनियां से दूर खेती कर रहे हैं.
5- कोरोड़ों दिलों पर राज करने वाले धर्मेन्द्र पाजी भी खेती करते हैं. वे कई सालों से फिल्मी दुनियां से दूर हैं. लोनावला में उनका शानदार फार्महाउस है जहां पर वे भीड़ से दूर सुकून भरी जिंदगी जीते हैं. धर्मेन्द्र अपने फार्महाउस पर अलग-अलग तरह के फल और सब्जियां उगाते हैं. वे खेती करने के साथ पाले हुए जानवरों की देखभाल भी खुद करते हैं.
इन एक्टर-एक्ट्रेस ने बता दिया कि मन की शांति कितनी जरूरी है. हम पूरी उम्र पैसों और शोहरत के पीछे इतना भागते हैं कि जिंदगी को जीना ही भूल जाते हैं. मन की शांति के लिए अब हम इनकी तरह फॉर्महाउस तो नहीं खरीद सकते, लेकिन कुछ समय प्रकृति के साथ तो बिता ही सकते हैं. हर वक्त काम, दबाव और कल की चिंता में कहीं आप जीना तो नहीं भूल गए…
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.