ये तो सब जानते हैं कि 'एक था टाइगर' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी सफल फिल्में करने के बाद निर्देशक कबीर खान के साथ सलमान खान अगली फिल्म 'ट्यूबलाइट' में दिखाई देंगे. लोग कयास लगा रहे थे कि बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस जैसे कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण या फिर प्रियंका चोपड़ा में से कोई एक 'ट्यूबलाइट' की हीरोइन बनेगी. लेकिन नहीं, जो एक्ट्रेस 'ट्यूबलाइट' में सलमान खान के साथ नजर आने वाली हैं वो बॉलीवुड से हैं ही नहीं, वो चीन से हैं. जी हां, 'ट्यूबलाइट' में सलमान खान के साथ रोमांस करती नजर आएंगी चीनी अदाकारा जू जू.
जू जू और सलमान खान की प्रेम कहानी है 'ट्यूबलाइट' |
बताया जा रहा है कि फिल्म 'ट्यूबलाइट' 2017 में ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी. कबीर खान 200 लोगों के क्रू के साथ इस फिल्म की शूटिंग लद्दाख में शुरू कर चुके हैं, और अब जूजू भी शूटिंग के लिए लद्दाख पहुंच चुकी हैं.
सिंगर और एक्ट्रेस हैं जू जू |
कौन हैं जू जू
जू जू चीनी फिल्मों की एक्ट्रेस और सिंगर हैं. बीजिंग से इलैक्ट्रॉनिक्स और इन्फॉरमेशन इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन करने के बाद जू जू ने गाने की एक प्रतियोगिता जीती, उस वक्त एमटीवी की निगाह उनपर पड़ी और वो वीजे बन गईं. वो संगीत के कई कार्यक्रम होस्ट कर चुकी हैं. 2007 में जू जू को एमबॉक्स ने साइन किया और...
ये तो सब जानते हैं कि 'एक था टाइगर' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी सफल फिल्में करने के बाद निर्देशक कबीर खान के साथ सलमान खान अगली फिल्म 'ट्यूबलाइट' में दिखाई देंगे. लोग कयास लगा रहे थे कि बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस जैसे कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण या फिर प्रियंका चोपड़ा में से कोई एक 'ट्यूबलाइट' की हीरोइन बनेगी. लेकिन नहीं, जो एक्ट्रेस 'ट्यूबलाइट' में सलमान खान के साथ नजर आने वाली हैं वो बॉलीवुड से हैं ही नहीं, वो चीन से हैं. जी हां, 'ट्यूबलाइट' में सलमान खान के साथ रोमांस करती नजर आएंगी चीनी अदाकारा जू जू.
जू जू और सलमान खान की प्रेम कहानी है 'ट्यूबलाइट' |
बताया जा रहा है कि फिल्म 'ट्यूबलाइट' 2017 में ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी. कबीर खान 200 लोगों के क्रू के साथ इस फिल्म की शूटिंग लद्दाख में शुरू कर चुके हैं, और अब जूजू भी शूटिंग के लिए लद्दाख पहुंच चुकी हैं.
सिंगर और एक्ट्रेस हैं जू जू |
कौन हैं जू जू
जू जू चीनी फिल्मों की एक्ट्रेस और सिंगर हैं. बीजिंग से इलैक्ट्रॉनिक्स और इन्फॉरमेशन इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन करने के बाद जू जू ने गाने की एक प्रतियोगिता जीती, उस वक्त एमटीवी की निगाह उनपर पड़ी और वो वीजे बन गईं. वो संगीत के कई कार्यक्रम होस्ट कर चुकी हैं. 2007 में जू जू को एमबॉक्स ने साइन किया और 2009 में उनके गानों का पहला एल्बम रिलीज किया गया.
जू जू अब तक 'व्हाट वूमेन वांट', 'शंघाई कॉलिंग', 'द मैन विद द आइरन फिस्ट्स' और 'क्लाउड एटलस' में काम कर चुकी हैं. इस वक्त वो अमेरिकी शो 'मार्कोपोलो' में दिखाई दे रही हैं.
टेलेंटेड हैं जू जू |
बॉलीवुड फिल्म के लिए जूजू हिंदी भी सीख रही हैं. इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर भी की हैं.
आखिर जू जू को ही क्यों चुना गया
फिल्म 'ट्यूबलाइट' के लिए कबीर खान का चीनी हीरोइन को चुनना बहुत ही सोच समझकर लिया गया फैसला है. असल में फिल्म 'ट्यूबलाइट' 1962 की इंडो-चाइना वार पर बन रही है. ये एक भारतीय लड़के और चीनी लड़की की लव स्टोरी है. तो कबीर खान ने चीनी लोगों से मिलता जुलता चेहरा खोजने के बजाए चीनी हीरोइन को ही लेना ज्यादा मुनासिब समझा. क्योंकि कैरेक्टर का चुनाव सही हो तो फिल्म रिएलिटी के ज्यादा करीब लगती है. और इस रोल के लिए जू जू से बेहतर कोई बॉलीवुड हीरोइन नहीं हो सकती थी.
फिल्म की जरूरत के अनुरूप है जू जू का चयन |
जू जू का गाना सुनना चाहते हैं तो देखिए ये वीडियो-
ये भी पढ़ें- जानिए हमारे बॉलीवुड सितारों के साथ हॉलीवुड में क्या होता है..
एक और खास बात- कबीर खान और सलमान खान की जोड़ी अब तक हिट रही है. एक था टाइगर हो या बजरंगी भाई जान दोनों फिल्मों में कबीर खान ने सलमान खान को बहुत ही दमदार रोल दिए थे. लेकिन इस फिल्म में सलमान खान अब तक का सबसे अलग किरदार निभाने जा रहे हैं. वो रोल जो उन्होंने अपने पूरे करियर में कभी नहीं किया. सलमान खान 'ट्यूबलाइट' में मानसिक विकलांग का किरदार निभा रहे हैं, एक ऐसा व्यक्ति जिसकी विशेष जरूरतें होती हैं.
कबीर खान और सलमान खान की जोड़ी अब तक हिट साबित हुई है |
तो सलमान खान की इस फिल्म में इतना कुछ नया है कि फिल्म को सिर्फ सलमान के फैन को ही नहीं बल्कि हर कोई देखना चाहेगा. फिलहाल बॉलीवुड में पहली बार कोई चीनी हीरोइन एंट्री ले रही है. बॉलीवुड ने तो अपना लिया पर देखना ये है कि भारतीय दर्शक जू जू को कितना प्यार देते हैं.
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.